2022 में घर बैठे महिलाओं, गृहणियों, मम्मियों के लिए बिज़नेस आइडियाज, पैसे कैसे कमायें, बिज़नेस कैसे करें, लघु उद्योग, रोजगार, काम, कम पढ़ी लिखी, अनपढ़, साइड बिज़नेस, वीकेंड बिज़नेस, गांव की महिलों के लिए, कम निवेश, वर्किंग लेडी के लिए [Home Based Business Ideas For Housewives in Hindi] (Women, Ladies, Without or Low Investment, Side Business, Weekend, Village Ladies, Working Ladies)
ऐसे कई सारे कार्य होते हैं जिन्हें कोई भी गृहिणी या फिर मां अपने घर से कर सकती हैं और अपने परिवार की फाइनेंसियल सहायता में योगदान दे सकती हैं. इन कार्य यानी व्यापार को करने के लिए बस उनको अपने रोजाना जिंदगी से थोड़ा सा टाइम और थोड़ी सी मेहनत करने की जरूरत होती है.
Table of Contents
घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज (Home Based Business Ideas for Women)
आज के समय में महिलाएं भले ही कम पढ़ी लिखी हो, पढ़ी लिखी हो, हाउसवाइव्स हो, वर्किंग लेडीज हो या फिर गांव की महिलाओं हो सभी बिज़नेस करने के लिए सक्षम हैं. अब बात आती हैं सभी महिलाएं किस तरह के बिज़नेस कर सकती हैं तो आज हम यहाँ इस लेख में आपको अलग अलग तरह की महिलाओं के लिए अलग – अलग के बिज़नेस आइडियाज लेकर आये हैं. इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा.
महिलाओं के लिए साइड बिज़नेस
घर बैठे महिलायें साइड बिज़नेस के तौर पर ये बिज़नेस कर सकती हैं –
ट्यूशन या कोचिंग का कार्य (Tuition Teacher)
अगर आपने अच्छी खासी पढ़ाई की हुई है और आपको पढ़ाने का शौक है तो आप अपने होम से ही बच्चों को ट्यूशन (TUITION) देने का व्यवसाय स्टार्ट कर सकती हैं. ट्यूशन पढ़ाने के कार्य को करने के लिए आपको अपनी रोजमर्रा जिंदगी से एक से दो घंटें का समय निकालना होगा. अपनी ट्यूशन क्लास को आप पहले कुछ छात्रों के साथ घर से ही शुरू कर सकते हैं और जैसी ही आपके पास आने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने लगे तो आप बड़े स्तर पर कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं. हमने आपको अपने पूर्व आर्टिकल में कोचिंग सेंटर खोलने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया है.
ट्यूशन या कोचिंग सेंटर में कुल खर्चा | कम से कम 5 हजार रुपए |
मुनाफा | 10 हजार रूपये प्रतिमाह |
म्यूजिक टीचर (Music Teacher)
जिन हाउसवाइफ को म्यूजिक का ज्ञान है, वो हाउसवाइफ बच्चों को म्यूजिक की शिक्षा देने की कोचिंग भी अपने घर से देना स्टार्ट कर सकती हैं. इसके अलावा अगर किसी को ड्राइंग (Drawing) कैसे बनाई जाती है इसका अच्छा खासा ज्ञान है, तो वो ड्राइंग सिखाने की क्लास भी बच्चों को दे सकती हैं. या फिर अगर किसी गृहिणी को किसी तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट का ज्ञान है तो भी अपने इस ज्ञान के जरिए पैसे कमा सकती है.
म्यूजिक क्लास कुल खर्चा | लगभग 5-10 हजार रूपये |
मुनाफा | 5 हजार रूपये प्रतिमाह |
अकाउंट कीपिंग (Account keeping)
अगर कोई गृहिणी कॉमर्स ग्रेजुएट है तो वो अपने घर से लेखांकन व्यवसाय यानी अकाउंट कीपिंग का कार्य शुरू कर सकती हैं. क्योंकि कई छोटी कंपनियों को ऐसे लोगों की तलाश रहती है जो कि उनकी कंपनी के अकाउंट कीपिंग से जुड़े कार्य जैसे कि उनके लिए बैलेंस शीट तैयार कर सके. इस तरह की होम बेस जॉब को पाने के लिए आपको बस अपने सीवी को जॉब देने से जुड़ी साइट पर अपलोड करना होगा.
अकाउंट कीपिंग व्यापार खर्चा | – |
मुनाफा | सैलरी के ऊपर निर्भर |
ऑनलाइन टिकट बुकिंग बिज़नेस (Ticket booking Business)
अगर आपको ऑनलाइन रेलवे, एयरप्लेन की टिक बुक करना और बिजली जैसे बिलों का भुगतान करना आता है, तो आप अपने घर से ही लोगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने और उनके बिलों के भुगतान करने के कार्य को शुरू कर सकती हैं. इस कार्य को स्टार्ट करने के लिए आपके पास बस इंटरनेट, कंप्यूटर और प्रिंटर होने चाहिए. ये काम आप साइड बिज़नेस के तौर पर शुरू करके पैसे कमा सकती हैं.
टिकट बुकिंग व्यापार में खर्चा | 15-25 हजार रुपए |
मुनाफा | 5-10 हजार रूपये प्रतिमाह |
ऑनलाइन सर्वेक्षण (Survey)
कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्हें उन लोगों की तलाश रहती है जो कि घर बैठे फोन पर या फिर ऑनलाइन उनकी कंपनी के लिए सर्वे कर सकें. इसलिए जो गृहिणियां घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी करने का सोच रही हैं वो सर्वे करने की जॉब कर सकती हैं. ये जॉब पाने के लिए बस उन्हें नौकरी डॉट कॉम जैसी साइट पर अपना बायोडाटा को साझा करना होगा.
ऑनलाइन सर्वेक्षण में निवेश | कुछ भी नहीं |
मुनाफा या सैलरी | सैलरी के ऊपर निर्भर |
ऑनलाइन कपड़े बेचने का व्यापार
आजकल ऐसी कई गृहिणी हैं जो ऑनलाइन के जरिए कपड़े बेचने का व्यापार करती हैं और अगर आप चाहें तो आप भी इस कार्य को कर सकती हैं. कपड़े बेचने या बुटीक का व्यापार करने के लिए आपको सोशल मीडिया साइट पर कपड़ों की फोटों डालनी होगी और जिन भी ग्राहकों को वो कपड़े चाहिए होंगे, उनको आपको ये कपड़े डिलिवर करने होंगे. कपड़ों के अलावा आप बैग, गहनों और इत्यादि चीजों को भी ऑनलाइन बेच सकते हैं. ऊपर बताए गए 30 व्यापार के अलावा आप चाहें तो योगा, इंग्लिश, डांस जैसी चीजों को सिखाने का भी कार्य स्टार्ट कर सकती हैं
ऑनलाइन कपड़े बेचने के बिज़नेस में निवेश | – |
मुनाफा | अस्थिर |
अनपढ़ या कम पढ़ी लिखी महिलायें बिज़नेस आइडियाज
खाने के डिब्बे का व्यापार या टिफिन सर्विस (Tiffin Services)
अगर आपको अच्छा भोजन बनाना आता है, तो आप खाने के डब्बे बेचने का व्यवसाय भी कर सकती हैं. खाने के डब्बे के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए किसी भी टाइप के प्रशिक्षण लेने की भी रिक्वायरमेंट नहीं होती है. बस आपके हाथों में स्वाद होना जरूरी है. आप अपने द्वारा बनाए गए भोजन को घर से दूर आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों और काम करने वाले लोगों को बेच सकती हैं.
खाने के डिब्बे का व्यापार या टिफिन सर्विस में खर्चा | लगभग 5 हजार रूपये |
मुनाफा | 10 हजार रूपये प्रतिमाह |
बेबी सिटिंग व्यवसाय (Baby Sitting Business)
आजकल ज्यादातर महिलाएं कामकाजी हैं जिन्हें अपने बच्चों के लिए नैनी यानी बेबी सिटर की जरुरत पड़ती है. इसलिए अगर आप चाहें तो अपने घर से ही बेबी सिटर का कार्य स्टार्ट कर सकते हैं और अपने एरिया के उन बच्चों की देखभाल कर सकते हैं जिनकी मां कामकाजी होती हैं. लेकिन याद रहे कि आपको इस कार्य के लिए रोज कम से कम 9 घंटें देने पड़ेंगे. साथ ही अपने घर में एक ऐसा स्थान भी बनाना होगा जहां पर आप बच्चों को खेलने कूदने का सुविधाएं उपलब्ध करवा सकें.
बेबी सिटिंग व्यवसाय में खर्चा | 2 से 4 हजार रूपये |
मुनाफा | 5 हजार रूपये प्रतिमाह |
मेहंदी लगाने का बिजनेस (Mehndi Business)
जिन गृहिणी को मेहंदी लगाना आता है वो अपने घर से ही मेहंदी लगाने का कार्य स्टार्ट कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं. हर मौसम में औरतों द्वारा मेहंदी लगाई जाती हैं लेकिन फेस्टिवल के मौसम में मेंहदी के बिजनेस की मांग भी काफी अधिक हो जाती है. मेहंदी लगाने के इस व्यापार को स्टार्ट करने में किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं आता है. हालांकि अपने घर से अगर आप मेहंदी लगाने का कार्य शुरू करती हैं तो आप अपने घर के बाहर अपने इस व्यवसाय से जुड़ा हुआ एक बोर्ड जरूर लगवा लें. ताकि लोगों को आपके मेहंदी के व्यवसाय के बारे में पता चल सके.
मेहंदी लगाने का व्यापार निवेश | 200 से 500 रूपये |
मुनाफा | 2 से 3 हजार रूपये |
गहने बनाने का व्यापार (Jewellery Business)
कोई भी अपने घर से आर्टिफीसियल गहने बनाकर उन्हें बेचने का व्यापार भी कर सकता है. बस उन्हें आर्टिफीसियल गहने कैसे बनाएं जाते हैं इसके बारे में जानकारी होना जरुरी है. अगर आपको आर्टिफीसियल गहने कैसे बनते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप गहनों को बनाने से जुड़ी ट्रेंनिंग कुछ समय के लिए ले सकती हैं और हैण्ड मेड ज्वेलरी का व्यापार शुरू कर सकती है. ट्रेनिंग लेकर आप जब अच्छे गहने बनाना सीख जाएं, तो आप इन गहनों को ऑनलाइन या फिर अपने एरिया में मौजूद किसी भी शॉप पर बेच सकती हैं.
गहने बनाने के व्यापार में निवेश | कम से कम 5 से 7 हजार रुपए |
मुनाफा | 40% |
महिला वीकेंड बिज़नेस आइडियाज
कुकिंग क्लास (Cooking Classes)
अगर आप अच्छा भोजन बनाना जानती हैं तो आप अपने घर से ही लोगों को कुकिंग सिखाने का कार्य भी शुरू कर सकते हैं और हफ्ते के दो दिन कुकिंग की क्लास देकर पैसे कमा सकती हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ बर्तनों और एक किचन की जरुरत पड़ेगी.
कुकिंग क्लास में निवेश | 20- 25 हजार तक |
मुनाफा | कम से कम 30 प्रतिशत |
कंप्यूटर रिपेयर कार्य (Computer Repair Services)
जिन महिलाओं को सॉफ्टवेयर की अच्छी खासी जानकारी है और जिन महिलाओँ ने टेक्निकल क्षेत्र से जुड़ी शिक्षा हासिल कर रखी है, वो चाहें तो अपने घर से ही कंप्यूटर रिपेयरिंग का कार्य स्टार्ट कर सकती हैं और चाहें तो इंटरनेट केफे भी अपने घर से शुरू कर सकती हैं.
कंप्यूटर रिपेयर कार्य में खर्चा | लगभग 5 हजार रूपये |
मुनाफा | अस्थिर |
यूट्यूब चैनल (Youtube Channel)
वेबसाइट की तरह ही आप अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर पैसे कमा सकती हैं. यूट्यूब चैनल को स्टार्ट करने के लिए आपको बस अपने एक अकाउंट यानी यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उस चैनल पर वीडियो अपलोड करनी होंगे. लेकिन आप यूट्यूब चैनल तभी स्टार्ट कर सकती हैं जब आपको एडिटिंग और स्क्रिप्टिंग आती हो.
यूट्यूब चैनल में निवेश | – |
मुनाफा | अस्थिर |
ट्रांसलेटिंग (Translating)
अगर आपको एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट यानी अनुवाद करना आता है तो आप अपने घर से ही ट्रांसलेट करने के व्यापार को भी स्टार्ट कर सकते हैं. ऐसी कई वेब साइट होती हैं जिन्हें ट्रांसलेटर की जरूरत होती हैं. साथ ही ऐसे कई लेखक भी होते हैं जिन्हें अपनी किताबों के अनुवाद करवाने के लिए ट्रांसलेटर चाहिए होता है. इसलिए इस व्यापार को स्टार्ट करने पर आपको ट्रांसलेटिंग से जुड़े कई कार्य आसानी से मिल जाते हैं.
ट्रांसलेटिंग में खर्चा | – |
मुनाफा | अस्थिर |
फ्रीलांसर राइटर (Freelancer Writer)
कई वेबसाइट को फ्रीलांसर राइटर की जरुरत पड़ती है इसलिए अगर आपको अच्छा लेख लिखना आता है तो आप फ्रीलांसर लेखक बन सकती हैं. फ्रीलांसर राइटर की जॉब पाने के लिए आपको बस अपना सीवी को ऑनलाइन पोस्ट करना होगा. जिसके बाद आपको उन कंपनियों का फोन आ जाएगा, जिन्हें फ्रीलांसर राइटर की जरूरत होगी. ऑनलाइन फ्रीलांसिंग से पैसा कमाया जा सकता है.
फ्रीलांसर राइटर में निवेश | – |
मुनाफा | काम के ऊपर निर्भर |
गांव की महिलाओं के लिए बिज़नेस
अचार और घी बेचने का व्यापार (Pickle and Ghee Making Business)
घर में बने अचार और घी को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जाता और खरीदा भी जाता है. इसलिए अगर आपको अचार और घी बनाना आता है तो आप इन्हें बेचने का कार्य शुरू कर सकते हैं और अच्छा प्रोफिट कमा सकते हैं. ये दोनों ऐसी चीज हैं जिनको हर मौसम में खरीदा जाता है.
अचार और घी बेचने के व्यापार में निवेश | 3-5 हजार तक |
मुनाफा | 30 प्रतिशत |
मिठाई बेचने का कार्य (Dessert Business)
कई ऐसी हाउसवाइफ होती हैं जो कि अपने घर से मिठाई बनाकर उन्हें बेचने का कार्य करती हैं. इसलिए अगर आपको भी स्वादिष्ट मिठाई बनाना आती है, तो आप लोगों की शादी या फिर किसी अन्य फंक्शन में अपने द्वारा बनाई गई मिठाई को बेचने का कार्य कर सकती हैं.
मिठाई का व्यापार निवेश | लगभग 5 हजार रुपए |
मुनाफा | 10 हजार रूपये तक |
कोई दुकान शुरू करने का बिज़नेस (Shop Business)
आप अपने घर से किराने, कॉस्मेटिक, स्टेशनरी जैसी किसी भी तरह की दुकान जैसे कि किराने की दुकान, फूलों की दूकान का व्यापार को शुरू कर सकते हैं, बस आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस कमरे से आप अपनी दुकान शुरू करने वाली हैं उसका गेट मैन रोड़ की तरफ निकला हो. अगर आपके घर में कोई ऐसे कमरा नहीं है जिससे आप अपनी दुकान शुरू कर सकते हैं तो आप अपने घर के आस पास किसी दुकान को किराए पर भी ले सकते हैं. क्योंकि घर के पास दुकान होने से कोई भी गृहिणी अपने घर को भी आसानी से संभाल सकेगी और दुकान को भी.
दुकान शुरू करने में खर्चा | कम से कम 25 हजार रुपए |
मुनाफा | 10-15 हजार रूपये |
मोमबत्ती बनाने का व्यापार (Candle Making Business)
आप कैंडल यानी मोमबत्ती का बिजनेस भी स्टार्ट करने का सोच सकती है. मोमबत्तियों का यूज डेकोरेशन से लेकर धार्मिक जगहों पर होता है और इस बिजनेस को घर से भी किया जा सकता हैं. हालांकि मोमबत्ती का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पहले आपको मोम से मोमबत्ती किस तरह से बनाई जाती है, इस टेकनीक को सिखना पड़ेगा.
कैंडल मेकिंग बिज़नेस में खर्च | 5-10 हजार रुपए |
मुनाफा | 15 -30 प्रतिशत |
महिलाओं के लिए कम निवेश बिज़नेस
केक का व्यापार (Cake Making)
कई ऐसी गृहिणियां होती हैं जो घर पर ही केक बनाया करती हैं और उन्हें बेचा भी करती हैं. इसलिए अगर आपको भी केक बनाना आता है, तो आप भी केक बेचने के व्यापार को शुरू कर सकती हैं. शुरू-शुरू में केक बनाने का ऑर्डर आप अपने एरिया के लोगों से ले सकती हैं और धीरे-धीरे अपने एरिया की केक की दुकानों में भी केक बेचना स्टार्ट कर सकती हैं.
केक बनाने के व्यापार में निवेश | 5 -10 हजार तक |
इस व्यापार में होने वाला मुनाफा | 20-30 प्रतिश तक |
मैरिज ब्यूरो (Marriage Bureau)
मैरिज ब्यूरो के बिजनेस को भी गृहिणी घर बैठे स्टार्ट कर सकती हैं. इस बिजनेस के लिए अधिक इनवेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है. बस आपके पास कुछ अच्छे उम्मीदवारों की इनफार्मेशन होने चाहिए जो कि जीवन साथी की तलाश कर रहे हों और आप उम्मीदवारों को उनको जीवन साथी से मिलवाकर अच्छी खासी राशि कमिशन के तौर पर कमा सकते हैं.
मैरिज ब्यूरो में खर्चा | 5-10 हजार रूपये |
मुनाफा | 6 हजार रूपये तक |
इवेंट प्लानर (Event Planner)
लड़कियों को इवेंट प्लानिंग करना काफी अच्छा लगता है और आप चाहें तो घर बैठे अपना इवेंट प्लानिंग का बिजनेस खोल सकती हैं और एक इवेंट प्लानर बन सकती हैं. इवेंट प्लानर बनकर आप लोगों के यहां होने वाले जन्मदिन, सालगिरह, नए साल, किसी त्योहार या पार्टियों के लिए कार्यक्रम योजना कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं.
इवेंट प्लानिंग में खर्चा | 5 हजार रूपये |
मुनाफा | 10 हजार रूपये |
ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)
ब्यूटी पार्लर का बिजनेस करना भी गृहिणियों के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस बिजनेस को कोई भी गृहिणी अपने होम से चला सकती है. हालांकि इस बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको प्रशिक्षण लेने की जरूरत होगी. प्रशिक्षण लेने के बाद आप अपने होम से ही इस बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं या फिर अपने घर के पास ही किसी दुकान को किराए पर लेकर ये व्यवसाय वहां से स्टार्ट कर सकते हैं
ब्यूटी पार्लर में निवेश | कम से कम 25000 |
मुनाफा | 20 हजार रूपये |
टेलरिंग का व्यापार (Tailoring Business)
अगर आपको टेलरिंग यानी कपड़े स्टिच करना आता है तो आप इस बिजनेस को भी कर सकती हैं और लोगों के कपड़े सिल सकती हैं. लोगों के कपड़े सिलने के अलावा आप लड़कियों को कपड़े सिलने से जुड़ी क्लासे भी दे सकती हैं और पैसे कमा सकते हैं.
टेलरिंग का व्यापार खर्च | 3-5 हजार रूपये |
मुनाफा | 5 से 7 हजार रूपये तक |
कामकाजी या वर्किंग महिलाओं के लिए बिज़नेस
ब्लॉगिंग (Blogging)
ब्लॉगिंग व्यवसाय को भी घर से किया जा सकता है, लेकिन इस व्यवसाय को स्टार्ट करने के लिए आपको इस बात की समझ होनी चाहिए की कंटेंट किस तरह से लिखा जाता है और किसी तरह के विषय को पढ़ने में लोगों की रूचि होती है.
ब्लॉगिंग में निवेश | – |
मुनाफा | काम के ऊपर निर्भर |
इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing)
अगर आपको इंटीरियर डिजाइनिंग का शौक है और आपने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है तो आप इंटीरियर डिजाइनिंग व्यवसाय को भी घर से कर सकती हैं और लोगों के घरों और ऑफिसों को सजा सकती हैं. हालांकि इस व्यवसाय को स्टार्ट करने से पहले आपको अपने अपने इंटीरियर डिजाइनिंग के इस व्यवसाय का प्रचार करना होगा. ताकि लोगों को आपके इस बिजनेस के बारे में इनफार्मेशन मिल सके.
इंटीरियर डिजाइनिंग व्यापार में खर्चा | – |
मुनाफा | 5-10 हजार रूपये |
एसईओ कंसल्टिंग (SEO Consulting)
एसईओ की मदद से वेब पेज को एएसआरपी रिजल्ट्स में पहले पृष्ठ पर लाया जाता है और इस वक्त ऐसी कई ऑनलाइन कंपनी मौजूद हैं जिन्हें पेशेवरों एसईओ व्यक्तियों की तालाश रहती है इसलिए अगर आप चाहें तो अपने घर से ही एसईओ कंसल्टिंग को शुरू कर सकते हैं. एसईओ कंसल्टिंग के व्यापार को स्टार्ट करने के लिए आपको सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटर की जरूरत होगी. आपको एक सोशल मीडिया प्रोफाइल पेज भी बनाना होगा. जिसकी मदद से आप अपनी सेवाओं, अपना संपर्क नंबर लोगों के साथ साझा कर सकेंगे और उनकों अपनी कंसल्टिंग के बारे में इनफोमेशन दे सकेंगे.
एसईओ कंसल्टिंग में निवेश | – |
मुनाफा | 5 से 6 हजार रूपये |
वेब डिजाइनिंग (Web Designing)
जिन महिलाओं ने वेबसाइट डिजाइनिंग का कोर्स कर रखा है वो चाहें तो अपने घर से ही वेबसाइट डिजाइनिंग का कार्य कर सकती हैं. वेबसाइट डिजाइनिंग का कार्य करने के लिए आपको बस उन कंपनियों के साथ सपंर्क करना होगा जो कि वेब साइट बनाने के काम करती हैं. ताकि वो आपको वेब डिज़ाइनिंग का काम दे सके.
वेब डिजाइनिंग में खर्चा | 5 हजार रूपये |
मुनाफा | 10 से 15 हजार रूपये |
वेब साइट का बिजनेस (Web Site)
कोई भी गृहिणी घर बैठे अपनी किसी भी प्रकार की वेब साइट स्टार्ट कर सकती हैं और इस बिजनेस को करने के लिए बस एक वेब साइट आपको बनवानी होगी. इस वक्त कई ऐसे लोग हैं जो कि न्यूज, मनोरंजन से जुड़ी वेबसाइट शुरू करके अच्छी कमाई कर रहे हैं और आप भी अपनी वेबसाइट स्टार्ट करके एड के जरिए पैसे कमा सकते हैं. अपनी वेब साइट बनवाने से पहले आप ये जरूर तय कर लें कि आप किस सब्जेक्ट से जुड़ी वेब साइट स्टार्ट करने में रूचि रखते हैं. हो सके तो आप उसी विषय से जुड़ी वेब साइट स्टार्ट करें जिस विषय के बारे में आपको लिखा पसंद हो.
वेब साइट के व्यापार में खर्चा | कम से कम 25 हजार रुपए |
मुनाफा | अस्थिर |
रिज्यूमे राइटिंग (Resume Writing)
अगर आपको अच्छे से रिज्यूमे राइटिंग आती है तो आप अपने घर से ही लोगों के लिए रिज्यूमे लिखने का व्यवसाय कर सकते हैं. घर आधारित इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए, आपको एक कंप्यूटर और प्रिंटर की जरुरत पड़ेगी. इसलिए इस कार्य को स्टार्ट करने से पहले आप इन सब चीजों का इंतजाम कर लें.
रिज्यूमे राइटिंग में खर्च | – |
मुनाफा | 3-4 हजार रूपये |
अगर आप किसी भी व्यवसाय को मन लगाकर और लगन के साथ स्टार्ट करती हैं तो आप थोड़े ही समय में घर बैठे पैसे कमा सकती हैं. साथ ही आप कोशिश करें की आप केवल उसी व्यवसाय को स्टार्ट करें जिसके बारे में आपको जानकारी तो हो मगर साथ ही उस व्यापार में आपकी रुचि भी हो.
अन्य पढ़े:–