कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस कैसे करें, एजेंसी कैसे लें, बनाने की विधि, तरीका, मशीन प्राइस, कैसे बनती है, नुकसान, फायदे (Cold Drink Making Business, Machine, Process, Manufacturers in Hindi)
Cold Drink Making Business: देश हो या विदेश सभी जगह कोल्ड ड्रिंक को काफी पसंद किया जाता है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी को कोल्ड ड्रिंक बहुत पसंद होती है. हमारे देश में कई विदेशी कंपनियों की कोल्ड ड्रिंक मिलती है. लेकिन हालही में बॉयकोट चाइना का मुद्दा गर्म होने के कारण लोग अब स्वदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में यदि आप किसी बिज़नेस की शुरुआत करने के बारे में विचार बना रहे हैं. तो आपके लिए कोल्ड ड्रिंक बनाने का व्यवसाय एक अच्छा विकल्प हो सकता है. और फायदे की बात यह है कि इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर बिना दुकान खोले घर से भी शुरू कर सकते हैं. हालाँकि बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए आपको दुकान होना आवश्यक है. तो चलिए इस लेख में हम आपको कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय की जानकारी देते हैं.
Table of Contents
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय (Cold Drink Making Business) की बाजार में मांग
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले आपको बाजार में इसकी मांग के बारे में पता करना होगा. क्योंकि जब तक इसकी मांग बाजार में नहीं होगी, आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से कोई मुनाफा नहीं मिलेगा. शादी, पार्टियों एवं विभिन्न फंक्शन में कोल्ड ड्रिंक का अक्सर उपयोग किया जाता है. वहन पर इसकी मांग होती है. इसके अलावा लोग गर्मियों के दिनों में ठंडक के लिए घर पर भी कोल्ड ड्रिंक रखते हैं. अतः इसकी मांग बाजार में एवरेज में रहती ही हैं.
स्वदेशी बिज़नेस आइडियाज अपनाकर शुरू करें बिज़नेस, और पाए लाखों रूपये कमाने मौका.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय (Cold Drink Making Business) की शुरुआत कैसे करें
कोल्ड ड्रिंक बनाने का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक बिज़नेस प्लान बनाना होगा, कि कोल्ड ड्रिंक के लिए आपको रॉ मटेरियल क्या – क्या चाहिए होगा और कहाँ से मिलेगा, इसकी मशीनरी कहाँ से मिलेगी, आप इस व्यवसाय को कहाँ कर सकते हैं, कितनी लागत लगेगी, कितना मुनाफा होगा, लाइसेंस, पैकिंग, मार्केटिंग आदि. जब आप अपने इस बिज़नेस का प्लान बना लेंगे तो आप उसके अनुसार काम करते हुए इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए आवश्यक रॉ मटेरियल (Cold Drink Making Business Raw Material)
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए आपको निम्न रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी जोकि आपको बाजार में सस्ती कीमत पर आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे –
- चीनी – 6 किलो
- प्रीमिक्स (स्वाद के लिए) – 1 पैकेट
- पानी – 6 लीटर
- सोडा
- पैकिंग के लिए बोतल
पानी पूरी का व्यवसाय करने से भी हो सकता है अच्छा मुनाफा ऐसे शुरू करें व्यवसाय.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए मशीनरी (Cold Drink Making Business Machinery)
कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए आपको 2 तरह की मशीन की आवश्यकता होगी. एक मिक्सर जोकि आपका कोल्ड ड्रिंक का सिरप बनाते समय उसे मिक्स करने के काम में आयेंगी. और दूसरी है बोतल सील करने वाली पैकिंग मशीन. यह मशीन पूर्ण रूप से ऑटोमेटिक मशीन होती है. इसमें बोतल में प्रोडक्ट की फिलिंग एवं इसकी सील पैकिंग दोनों काम हो जाते हैं. इसके आलवा आप एक फ्रीज़र भी रखें क्योंकि कोल्ड ड्रिंक के ख़राब होने के चांसेस भी हो सकते हैं.
कहाँ से खरीदें –
कोल्ड बनाने के लिए जिन मशीन की आवश्यकता पड़ती हैं उसमें से मिक्सर आपको 40 से 50 हजार रूपये एवं पैकिंग मशीन साढ़े 3 लाख रूपये की आएगी. इसे खरीदने के लिए या तो आप इसके डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं. इसके बारे में आपको अपने आसपास जितने भी इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं उनसे मिलना होगा, और उनसे जानकारी हासिल करनी होगी. इसके अलावा आप मशीन चाहें तो ऑनलाइन इंडियामार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. वहां पर भी आपको सही रेट में ये मशीनें मिल जायेंगी.
फ्रीलांसर बनकर घर बैठे कर सकते हैं अच्छी कमाई, जानें कैसे शुरुआत कर सकते हैं.
कोल्ड ड्रिंक बनाने की विधि (Cold Drink Making Process)
- कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसका सिरप बनाना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले चीनी की आवश्यकता होगी.
- आप एक तब या बाल्टी में चीनी ले लें, इसके बाद इसमें आपको विभिन्न फ्लेवर वाले प्रीमिक्स पाउडर डालना होगा. आपको ऑरेंज, लेमन, काला खट्टा, जल जीरा में से जो भी फ्लेवर चाहिए उसका प्रीमिक्स पाउडर इसमें ऐड करें.
- इसके बाद इसमें आपको थोड़ा – थोड़ा करके पानी डालना होगा. फिर इसे आप मिक्सर की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर लें ये आपका सिरप बन जायेगा. इसे आप छान लें ताकि इसमें किसी भी प्रकार का कचरा न रहें.
पैकजिंग प्रोसेस (Cold Drink Making Business Packing Process)
- फिर कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए आपको पैकिंग वाली ऑटोमेटिक मशीन के साथ सिरप वाले जार को अटैच करना होगा. इस मशीन में आपको सोडा भी ऐड करना होगा.
- फिर आप जिस बोतल में कोल्ड ड्रिंक पैक करना चाहते हैं, उसे वहां पर लगा दें. इस मशीन से बोतल की क्लीनिंग भी बहुत अच्छे से हो जाती है.
- बोतल गाने के बाद इसमें सबसे पहले सोडा डालें इसके बाद इसमें विभिन्न फ्लेवर वाले सिरप को ऐड करें. और फिर सील पैक करने वाले ब्लॉक में बोतल का ढक्कन लगाये तो नीचे से बोतल लगते हुए इसे सील पैक कर दें.
- बोतल पैक हो जाने के बाद आप इसमें अपने ब्रांड की लेबलिंग करें. और फिर इसे आप फ्रीज़र में रख दें. ताकि ये ख़राब न हो.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में आवश्यक परमिट एवं लाइसेंस (Cold Drink Making Business License)
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में आपको अपने स्थानीय अधिकारीयों से परमिट लेना होगा, क्योंकि इसमें आपको मशीन स्थापित करनी है. कानूनी रूप से यह जरुरी होता है. इसके अलावा आपका उत्पाद एक खाद्य पदार्थ हैं, इसके लिए आपको एफएसएसएआई लाइसेंस लेना होगा. और इस बिज़नेस के लिए आपको जीएसटी नंबर लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लेना आवश्यक है.
अपने बिज़नेस के लिए जीएसटी नंबर प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन करें.
कोल्ड ड्रिंक बनाने व्यवसाय शुरू करने के लिए लोकेशन (Cold Drink Making Business Location)
कोल्ड बनाने के व्यवसाय की शुरुआत वैसे तो आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं, लेकिन यदि आप मशीनरी स्थापित कर रहे हैं तो आप एक दुकान ले लें तो आपको ज्यादा आसानी होगी. इसके लिए आप बाजार के आसपास जगह ले सकते हैं. क्योंकि इससे आपके पास डिस्ट्रीब्यूटर्स आसानी से पहुँच सकेंगे.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय के लिए कर्मचारियों की जरुरत (Cold Drink Making Business Employee Need)
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में आपको मशीनरी के संचालन, प्रोडक्ट की बिलिंग एवं अन्य कार्यों के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी. क्योंकि ये सभी काम आप अकेले नहीं कर सकते हैं. हालाँकि आप अपने कुछ साथियों के साथ भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं.
श्रमिक एवं मजदूर कम लागत में अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, जानें क्या है बिज़नेस के आइडियाज.
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में लगने वाली लागत (Cold Drink Making Business Investment)
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में कुल मिलाकर आपको 4 से 5 लाख रूपये तक की जरुरत पड़ सकती हैं. इसमें आपको मशीनरी एवं कच्चा माल दोनों आ जाएगा. इसके अलावा अपने बिज़नेस में कर्मचारी को देने वाले वेतन का शुल्क भी इसी में शामिल है.
कोल्ड ड्रिंक बनने के व्यवसाय में होने वाला मुनाफा (Cold Drink Making Business Profit)
कोल्ड ड्रिंक की डिमांड बाजार में अधिक होने के कारण इस बिज़नेस से आप महीने के कम से कम 2 से 3 लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं. एक बोतल से आपको 3 रूपये तक का मुनाफा होता है. यदि बाजार में एक दिन में 500 से हजार बोतल भी आप बेचते हैं तो आपको इससे अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है.
High Earning Business : ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं शुरू कर सकते हैं ये व्यवसाय.
कोल्ड ड्रिंक बनने के व्यवसाय की मार्केटिंग (Cold Drink Making Business Marketing)
आपको अपने ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक की मार्केटिंग भी करनी होगी. ताकि लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानें और इसका इस्तेमाल करें. जिससे आपका बिज़नेस आगे बढ़ेगा. इसके लिए होटल, रेस्तौरेंट शॉप्स आदि में जाकर अपने सैंपल दे सकते हैं. और चाहें हो सोशल मीडिया के जरिये भी इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं.
कोल्ड ड्रिंक बनने के व्यवसाय में जोखिम (Cold Drink Making Business Risk)
कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में जोखिम बहुत कम होता है. लेकिन इसके लिए ध्यान रखना आवश्यक है कि आपके ब्रांड का कोल्ड ड्रिंक लोगों को पसंद आये. क्योंकि यदि लोगों को यह पसंद नहीं आयेगा तो आपका प्रोडक्ट बाजार में नहीं बिकेगा. और आपको इससे घाटा हो सकता है.
बिज़नेस शुरू करने के लोए कुछ जरुरी टिप्स जानना चाहते हैं, तो यहाँ क्लिक करें.
इस तरह से आप कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बिज़नेस प्लानिंग करना ज्यादा बेहतर होगा.
FAQ
Q : कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय में किन चीजों की आवश्यकता होगी ?
Ans : कच्चा माल एवं आवश्यक मशीनरी की आवश्यकता होगी.
Q : कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए कौन – कौन सी मशीन चाहिए होगी ?
Ans : मिक्सर एवं पैकिंग के लिए पूर्ण ऑटोमेटिक मशीन.
Q : कोल्ड ड्रिंक बनाने की मशीन कितने की आती है ?
Ans : 3.50 लाख रूपये.
Q : कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय को शुरू करने में कुल कितना खर्चा आता है ?
Ans : 4 से 5 लाख रूपये.
Q : कोल्ड ड्रिंक बनाने के व्यवसाय से कितना मुनाफा होता है ?
Ans : हर महीने 2 से 3 लाख रूपये तक की कमाई होती है.
अन्य पढ़ें –