सप्ताह के आखिरी के दो दिन वीकेंड होते है, जहाँ अधिकतर संसथान बंद होते है. लोगों के आराम का दिन होता है. कुछ लोग तो इन दिनों में बस घर पर आराम करना पसंद करते है, कुछ शोपिंग तो कुछ घूमना पसंद करते है. कुछ लोग इन दिनों का इस्तेमाल करके अतिरिक्त कमाई करना चाहते है, अगर आप भी ऐसा चाहते है तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको वीकेंड पर काम करने के लिए कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया बताने जा रहे है, जो आपके रोज के काम पेशे से अलग आपको अलग से कमाई करने में मदद करेंगें. महिलाओं, पुरुष, स्टूडेंट सभी के लिए हम आपको कुछ बिजनेस आईडिया बता रहे है. आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें
महिलाओं के लिए साइड बिजनेस : महिलाएं घर बैठे कुछ कमाना चाहती है तो शुरू करे ये साइड बिजनेस.
महिलाओं के लिए वीकेंड बिजनेस आईडिया –
- महिलाएं जो वीकेंड पर कुछ काम करना चाहती है तो आपके लिए बहुत से विकल्प है. अगर आप कुकिंग में अच्छे है तो वीकेंड में आप स्पेशल कुकिंग क्लास लगा सकते है. वीकेंड पर सब फ्री रहते है, आपकी क्लास का प्रोमोशन कर आप अच्छे सारे लोगों को इकठ्ठा कर सकते है.
- अगर आप क्राफ्ट में रूचि रखते है, तो वीकेंड पर हेंड क्राफ्ट जैसे पेंटिंग या कुछ सजावट का सामान बनाना आदि कुछ भी हैण्ड मेकिंग की क्लास आप लगा सकते है.
- आपने अगर ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है, आपकी इसमें प्रैक्टिस है, तो फ्रीलांसर के रूप में लोगों के घर-घर जाकर आप पार्लर की सर्विस उन्हें दे सकते है.
- आप अगर बेकिंग जानती है, तो वीकेंड पर तरह तरह के केक, ब्रेड बनाकर लोगों बेच सकती है. आजकल ये सबसे अच्छा घर से करने वाला बिजनेस है, इसकी डिमांड भी बहुत है, क्यूंकि लोग फ्रेश और अच्छा ब्रेड, केक खाना पसंद करते है तो आप भी यह काम शुरू कर सकते है.
पार्ट टाइम बिजनेस – नौकरी के साथ – साथ शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस, होगी लाखों में कमाई
पुरुषों के लिए वीकेंड बिजनेस आईडिया –
- अगर आप आईटी विभाग में कार्यरत है, तो हफ्ते में 2 दिन आपको आराम मिलता है. आप वीकेंड में अपनी रूचि अनुसार काम कर सकते है. आप करियर सलाहकार बन सकते है, आजकल के समय स्टूडेंट के सामने बहुत सारे विकल्प है, जो उन्हें उलझन में डाल देते है. आप जानकारी इक्कठा कर उन्हें सही सलाह दे सकते है.
- आप अगर लिखने में रूचि रखते है तो अपना ब्लॉग स्टार्ट कर उसमें काम कर सकते है, इसके अलावा आप पहले से फेमस बड़े-बड़े ब्लॉगर से कांटेक्ट कर उनके लिए काम कर सकते है.
- आप अगर गानों में रूचि रखते है, तो बड़े-बड़े होटल रेस्तरां वीकेंड में स्पेशल प्रोग्राम करते है, जहाँ लाइव गाने का प्रोग्राम होता है. आप उनसे कांटेक्ट कर काम कर सकते है, आपकी रूचि है तो आप इसे बहुत एन्जॉय करेंगें.
- अगर आपने हायर स्टडी की है, आपके किसी सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ है तो बड़े-बड़े कॉलेज या कोचिंग में आप गेस्ट टीचर के रूप में आप काम करके कमाई कर सकते है.
After Retirement Business Ideas – रिटायरमेंट के बाद बड़े काम के हैं ये बिजनेस आइडिया, आसानी से कमायें पैसे
स्टूडेंट के लिए वीकेंड बिजनेस आईडिया –
- वीकेंड पर स्टूडेंट ऑनलाइन कोचिंग क्लास दे सकते है. आप अगर किसी भाषा को अच्छे से जानते है तो देश के बाहर विदेश में भी आप कोचिंग पढ़ा सकते है. आजकल बहुत सारी साईट एप्प है तो देश के बाहर लोगों को पढ़ाने का मौका दे रही है.
- आप अपने कुछ दोस्तों के साथ मिल कर पार्टी प्लानर बन सकते है. आजकल लोग घर पर ही बर्थडे या एनिवर्सरी या अन्य पार्टी करना पसंद करते है. आप उनकी पार्टी डेकोरेशन, सामान, कैटरिंग में मदद कर सकते है.
- आप डीजे बन सकते है. बड़े-बड़े होटल डिस्को में वीकेंड में स्पेशल पार्टी की जाती है, जहाँ डीजे होता है. आपकी भी अगर रूचि है तो यह काम करते है. आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है. आजकल डीजे पुरुषों के साथ महिलाएं भी बहुत होती है.
- आप फ्रीलांसर बन के कॉलेज स्टूडेंट, या अन्य अपने साथ के लोगों के असाइनमेंट लिख कर कमाई कर सकते है.
- आप ब्लॉग राइटिंग भी कर सकते है, आजकल आसानी से ऑनलाइन यह काम आपको मिल जायेगा.
- ऑनलाइन शॉपिंग का काम भी आजकल बहुत ट्रेंड में है. आप सोशल मीडिया में लोगों से जुड़कर रीसेलिंग का काम शुरू कर सकते है.
उपर बताये गए बिजनेस आईडिया में आपको कुछ अलग से इन्वेस्ट नहीं करना होगा, आप आसानी से बिना निवेश के घर से यह काम शुरू कर सकते है. वीकेंड को ऐसे बर्बाद न होने दे, जल्द से जल्द ऐसे कुछ बिजनेस आईडिया को शुरू करें जिसे आप एन्जॉय भी करेंगें और आप कमाई भी कर सकते हो.
अन्य पढ़ें –