एमएसएमई क्या है व सभी उद्योगों के लिए इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जानकारी (रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, फुल फॉर्म, योजना, हेल्पलाइन नंबर)(What is MSME and its Registration Process in hindi) (Loan Amount, MSME Loan, Types, login, Definition, Packages, Official portal, FAQ)
भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय के द्वारा एमएसएमई उद्योगों के लिए कुछ नियम बनाये गए है. देश में मौजूद जो भी सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योगों से सम्बंधित नियम, विनियम और कानून है तथा आवश्यकता होने पर नए कानूनों के निर्माण के लिए यह मंत्रालय सर्वोच्च निकाय या संस्था है. हर देश की आर्थिक मजबूती, उम्मीद और व्यवसाय युवा उद्यमी पर ज्यादा रहती है. भारत सरकार छोटे- बड़े व्यापारिक संगठनों को उनके व्यापार में कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े, इस बात का ध्यान रखते हुए उन्हें एमएसएमई में आसानी से पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करती है.
एमएसएमई, निवेश के लिए छोटे आकार की एक संस्था है, जिसमे कुशल और अकुशल व्यापारी हो सकते है. जो बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करके भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अपनी अच्छी भूमिका निभाते है. ये निर्यात के क्षेत्र में योगदान, निर्माण क्षेत्र को बढ़ाना और कच्चे माल, बुनियादी सामान आपूर्ति के द्वारा बड़े उद्योगों को समर्थन प्रदान करते है. भारत सरकार एमएसएमईडी अधिनियम 2006 के तहत पंजीकृत कंपनियों या व्यापार के माध्यम से विभिन्न योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती है.
भारत में एमएसएमई का महत्व (Importance of MSME in India)
- भारत की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का कुल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निर्यात में 45% हिस्सा है. केन्द्रीय या राज्य सरकार और बैंकिंग एमएसएमई अधिनियम के तहत लाभ को प्राप्त करने के लिए एमएसएमई पंजीकरण आवश्यक है.
- इसके तहत व्यापार में आपको ब्याज की कम दर, उत्पाद शुल्क में छूट, योजना कर सब्सिडी और अन्य कई तरह के लाभ उपलब्ध होंगे. यह एक वैकल्पिक पंजीकरण है, लेकिन छूट को प्राप्त करने के लिए आपको उद्योग आधार पंजीकरण कराना आवश्यक है.
- किसी भी प्रकार के उद्योग जैसे कि एकल स्वामित्व वाली, भागीदारी या अन्य प्रकार के व्यवसाय के लिए आप एमएसएमई का प्रमाण प्राप्त कर सकते है.
एमएसएमई के प्रकार (Types of MSME )
एमएसएमई सूक्ष्म, छोटे और मध्यम इन तीनों श्रेणियों के उद्योगों में से किसी भी इंटरप्राइज के अंतर्गत आता है. एमएसएमई उद्योग किसी भी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है. यह सभी के लिए समान विकास और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक इंजन की तरह कार्य करती है. एमएसएमई को व्यापार में लगने वाले छोटे-बड़े मशीनरी संयंत्र की खरीद में किये गए पूंजी निवेश के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग अधिनियम 2006 सिर्फ उन उद्योगों पर ही लागू होता है, जो विनिर्माण क्षेत्र में काम कर रहे है और सेवा क्षेत्र की कंपनियों के लिए उपकरण का निवेश कर रहे है अर्थात सेवा क्षेत्र में काम कर रहे है. तीनों श्रेणी के एमएसएमई उद्योग का वर्णन निम्नलिखित है:-
- माइक्रो या सूक्ष्म उद्योग : सूक्ष्म उद्योग सबसे छोटी संस्था है. इस विनिर्माण व्यापार के अंतर्गत संयंत्र और मशीनरी में कम से कम 1 करोड़ तक का निवेश कर सकते है जिसका टर्नओवर 5 करोड़ होना चाहिए.
- लघु उद्योग : इसके अंतर्गत छोटे विनिर्माण उद्योग के लिए संयत्र और मशीनरी में 10 निवेश कर सकते है, जिसका टर्नओवर कम से कम 50 करोड़ होना चाहिए.
- मध्यम उद्योग : मध्यम विनिर्माण उद्योग के लिए संयत्र और मशीनरी में 20 करोड़ का निवेश कर सकते है जिसका टर्नओवर कम से कम 100 करोड़ होना चाहिए.
एमएसएमई में उद्योग का पंजीकरण होने से मिलने वाले लाभ (Profit of MSME Registration Certificate)
- बैंको से लाभ : सभी बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान एमएसएमई को पहचानते है इसलिए आपको अपने व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृति कम ब्याज दर पर आसानी से उपलब्ध हो सकती है. एमएसएमई को दी गयी ऋण पर ब्याज की दर सामान्य व्यापार की ब्याज दर की तुलना में 1-1.5 प्रतिशत कम होते है.
- राज्य सरकार द्वारा छूट : ज्यादातर राज्य उन लोगों को बिजली, कर और औद्योगिक सब्सिडी प्रदान करती है, जिन्होंने अपने व्यापार को एमएसएमईडी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया है. उन्हें राज्य द्वारा विशेष रूप से बिक्री कर में छूट मिलती है.
- कर लाभ : व्यवसाय के आधार पर एमएसएमई में पंजीकृत होने के बाद एक्साईज छूट योजना का लाभ ले सकते है, व्यवसाय के प्रारंभिक वर्ष में कुछ प्रत्यक्ष करों से भी छूट मिलती है, सरकार के द्वारा व्यवसाय को स्थापित करने में व्यापारियों को कई प्रकार की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है, जिससे उन्हें लाभ की प्राप्ति होती है.
- केंद्र और राज्य की सरकार से अनुमोदन : एमएसएमई में पंजीकृत व्यवसाय को सरकारी लाईसेंस और प्रमाणीकरण जल्द और आसानी से मिल जाते है. कई ऐसी सरकारी निविदाएं या टेंडर है जो कि भारत में लघु व्यवसाय की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अर्थात केवल एमएसएमई के लिए ही खुली है.
एमएसएमई पंजीकरण में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (MSME Registration Requirements Documents)
- पैन कार्ड की प्रतिलिपि या ज़ेरॉक्स
- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि इनमे से कोई एक पहचान प्रमाणपत्र के रूप में आपके पास मौजूद होने आवश्यक है.
- पासपोर्ट आकार की तस्वीर
अन्य दस्तावेज (Other Documents)
- अगर आप किराये की संपत्ति पर उद्योग करते है तो किराया समझौता का दस्तावेज
- स्वामित्व वाली सम्पत्ति के लिए सौदे का दस्तावेज़ या सम्पत्ति का दस्तावेज़
- एफिडेविट अर्थात शपथपत्र
- घोषणा दस्तावेज
- एनओसी
- साक्षी के रूप में दो व्यक्ति
एमएसएमई में पंजीकरण का तरीका (Process of MSME Registration in hindi)
एमएसएमई में पंजीकरण आप ऑफ़ लाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से कर सकते है.
ऑफ़ लाइन पंजीकरण (MSME Registration Offline)
- सबसे पहले जिस विभाग के लिए आप उद्योग शुरू कर रहे है, उसके साथ एक आवेदन पत्र में जो आपकी बुनियादी सूचना है उसे भरे, उसके बाद संबंधित दस्तावेज के साथ एमएसएमई ऑफिस में पंजीकृत करा लें.
- आवेदन और दस्तावेज़ को जमा करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सारे दस्तावेज को प्रमाणित करा ले, उसके बाद आवेदन को जमा कर दे, आप आवेदन को जिस भी जिले में अपना व्यवसाय शुरू कर रहे है वहां के जिला उद्योग केंद्र में जाकर जमा कर सकते है.
- इसके बाद विभाग के द्वारा, आपके आवेदन को आपके दस्तावेज़ के साथ एमएसएमई रजिस्ट्रार के पास फाइल किया जायेगा, फिर विशेषज्ञ उसका सत्यापन करेंगे. सत्यापन के बाद आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद आपको एमएसएमई प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा और आपको कोरियर और इमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा.
ऑनलाइन पंजीकरण (MSME Registration Online)
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किये गए पोर्टल या लिंक http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जाकर दिए गए निर्देश के अनुसार आधार संख्या, मालिक का नाम इत्यादि को भरने के बाद आवेदन जमा कर दे.
- उसके बाद आपके पंजीकृत नम्बर या इमेल पर एक ओटीपी अर्थात यूनिक नम्बर आएगा, जिसे आपको आवेदन में डालना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा को आवेदन में डालकर इसे जमा कर दें.
- जब आप एमएसएमई उद्योग शुरू करते है तब आपको एक अंतिम पंजीकरण के लिए आवेदन करना होता है, जिसके बाद आपको अंतिम एमएसएमई प्रमाणपत्र दिया जाता है. उत्पादन शुरू होने के बाद आप स्थायी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते है.
अन्य पढ़े:
- चिक्की और लड्डू बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
- चप्पल बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
- आलू चिप्स बनाने का व्यापार कैसे करें
- छोटे व्यापार के लिये लोन को आवेदन की प्रकिया
FAQ
एमएसएमई लोन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए msme.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते है.
राज्य एवं सेंट्रल की कोई भी आर्गेनाइजेशन
इंडस्ट्री/एंटरप्राइज
यह लोन उसी कंपनी को मिल सकता है, जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर हो
जो आर्गेनाइजेशन कम से कम 3 से काम कर रही हो और उसका रिकॉर्ड अच्छा रहा हो
जिस कंपनी ने पिछले 3 साल में लगातार ऑडिट भरा हो
सूक्ष्म के लिए 1 करोड़, लघु के लिए 10 करोड़ एवं मध्यम के लिए 20 करोड़ लिमिट है.
बैंक से लाभ, राज्य सरकार द्वारा छूट, कर लाभ, कम इंटरेस्ट में लाभ
एमएसएमई लोन के तहत 1 करोड़ से 20 करोड़ तक का लाभ मिल सकता है.
एमएसएमई लोन पर इंटरेस्ट रेट 8.30 – 6.25 के बीच है.
आवेदन की तारीख बताने का कष्ट करेें
Sir actually i want to start the turmeric business
But not com option of turmeric business
In MSME NIC Registretion
Mombati company chalu karne ke liye
Sir muche garment ka kam chalu karna hay ek chote se uske liye kya kya dastabej lage ge u. P. Me karna hay
में भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैंMSME में पंजीकरण करवा लिया है
This is best for me a lot of thanks
Mai bhi apna bossiness start Katana chahti ,but mere pass no money.
aap apna buisness plan bana kar mudra loan k liye apply kar sakte hai.
Mudra lone ki deems kya hai aur kitane dino me swikrit ho jayega.
क्या छोटे स्तर पर चप्पल व्यवसाय शुरू करने के लिए
Msme रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होती है इसके
के बारे मे सलाह दे
Thank u very Mitch for valuable sagastion
Sir me ek coching open krne ja rha hu uska registration process kse hoga plz help me
dear sir,,, bank wale bina ITR file loan dete hi nai to ye sub scheme ka kya faidya…
मुझे एक चप्पल का कारखाना डालना है कुछ आईडिया बतया जाए जिससे से हमे कुछ आसानी मिले बिज़नेस स्टार्ट करने में।
क्या छोटे स्तर पर चप्पल व्यवसाय शुरू करने के लिए
Msme रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत होती है इसके
के बारे मे सलाह दे
Buggat (Manny) kitna lagta hai. MSME register karane ke liye. Pls battay.
sir meri ak Company hai Jiska Naam sd fire protection hai mai sir Chote Bade contract Leta Hoon registration karne ka kya procedure hai aur Mujhe m s m e registration karna chahiye yeah nahi please answer me
Meri ek chhoti farm hai… Shoaib Wood work bhopal ke nam se hai mujhe capital ki problem ho rahi koi upaye bataya
सर जैसे कोई व्यक्ति छोटे स्तर पर स्लीपर बनाने का ब्वासाय करे तो उसके लिए भी registration कराने की आवश्यकता होती है!
Please जानकारी देने की कृपा करें!
How much charges for msme registration
छोटे रूप में मुर्गी पालन का व्यवसाय करना चाहता हूं, क्या तब भी एम एस एम ई में पंजीकृत करना जरूरी है
Sir Agarbatti ka udyog lagane ke bare me bataye
Iske liye Kitni capital ki jarurat hogi
Iske liye machine or raw materials kaha se milega
Training kaha se milega
Hum alovera Ka kheti karana chahte par Hume ye samjh nahi aata ki ese sale kaise aur kaha ki jaye atah aap se nivedan hai ki koi contact number de jise bat kar ke kheti hum kare
Poha mil ki jankari de are lnvestment kitna hoga barah sir
कपड़े धोने का साबुन उधोग की प्रक्रिया एवम सामग्री की जानकारी देवे ।
Sir I interested computer instituted business can I apply loan for this project
Sir I want to start our cotton batti, hair rubber, and clip business, I have requirement of 3 type of machine. How can I apply.
mujhe apna business start karna hai kagaj ke beg and polithin
Sir i am a start business from paper bag please my help me a business thank you
Sir mujhy tailoring class suru kerna hai sirf mujhy silai machine chahiye kya aap meri madad ker sakte hai pls