गेम कैफे बिजनेस शुरू करें, निवेश, लाभ, लाइसेंस, जोखिम, मार्केटिंग (Game Cafe Business Plan in Hindi) (Marketing, License, Risk, Investment, Profit)
Game Cafe Business: फिलहाल लगभग सभी लोगों के हाथों में स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है, इसीलिए लोग स्मार्टफोन में ही कई प्रकार की गेम्स खेल लेते हैं, परंतु मुझे याद है, हम छोटे थे यानी कि आज से लगभग 10-12 साल पहले, तब सभी के पास स्मार्टफोन मौजूद नहीं होता था| ऐसी स्तिथि में जब कभी हमारा गेम खेलने का मन होता था, तब हम साइबर कैफे की ओर अपना रुख करते थे| साइबर कैफे में हम ₹10 में 1 घंटे या ₹20 में 1 घंटे तक की अपनी मनपसंद गेम्स खेलते थे| जब हम छोटे थे, तो हमें सिर्फ गेम खेलने से मतलब होता था, परंतु वास्तव में आप अब दूसरे लोगों को Games खिला करके पैसे भी कमा सकते हैं| अगर आप जानना चाहते हैं कैसे? तो आज के इस आर्टिकल को बिल्कुल भी अधूरा ना पढे| इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि आप अपना khud ka game Café business Kaise start कर सकते हैं, साथ ही game Café business start karne ke liye kya karna padega.
Table of Contents
गेम कैफे बिजनेस (Game Cafe Business ) क्या है
गेम कैफे बिजनेस एक ऐसा gaming business है, जिसमें हमें किसी खास लोकेशन पर एक दुकान के अंदर 8-10 कंप्यूटर का सेट अप करना होता है और फिर बाहर हमें Game parlour या फिर game Café का बोर्ड लगाना होता है| इसके बाद बच्चे और यंगस्टर आपके गेम कैफे पर आकर अपने पसंद की गेम कंप्यूटर के ऊपर खेलते हैं| गेम खेलने के बदले में आप लोगों से हर घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज करते हैं| इस प्रकार आपकी कमाई भी होती है और लोगों का entertainment भी होता है|
Game Café business पूरी तरह से गेमिंग से जुड़ा हुआ है, जो कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है| गेम कैफे बिजनेस को आप अपने cyber parlour या फिर cyber café में भी खोल सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसका सेटअप बिल्कुल अलग ही कर सकते हैं| गेम कैफे बिजनेस को हम Game parlour, gaming zone, gaming Arena, gaming Café के नाम से भी जानते हैं|
गेम कैफे बिजनेस कैसे स्टार्ट करें
Game Café business start करने के लिए आपके पास आपको मुख्य तौर पर जिस चीज की आवश्यकता होती है वह है fund यानी कि पैसा| पैसे का प्रबंध हो जाने के बाद आपको गेम कैफे स्टार्ट करने के लिए अन्य कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जो हम आपको आगे बता रहे हैं|
गेम कैफे बिजनेस लाइसेंस (License)
गेमिंग कैफे की दुकान चलाने वाले इच्छुक व्यक्तियों को licence के लिए licensing unit को अप्लाई करना होगा| गेमिंग कैफे का लाइसेंस public entertainment (सिनेमा के अलावा) और पब्लिक एंटरटेनमेंट के प्रदर्शन संशोधन 1991 के लिए Licensing और कंट्रोल स्थानों के नियमों के तहत प्रदान किया जाता है|
गेम कैफे को चालू करने के लिए आपको एनओसी, गेम पार्लर की चारों तरफ से खींची गई फोटो, Competant Comiitee के द्वारा Approved साइट प्लान, प्रूफ आफ ओनरशिप, पासपोर्ट साइज फोटो, रहने का एड्रेस, ₹10 के एफिडेविट स्टैंप पेपर की आवश्यकता पड़ेगी|
गेम कैफे बिजनेस लोकेशन (Location)
गेमिंग कैफे आप ऐसी जगह पर स्टार्ट कर सकते हैं, जहां पर अमीर घर के बच्चे रहते हो, क्योंकि अमीर घर के बच्चों को एंटरटेनमेंट प्राप्त करना बहुत ज्यादा पसंद होता है| ऐसे में वह निश्चित तौर पर आपके गेमिंग कैफे पर आएंगे और उनके लिए 1 घंटे के ₹100 तक देना भी कोई मुश्किल बात नहीं है।
वही आप ऐसी जगह पर भी गेमिंग कैफे खोल सकते हैं, जहां पर या तो student रहते हो या फिर hostel हो या जहां पर मिडल क्लास फैमिली के लोग रहते हो, क्योंकि इन सभी को भी video game खेलना पसंद होता है| कुल मिलाकर आपका गेमिंग कैफे भीड़ भाड़ वाली जगह पर होना चाहिए, ताकि आपकी अच्छी कमाई हो|
गेम कैफे बिजनेस स्टाफ (Staff)
Gaming centre में स्टाफ की संख्या इस बात पर आधारित होती है कि आखिर आपका गेमिंग सेंटर है कितना बड़ा| अगर आपके गेमिंग सेंटर में 10 कंप्यूटर हैं, तो आपको अपने अलावा 2 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी, साथ ही आपको गेमिंग इक्विपमेंट या फिर गेमिंग कंप्यूटर में आने वाली खराबीयों को इमरजेंसी में ठीक करने के लिए किसी technician से भी संपर्क करना होगा|
अगर आपके गेमिंग सेंटर में 20 कंप्यूटर हैं तो आपको टोटल 4 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी| इसी प्रकार जितने ज्यादा आपके गेमिंग सेंटर में कंप्यूटर होंगे, आपको हर 10 कंप्यूटर बढने पर 2 लोगों की आवश्यकता पड़ेगी|
गेम कैफे बिजनेस निवेश (Investment)
10 कंप्यूटरों वाले गेमिंग कैफे को स्टार्ट करने के लिए आपको लगभग ₹2,00,000 का investment करना होगा| अगर आप इससे बड़ा या छोटा गेमिंग सेंटर चालू करना चाहते हैं, तो आपका इन्वेस्टमेंट कम या ज्यादा हो सकता है| आपका इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करता है कि, आप अपने गेमिंग सेंटर में सभी नए सामान डालना चाहते हैं या आप कुछ सेकेंड हैंड सामान का भी इस्तेमाल करना चाहते हैं| इसके अनुसार भी इन्वेस्टमेंट की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है|
गेम कैफे बिजनेस लाभ (Profit)
Gaming Centre Me profit इस बात पर आधारित होगा कि, आपका गेमिंग कैफे कितना बड़ा है अथवा आपके गेमिंग कैफे में गेम्स खेलने के लिए कितने PlayStation या फिर कंप्यूटर मौजूद है। मान लीजिए अगर आप एक व्यक्ति से 1 घंटे गेम खेलने के लिए ₹20 चार्ज करते हैं, तो इस प्रकार अगर आपके गेम पार्लर में 10 कंप्यूटर है तो आपको 1 घंटे में दसों कंप्यूटर पर गेम खेलने वाले लोगों से ₹200 की कमाई होगी| इस प्रकार जितने ज्यादा प्लेस्टेशन या कंप्यूटर आपके गेमिंग सेंटर में होंगे, आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी| आप 1 घंटे का ₹20 से भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं| यह आपके ऊपर ही डिपेंड करता है| अतः इस बिज़नेस को करने से आपको बेहतरीन कमाई करने का मौका प्राप्त हो सकता है.
गेम कैफे में चार्जस
- आप अपने गेम कैफे में monthly subscription fees का सिस्टम कर सकते हैं, जैसे जिम के अंदर होता है|
- जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है, लेकिन वह लोग अच्छी LAN connection की वजह से यहां आते हैं, आप उन्हें अलग तरह से चार्ज कर सकते हैं|
- आप दैनिक तौर पर भी चार्ज कर सकते हैं, फॉर एग्जांपल 24 घंटे का ₹200
- आप घंटे के तौर पर चार्ज कर सकते हैं, जैसे 1 घंटे का ₹20 या ₹40 या ₹50
गेम कैफे बिज़नेस मार्केटिंग (Marketing)
Gaming Café ki marketing करना कोई बड़ी बात नहीं है, ना ही आपको इसकी मार्केटिंग पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, क्योंकि इसकी मार्केटिंग खुद आपके यहां गेम खेलने के लिए आने वाले लोग ही करेंगे| इसके अलावा आप अगर मार्केटिंग करना ही चाहते हैं, तो आप social media पर अपने gaming Café से संबंधित पोस्ट डाल सकते हैं, अखबारों में विज्ञापन दे सकते हैं, छोटे-छोटे बैनर बोर्ड लगाकर अपने गेमिंग कैफे के आसपास लगा सकते हैं, पोस्टर बनाकर दीवारों पर चिपका सकते हैं, व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों और अन्य लोगों को अपने gaming Café के बारे में बता सकते हैं| इसके अलावा आप गूगल मैप पर अपने गेमिंग कैफे को लिस्टेड कर सकते हैं|
गेम कैफे बिज़नेस जोखिम (Risk)
अगर गेमिंग कैफे में जोखिम की बात की जाए, तो इसमें जोखिम की संभावना बहुत ही कम होती है, क्योंकि आपका नुकसान आखिर होगा ही क्या| ज्यादा गेम्स खेलने पर आपके कुछ गेम के equipment ही कभी-कभी खराब होंगे, जिन्हें आप आसानी से repair करवा सकते हैं| इसमें आपको तभी नुकसान सहना पड़ सकता है, जब आपकी लोकेशन अच्छी ना हो या फिर आपके गेमिंग कैफे पर ग्राहक ना आए|
गेम कैफे बिज़नेस फ्यूचर डिमांड
पिछले साल ही हमारी भारत सरकार ने pakshi गेम को इंडिया में बैन कर दिया था, जिसके लगभग 7 से 8 महीने के बाद ही बैटलग्राउंड इंडिया नाम की एक धासु गेम हमारे इंडिया में लॉन्च हुई| बच्चों को वीडियो गेम खेलना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है| अगर आपके गेमिंग कैफे में अच्छी गेमिंग मशीनरी और हाई क्वालिटी के गेम खेलने वाले सामान है, तो आपका वीडियो सेंटर हमेशा लोगों से भरा रहेगा| विदेशों में गेमिंग कैफे धड़ल्ले से चलता है| हमारे इंडिया की अधिकतर आबादी यंगस्टर और बच्चों की है, तो इस बात से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि गेमिंग कैफे का फ्यूचर बढ़िया रहेगा|
FAQ
Q : गेमिंग कैफे खोलने में कितना निवेश लगेगा ?
Ans : यह निर्भर करता है कि आप अपना गेमिंग कैफे कितने बड़े या छोटे स्तर पर खोलना चाहते हैं|
Q : क्या गेमिंग कैफे खोलने के लिए लोकेशन मायने रखती है ?
Ans : जी हां बिल्कुल, सही लोकेशन होने पर आपका गेमिंग कैफे का बिजनेस अच्छे से चलेगा
Q : गेम पार्लर से कितना फायदा हो सकता है ?
Ans : यह भी इस बात पर निर्भर करता है कि, आपका गेम पार्लर कितना बड़ा या छोटा है और उसमें दैनिक तौर पर कितने लोग गेम खेलने के लिए आते हैं, साथ ही आप उनसे 1 घंटे के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं|
Q : क्या गेमिंग कैफे खोलने के लिए कोई परमिशन लेना आवश्यक है ?
Ans : जी हां, गेमिंग कैफे खोलने के लिए आपको कुछ permission लेनी होती है|
Q : मोबाइल गेम आने से क्या गेमिंग पार्लर के बिजनेस पर इफेक्ट पड़ा है ?
Ans : जी हां बिल्कुल पड़ा है, परंतु फिर भी लोग गेम पार्लर में गेम खेलना पसंद करते हैं|
अन्य पढ़ें –