इस मसाले की खेती कर मात्र 85 दिन में बने करोड़पति, जानिए कैसे 

जीरा फ़ार्मिंग बिजनेस 

अगर आपके पास खेती करने लायक जमीन है तो आप आसानी से जीरा फार्मिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

जीरा एक मसाला होता है जिसकी डिमांड देश और विदेशों में भी होती है।

इस बिजनेस की खास बात यह है कि आपका माल हाथों हाथ बिक जाता है और आपको हमेशा अच्छा दाम ही प्राप्त होता है।

जीरे की खेती करने में लगभग ₹30000 से लेकर के ₹32000 के आसपास में टोटल खर्च आता है

हालांकि अगर आप अधिक खेत में इस बिजनेस को करते हैं तो आपको अधिक इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

जीरे का भाव अभी 300 रुपए किलो है यानी आप प्रति हेक्टेयर आसानी से 120000 रुपए कमा सकते हैं।

जीरा फार्मिंग बिजनेस में जितना फायदा है उतना ही इसमें जोखिम भी है। क्योंकि इस फसल में कीड़े मकोड़े ज्यादा लगते है।

इस खेती की अधिक जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

हमारा  टेलीग्राम चैनल यहां  से जॉइन करें 

Share

Arrow Right
Arrow