गाँव में चलने वाले बिजनेस आइडिया 2021

किराने की दुकान

गांव के युवा किराने की दुकान केवल 10-20 हजार रूपये की लागत में शुरू करने 5000 प्रतिमाह कमा सकते हैं.

Arrow

पानी पूरी का  व्यवसाय

इस व्यवसाय को करने में केवल 5000 रूपये की लागत आएगी और हर दिन 2000 रूपये तक की कमाई होगी.

Arrow

नाई की दुकान

नाई का काम या दुकान को आप कही पर भी 5000 हजार रूपये में शुरू करके बेहतरीन कमाई का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

Arrow

गन्ने का रस बेचने का व्यवसाय

गर्मियों के दिनों में बाजार वाले क्षेत्र में ये व्यवसाय आपको हर दिन 2-3 हजार रूपये तक की कमाई करने का मौका देगा.

Arrow

नारियल पानी का व्यवसाय

गर्मियों के दिनों में ये बिज़नेस आपको काफी मुनाफा देगा, खास बात ये हैं कि इसमें लागत भी बहुत कम आती है.

Arrow

राशन की दुकान 

गांव के युवा गांव में रहकर अनाज की खरीद एवं बिक्री का कार्य करके हजारों रूपये की कमाई कर सकते हैं.

Arrow

फोटोकॉपी का व्यवसाय 

लगभग 20-25 हजार रूपये में गांव के युवा फोटोकॉपी मशीन लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Arrow

कॉस्मेटिक की  दुकान

गांव में कॉस्मेटिक आइटम की दुकान शुरू करने में लागत 5000 लगती है और मुनाफा 7000 रूपये तक का होता है.

Arrow

इन बिजनेस आइडिया की पुरी जानकारी जानने के लिए क्लिक करे