अपना व्यवसाय आरंभ करने का सपना हर व्यक्ति का होता है ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा सवाल निवेश और पूंजी का आता है. लेकिन कुछ व्यवस्था ऐसे भी होते हैं जिनमें थोड़ा सा निवेश और थोड़ी सी मेहनत लगा कर बहुत अच्छी सफलता हासिल की जा सकती है. आधार कार्ड के बारे में तो आप जानते ही होंगे जो आज की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जरूरत बन चुकी है और एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी. आधार कार्ड से जुड़ी सभी क्रियाओं को करने के लिए आधार कार्ड केंद्र खोले जाते हैं जिसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप भी अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं आखिरकार आधार केंद्र कैसे खोला जाता है और उस की फ्रेंचाइजी कैसे ली जाती है.
Table of Contents
कैसे मिलता है आधार केंद्र के लिए लाइसेंस
आधार केंद्र के लिए लाइसेंस प्राप्त करने से पहले आपको एक परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है. यह ऐसी परीक्षा होती है जो यूआईडीएआई द्वारा ही जारी की जाती है. यह एग्जाम इसलिए पास करना अनिवार्य है क्योंकि इसको उत्तीर्ण करने के बाद यूआईडीएआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाता है. आधार केंद्र के लिए एग्जाम देने के बाद आपको अपना आधार कार्ड एनरोलमेंट और बायोमेट्रिक का सत्यापन कराना भी अनिवार्य होता है उसके बाद ही आपको फ्रेंचाइजी प्राप्त होती है. आप चाहे तो उस फ्रेंचाइजी को केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त सेंटर में भी परिवर्तित कर सकते हैं जिसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज कराना होता है.
फोटो एडिटिंग करने वाले लोग कमा रहे हैं 20 से 40 हजार रूपये महिना.
आधार कार्ड सेंटर में कौन से जरूरी काम होते हैं
- नए आधार कार्ड बनवाने के लिए भी आधार कार्ड सेंटर की आवश्यकता होती है.
- यदि किसी व्यक्ति के आधार कार्ड में उसका नाम घर का पता फोन नंबर अथवा कोई भी निजी जानकारी गलत दर्ज हो जाती है, तो उसे ठीक कराने के लिए भी आधार कार्ड सेंटर की आवश्यकता होती है.
- आधार कार्ड पर लगाई गई फोटो को साफ करना अथवा बदलवाना
- आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट कराना
- किसी भी आधार कार्ड से ईमेल आईडी को लिंक करना
आधार केंद्र के लिए लाइसेंस अप्लाई प्रक्रिया
आधार कार्ड सेंटर को प्रारंभ करने के लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं. लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आवेदन कर्ता को एग्जाम देना होता है यदि वे एग्जाम में पास हो जाते हैं तभी उन्हें आधार कार्ड का लाइसेंस प्राप्त होता है. इस पूरी प्रक्रिया के लिए निम्न स्टेप्स के माध्यम से फॉलो करते जायें
- जो व्यक्ति आधार कार्ड सेंटर के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले एनएसआईटी की वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट के लिंक पर जाते ही आपको सबसे पहला क्रिएट न्यू यूजर का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- तत्पश्चात आपके सामने एक एक्सएमएल फाइल खुल जाएगी जिसमें आपको शेयर कोड एंटर करने के लिए कहा जाएगा.
- आप चाहे तो एक्सएमएल फाइल और शेयर कोड के विकल्प को पूरा करने के लिए अपनी आधार की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी अपना ऑफलाइन ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म प्रस्तुत हो जाएगा जिसमें आपको अपनी स्वयं की सभी निजी जानकारी भरनी होगी.
- जैसे ही आप फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सबमिट कर देंगे तुरंत आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाता है.
- उस आईडी पासवर्ड के उपयोग करके आधार टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन के पोर्टल पर जाकर आसानी से लॉगिन किया जा सकता है.
- लोगिन करने के लिए अपने सभी डिटेल भरकर आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे और उसके बाद आपके सामने एक और फॉर्म प्रस्तुत होगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से भरना अनिवार्य है.
- जब आप अपनी पूरी जानकारी भर लेंगे तब आपकी एक फोटो और अपने हस्ताक्षर भी आपको वहां पर अपलोड करने होंगे.
- फॉर्म भरने के बाद और जानकारी दर्ज कराने के बाद आप प्रीव्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपने जो भी जानकारी भरी है वह सही है या नहीं.
- उसके तुरंत बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक मार्क लगा कर प्रोसीड टू सबमिट फॉर्म पर क्लिक कर सकते हैं.
उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करने के लिए ये प्रक्रिया अपनाएं.
राशि का भुगतान कैसे करें
- इस प्रक्रिया के दौरान आपको कुछ राशि का भुगतान भी करना होता है जिसके लिए आप उसी वेबसाइट की मैन्यू में जाकर पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
- वहां पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट नंबर पूछा जाएगा जिसे आप सेलेक्ट करेंगे और अपनी पेमेंट कर सकते हैं.
- पेमेंट होने के बाद ‘प्लीज कलेक्ट हेयर टू जनरेट रिसिप्ट’ के ऑप्शन पर आप क्लिक करके अपनी पेमेंट की रसीद को डाउनलोड या प्रिंट करवा सकते हैं.
एग्जाम के लिए सेंटर बुक करने की प्रक्रिया
- अपना आवेदन जमा कराने के बाद आपको अपने एग्जाम सेंटर के चुनाव के लिए भी प्रक्रिया का पालन करना होता है.
- आधार केंद्र के लिए आवेदन पत्र जमा कराने के 24 से 36 घंटे बाद आपको फिर से लॉग इन करना होगा और बुक सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना.
- जैसे ही आप बुक सेंटर के विकल्प को क्लिक करते हैं आपके सामने आपके नजदीकी सेंटर आ जाएंगे, जिनमें से आपके नजदीक जो हो उसको आप चुन सकते हैं और अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं.
- नजदीकी सेंटर के साथ-साथ आप एग्जाम की तिथि और समय भी स्वयं ही निर्धारित कर सकते हैं.
- कुछ समय पश्चात आपके पास एडमिट कार्ड आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेज दिया जाता है, जिसको आप डाउनलोड करके या प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं.
सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र खोलकर कर सकते हैं बेहतर कमाई, ऐसे करें आवेदन.
सेंटर बुक करने के बाद आप जैसे ही आधार केंद्र के लिए एग्जाम देने जाते हैं यदि आप उस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं तो आपको आधार सेंटर खोलने की अनुमति भी सरकार की तरफ से मिल जाती है. जिसे खोल कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
अन्य पढ़ें –