White Frame Corner

किसानों के लिए बिजनेस

खाद का कारोबार

इसके लिए दुकानदार को सरकार से लाइसेंस लेना पड़ता है. इसके बाद ही वह किसानों को बीज, खाद और कृषि संबंधी सामान बेच सकता है.

आटा चक्की  का बिज़नेस

आप खेती करने के साथ आटा चक्की खोल सकते है। आटा चक्की का बिज़नेस काफी लाभकारी है. इसमें मंदी आने की कोई चांसेस नहीं है, क्योकि इसकी आवश्यकता लोगों को हमेशा रहती है.

मिट्टी परीक्षण केंद्र

आप इसे साइड बिज़नेस के तौर पर शुरु करें ताकि आपकी खेती से होने वाली कमाई तो होती रहेगी ही साथ में इससे भी पैसे आते रहेंगे.

कृषि उपकरण किरायें पर देने का व्यवसाय

आप भिन्न तरह के उपकरण एवं मशीनरी खरीद के उसे किराए पे दे सकते है इसे मुनाफ़ा बहुत  अधिक होगा |

डेयरी फार्मिंग

आप कुछ गायों को खरीद कर डेयरी फार्म शुरू करते हैं. तो इसमें आपको कुछ निवेश करना होगा, लेकिन इससे अतिरिक्त कमाई हो सकती हैं.