पतंजलि दिव्य जल के वितरक कैसे बनें How To Apply For Patanjali Divya Jal Distributorship in hindi
पतंजलि काफी कम समय के अंदर ही भारत का एक जाना माना ब्रांड बन गया है और बाजार में पतंजलि द्वारा कई तरह के सामान बेचे जाते हैं. पतंजलि द्वारा बनाए गए उत्पादों की डिमांड बाजार में काफी अधिक रहती है और ये काफी कामयाब कंपनी है. पंतजलि के स्टोर भारत के लगभग हर राज्य के शहरों में मौजूद हैं. हाल ही में पतंजलि ने पानी के व्यापार में भी कदम रख दिया हैं और बाजार में पैकेज्ड पेयजल यानी पीने के पानी बेचने का व्यापार भी शुरु करने वाली है. जिसे पतंजलि दिव्य जल का नाम दिया गया है. अगर आप पतंजलि के साथ काम करना चाहते हैं, तो आप पतंजलि दिव्य जल के डिस्ट्रीब्यूटर (वितरक) बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. पतंजलि के डिस्ट्रीब्यूटर बनने की प्रक्रिया को जानने से पहले आपको ये पता होना काफी जरुरी है कि आखिर डिस्ट्रीब्यूट किसे कहतें है और डिस्ट्रीब्यूट का कार्य क्या होता है.
डिस्ट्रीब्यूटर या वितरक का कार्य- Patanjali Divya Jal Distributorship
जिस तरह किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ली जाती है, उसी तरह डिस्ट्रीब्यूटर किसी भी कंपनी और उस कंपनी का सामान खरीदने वाले थोक व्यापारियों के बीच एक मीडील मैन की भूमिका निभाता है. वितरक का कार्य किसी भी कंपनी के उत्पाद को थोक व्यापारियों तक पहुंचाने का होता है. वितरक द्वारा कंपनी से उसके उत्पाद खरीदे जाते हैं और फिर इन उत्पादों को थोक बाजार में भेजा जाता है.
पतंजलि को इस समय अपने पेयजल के लिए कई वितरकों की जरुरत है. इसलिए आप चाहें तो पतंजलि दिव्य जल का वितरक बन सकते हैं.
पतंजलि दिव्य जल का वितरक बनने के तय किए गए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria For Patanjali Divya Jal Distributorship)
Patanjali Divya Jal Distributorship: पतंजलि कंपनी की ओर से पंतजलि दिव्य जल का वितरक बनने के लिए कुछ मापदंडों को रखा गया है और अगर आप पतंजलि पेय जल का वितरक बनना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताए गए मापदंड को पूरा करना होगा.अगर आप नीचे बताए गए मापदंड को पूरा करते हैं, तो आप इस कंपनी का वितरक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं
- वितरण का अनुभव होना चाहिए (Experienced in Water & Beverages distribution)
Patanjali Divya Jal Distributorship: पतंजलि जल का वितरक बनने के लिए केवल वो ही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनको जल और पेय पदार्थ को वितरण करने का अनुभव हो. आप पहले से जल और पेय पदार्थ के वितरक हैं, तो आप आवेदन कर सकते हैं.
- फाइनेंसियल बैकग्राउंड सही होना चाहिए (Financial Background)
पतंजलि कंपनी की तरफ से दूसरा मापदंड पतंजलि दिव्य जल के वितरक बनने के लिए तय किया गया है, वो पैसों से जुड़ा हुआ है. अगर आपका फाइनेंसियल बैकग्राउंड यानी आर्थिक स्थिति ठीक है और आपके पास अच्छे खासे पैसे हैं, तभी आपको पतंजलि पेय जल का वितरक बनाया जाएगा.
- गोदाम होना भी है जरुरी (Godown facility Details)
पतंजलि पेय जल का वितरक बनने के लिए केवल उन्हीं लोगों का चयन किया जाएगा, जिनके पास गोदाम की सुविधा होगी. क्योंकि आपको कंपनी की ओर से दिए जाने वाली पानी की बोतलों को रखने के लिए गोदाम की जरुरत पड़ेगी.
- वाहन की भी सुविधा होनी चाहिए ( Patanjali Divya Jal Distributorship Vehicle facility)
पतंजलि की ओर से केवल उन्हीं व्यक्ति को दिव्य जेल का वितरक बनाया जाएगा, जिनके पास वाहनों की अच्छी खासी सुविधा उपलब्ध हों.
पतंजलि दिव्य जल का डिस्ट्रीब्यूटर बनने की प्रक्रिया (How to Apply for Patanjali Divya Jal Distributorship)
Patanjali Divya Jal Distributorship: पतंजलि को दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में पतंजलि दिव्य जल वितरण करने के लिए लोगों की आवश्यकता है. इसलिए इन राज्यों से ताल्लुक रखने वाले लोग ही पतंजलि दिव्य जल के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पतंजलि के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.
पतंजलि दिव्य जल कंपनी से संपर्क करना होगा-
- सबसे पहले आपको पतंजलि कंपनी से संपर्क करना होगा. आप दो तरीकों के जरिए पतंजलि कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. पहले तरीके के तहत आप फोन के जरिए कंपनी से संपर्क कर सकते हैं और दूसरे तरीके के तहत आप ई-मेल आईडी के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
- फोन के जरिए संपर्क करने के लिए आपको 9082712455 or 011-40158477 नंबर पर फोन करना होगा. या फिर आपको delhi@patanjalipeya.com or info@ujjwalbharat.co ई मेल आईडी पर मेल भेजना होगा.
- अगर आप ई मेल के जरिए कंपनी से संपर्क करते हैं, तो आपको ई मेल में अपने वर्तमान व्यवसाय, अपने शहर या किस राज्य में आप रहते हैं उसकी जानकारी, आपको वितरण का कितना अनुभव है आदि ऐसी सभी जानकारियाँ देनी होगी. याद रहे कि आप केवल इन्हीं दो तरीको के तहत ही डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
फॉर्म भरना होगा
- पतंजलि कंपनी से संपर्क करने के बाद कंपनी द्वारा आपको एक फॉर्म आपकी दी गई हुई ई मेल आईडी पर भेजा जाएगा और आपको ये फॉर्म भरना होगा. आप इस फॉर्म को हिंदी और अंग्रेजी में से किसी भी भाषा में भर सकते हैं. इस फॉर्म को भरने के बाद आपको ये फॉर्म ऊपर बताई गई ई मेल आईडी पर भेजना होगा.
आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को पढ़ने के बाद पतंजलि कंपनी द्वारा आप से संपर्क किया जाएगा और आपसे आपके काम का अनुभव, आर्थिक स्थिति कैसी है इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे.
चयन होने पर बन जाएंगे आप डिस्ट्रीब्यूटर
Patanjali Divya Jal Distributorship: पतंजलि द्वारा निर्धारित किए गए मानकों और कंपनी द्वारा फोन के जरिए लिए गए इंटरव्यू में अगर आप सफल हो जाते हैं. तो आपको एक महीने के अंदर पतंजलि कंपनी की ओर से फोन आ जाएगा और आप इस पतंजलि दिव्य जल के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाएंगे.
पतंजलि दिव्य जल के बारे में जानकारी ( Information About Patanjali Divya Jal Distributorship )
- पतंजलि दिव्य जल एक पैकेज्ड पानी है जिसे हाल ही में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि द्वारा लॉन्च किया गया है.
- पतंजलि ने पतंजलि दिव्य जल को बाजार में बिकने वाले अन्य पैकेज्ड पानी के कम्पटीशन में उतारा गया है. गौरतलब है कि पतंजलि कंपनी द्वारा और भी कई उत्पाद बाजार में बेचे जाते हैं और पतंजलि के इन उत्पादों की बाजार में अच्छी खासी मांग भी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि पतंजलि दिव्य जल भी कम समय में पानी के बाजार में अच्छी खासी पकड़ बना लेगा.
- पतंजलि दिव्य जल 250 मिली लीटर, 500 मिली लीटर, 1 लीटर, 2 लीटर, 5 लीटर और 20 लीटर की बोतलों में उपलब्ध होगा. इस जल के दाम बाजार में बिकने वाले अन्य जल से कम रखें जाएंगे.
किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होगा
Patanjali Divya Jal Distributorship: पतंजलि कंपनी की ओर ये साफ किया गया है कि आपको पतंजलि दिव्य जल का डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए किसी भी तरह से पैसों का भुगतान नहीं करना होगा. इसलिए अगर कोई व्यक्ति आपको पतंजलि दिव्य जल का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए आपसे पैसे मांगते है, तो आप उसे पैसे नहीं दें. इसके अलावा डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने के लिए आप पतंजलि की आधिकारी वेबसाइट पर जा सकते हैं. आपको पतंजलि की इस वेबसाइट में डिस्ट्रीब्यूटरशिप से जुड़ी अन्य जानकारी मिल जाएंगी.
अगर आप पहले से ही किसी और कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर की तरह कार्य करते हैं, तो आप पतंजलि दिव्य जल का डिस्ट्रीब्यूटर भी बनकर अपनी आय में और वृद्धि कर सकते है.
अन्य पढ़े:
How to contact patnjali for divy jal distibutership