कूरियर सर्विस व्यवसाय क्या है, मीनिंग, एजेंसी, फ्रैंचाइज़ी कैसे लें, कंपनी कैसे खोलें (Courier Services Business, Plan, Franchise, Profit, Opportunities, Model, Profile in Hindi)
आप अपना कोई भी व्यवसाय करना चाहे जितना उस व्यवसाय में समय और दिमाग की आवश्यकता होती है उतना ही उस व्यवसाय में धैर्य और समझदारी की भी आवश्यकता होती है. इसके अलावा व्यवसाय आरंभ करने के लिए जिस चीज की आश्यकता होती हैं वह है पैसे और सही योजना की, ताकि आपका व्यवसाय किसी भी प्रकार से विफल ना हो सके. आज हम आपको बताएँगे कि भारत में कूरियर व्यवसाय आप किस प्रकार शुरू कर सकते हैं और उसे कैसे कार्यरत कर सकते हैं. तो चलिए यह जान लेते हैं कि कूरियर व्यवसाय में आपका भविष्य कैसा हो सकता है और किस तरह से आपको उसे सेट अप करना होगा.
Table of Contents
कूरियर सर्विस व्यवसाय क्या है Courier Service Business)
कूरियर व्यवसाय एक ऐसी कंपनी का नाम है जो विभिन्न प्रकार की कंपनी और आम जनता को एक ऐसी फैसिलिटी प्रदान करती है जिसके अंतर्गत वह अपने जरूरी दस्तावेज़ व अन्य सामग्री एक पते से दूसरे पते तक भेजने व पहुंचाने का काम करते हैं. सरल शब्दों में कहें तो एक व्यक्ति अपने किसी भी सामान को यदि दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाना चाहता है तो उसे खुद वहां जाने की आवश्यकता नहीं होती है. यह सब काम कूरियर कंपनी के द्वारा किया जा सकता है. अपनी इन सेवाओं के बदले कूरियर कंपनी उपभोक्ताओं से कुछ निर्धारित राशि का भुगतान करने के लिए कहते हैं और उपभोक्ता आराम से उस राशि का भुगतान उन कंपनी को करती भी हैं.
भारत में मूवर्स और पैकर्स व्यवसाय शुरू कर प्रतिमाह हजारों रूपये कमाने का लाभ प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कूरियर सर्विस व्यवसाय के लिए भारत में स्कोप
आजकल घर बैठे सामान ऑनलाइन आर्डर करके घर पर मंगाना बहुत कॉमन सा हो गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा कमाई कूरियर कंपनी की होती है क्योंकि वह दुकानदार और बड़े बड़े शोरूम से आपके द्वारा ऑर्डर किया गया सामान आप तक पहुँचाते हैं. इसके बदले उन्हें कमीशन और कुछ निर्धारित राशि प्राप्त होती है. यदि बात की जाए भारत में मौजूद कूरियर मार्केट की तो आपको बता दें कि साल 2015 से 16 के अनुमानित आंकड़ों के अनुसार कूरियर मार्केट को लगभग 14 करोड का सालाना प्रॉफिट हुआ था. और धीरे-धीरे आने वाले समय में यह साल 2019 से लेकर 2020 में अब तक 20 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि भारत में आज भी ऐसे बहुत से स्थान हैं जहां पर कूरियर इंडस्ट्री पहुंच ही नहीं पाई है. ऐसे में यदि आप कूरियर व्यवसाय को अपना पेशा चुनते हैं तो आप दिन प्रतिदिन इसमें लाभ कमा सकते हैं. क्योंकि आज के टाइम में ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और न जाने ऐसी कितनी कंपनी बन चुकी है जो घर बैठे उपभोक्ताओं तक सामान पहुंचाने का काम करती हैं. ऐसे में यदि आप इन कंपनियों के साथ जुड़कर खुद अपना कूरियर व्यवसाय आरंभ करते हैं, तो आप आसानी से कम निवेश में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं.
भारत में कूरियर सर्विस व्यवसाय कैसे स्थापित करें
भारत में कूरियर व्यवसाय स्थापित करने के 2 तरीके उपलब्ध हैं. आइए समझ लेते हैं दोनों ही विकल्पों को विस्तार से :-
- अपनी खुद की लॉजिस्टिक और कुरियर कंपनी सेट करने का तरीका :- इस विकल्प के अनुसार खुद की ही एक लॉजिस्टिक कूरियर कंपनी आरंभ करने के लिए आपको उचित मात्रा में धन की आवश्यकता होती है. वैसे तो आप छोटे पैमाने पर भी इसकी स्थापना कर सकते हैं परंतु उसमें भी आपको अधिक धनराशि की आवश्यकता होगी क्योंकि एक कुरियर कंपनी के साथ जुड़ने के लिए आपको बहुत सारे एंप्लॉय की आवश्यकता होती है जो आपके साथ काम कर सके और उपभोक्ताओं के घर तक उनका सामान पहुंचा सके. इसलिए भारत में यदि आप अपनी स्वयं की कुरियर कंपनी आरंभ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई सारे निवेशक जुटाने होंगे, जो आपके साथ मिलकर आपके व्यवसाय में पूँजी लगा सकें और उसके बाद आपको अपनी कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड या एक पंजीकृत कंपनी के रूप में बनाना होगा.
- किसी प्रतिष्ठित कूरियर कंपनी के साथ जुड़ना या फ्रेंचाइजी लेना :- यदि आप अधिक धन एकत्रित नहीं कर सकते हैं तो आप एक प्रतिष्ठित कूरियर कंपनी से जुड़ सकते हैं या उसकी फ्रेंचाइजी लेकर अपना एक अलग व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं. आज के समय में भारत में ऐसी बहुत सारी कूरियर कंपनियां मौजूद हैं जो आपको फ्रेंचाइजी देने के लिए तैयार होती हैं, बस आपको कूरियर कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है :-
- फ्रेंचाइजी लेने के लिए लाइसेंस और कर भुगतान का पंजीकरण पत्र,
- जिस कंपनी से आप फ्रेंचाइजी ले रहे हैं उनके साथ जुड़ने के सभी दस्तावेज,
- फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको वह स्थान ढूंढना होगा जहां पर आप अपनी कंपनी खोलना चाहते हैं,
- फ्रेंचाइजी लेने के बदले आपको एक निर्धारित सुरक्षा राशि को भी जमा कराना होता है, वह राशि कूरियर कंपनी पर निर्भर करती है कि वह आपसे या किसी भी व्यक्ति से फ्रेंचाइजी लेते समय कितनी धनराशि लेना चाहते हैं.
- आपके सभी प्रकार के वित्तीय विवरण जैसे बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी आपके पास मौजूद होनी चाहिए,
- कूरियर कंपनी से फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कूरियर हेड ऑफ़िस से स्वीकृति पत्र दिया जाता है जिसका आपके पास होना बेहद आवश्यक है.
- जिस कंपनी के साथ आप फ्रेंचाइजी कर रहे हैं उस कंपनी और आपके बीच एक समझौता पत्र होना आवश्यक है.
भारत में ऐसी बहुत सारी कंपनी है जो अपना नाम फ्रेंचाइजी के तौर पर उस व्यक्ति को देने के लिए तैयार रहती हैं जो इस व्यवसाय में निवेश करना चाहते हैं और इस व्यवसाय को करना चाहते हैं. जैसे भारतीय डाक सेवा, डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड, पहली उड़ान कूरियर लिमिटेड, डीटीडीसी कूरियर और कार्गो लिमिटेड आदि.
यदि आप एक कंपनी खोलने का विचार कर रहे हैं तो उसे रजिस्टर करने का तरीका जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कूरियर सर्विस व्यवसाय के लिए सही वाहन का चुनाव
कूरियर सेवाएं एक वाहन की सहायता से ही उपभोक्ताओं तक पहुँचाई जा सकती हैं इसके लिए आप अपनी कंपनी के लिए कौन सा सही वाहन चुनते हैं, या फिर सोचते हैं इस बारे में आपको विचार विमर्श करना बहुत आवश्यक होता है. क्योंकि आपका वाहन का चुनाव 2 बातों पर निर्भर करता है कि आप अपने कूरियर व्यवसाय को कितनी दूरी तक विस्तार कर रहे हैं एवं कितनी क्वांटिटी में आपको कूरियर करना है. उदहारण के लिए यदि आपको 10 से 15 किलोमीटर तक के दायरे में उपभोक्ताओं को सेवा देनी हैं तो इसके लिए आप 2 पहिया वाहन खरीद सकते हैं. लेकिन यदि क्वांटिटी ज्यादा हैं तो आपको बड़े वाहन जैसे माल ढ़ोने वाली मैजिक या टैम्पो का सहारा लेना होगा. इसके अलावा यदि आपको 200 से 300 किलोमीटर या इससे भी ज्यादा दूरी में कूरियर देना है, तो इसके लिए आपको ट्रक का सहारा लेना पड़ सकता है. ये सभी वाहन लेने के लिए आपको कुछ निवेश की भी आवश्यकता होती हैं, जैसे छोटे वाहन पर आपको कम धन निवेश करना होगा और बड़े वाहन के लिए आपको ज्यादा धन का भुगतान करना होगा. इसलिए किसी भी वाहन का चुनाव आपकी कंपनी के विस्तार और आपकी कंपनी की पूँजी पर निर्भर करता है.
कूरियर सर्विस व्यवसाय के लिए आवश्यक उपकरण
कूरियर व्यवसाय में कुछ वस्तुएँ ऐसी होती हैं जो वजन में बहुत ज्यादा भारी और आकार में बड़ी होती हैं, और जिन्हें उठाने के लिए मानव श्रम भी कम पड़ता है. ऐसी वस्तुओं को उठाने के लिए कूरियर कंपनी में कुछ उपकरणों की आवश्यकता होती है. जैसे बड़ी-बड़ी ट्रॉली जो आसानी से बड़े सामान को उठाकर वाहन में रखने में सहायक होती हैं. जिनमें से कुछ उपकरण कार्गो पट्टियां और टेप आदि हैं जो आप बाजार से ख़रीद सकते हैं.
भारत में वो कौन – कौन सी कंपनियां है जो फ्रैंचाइज़ी देती हैं उनके नाम और उसके बारे में जानकारी के जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कूरियर सर्विस व्यवसाय के ऑफिस का लोकेशन
यदि आप बड़ी बड़ी कंपनी के साथ जुड़कर अपनी कूरियर सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं, तो आप व्यावसायिक स्थानों के बीच में अपना ऑफिस स्थापित कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप घरेलू सेवाएं अपने कूरियर व्यवसाय के जरिए प्रदान करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप किसी आवास क्षेत्र के आसपास अपना ऑफिस स्थापित कर सकते हैं ताकि लोग आसानी से आपके पास पहुंच सके.
कूरियर सर्विस व्यवसाय में रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- नगर निगम लाइसेंस द्वारा प्राप्त एनरोलमेंट कंसेंट की कॉपी,
- जिस जगह पर आप अपनी कंपनी आरंभ करना चाहते हैं उस जगह की साइट और लेआउट प्लान की पूरी कॉपी,
- फायर डिपार्टमेंट से प्राप्त एनओसी की प्रतिलिपि,
- एक ऐसा फ्लो चार्ट जिस पर आपके द्वारा मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का कंप्लीट ब्यौरा दिया गया हो,
- आपकी कंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की पूरी प्रोफाइल की सभी प्रकार की कॉपियां,
- राज्य के अनुसार भरी जाने वाली फीस की प्रतिलिपि,
- यदि फ़ूड से जुड़ी कूरियर सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं तो फ़ूड डिपार्टमेंट से भी आपको एफएसएसएआई लाइसेंस प्राप्त करना होगा जिसकी प्रतिलिपि भी आवेदन करते समय जमा करानी होती है.
- इसके अलावा पैन कार्ड की कॉपी
- आवेदन कर्ता के सभी प्रकार के id प्रूफ,
- जो कंपनी का मालिक है उसकी ओनरशिप का पूरा प्रूफ,
- यदि कंपनी पार्टनरशिप में है तो पार्टनरशिप डीड होना आवश्यक है.
अपने व्यवसाय को एमएसएमई के तहत रजिस्टर करने की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
कूरियर सर्विस व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण प्रक्रिया
कूरियर व्यवसाय में पंजीकरण करके लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाये :-
- इसमें सबसे पहले आपको कंपनी के लेटर हेड पर आवेदन भरना होता है.
- आप जहां पर अपनी कंपनी स्थापित करना चाहते हैं वहां के सरकारी नगरपालिका में जाकर आपको आवेदन पत्र से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होगी. लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र से जुड़ी सभी प्रक्रिया आपको वहीं पर करनी भी होगी.
- घरेलू, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सभी प्रकार के व्यवसाय के लिए अलग आवेदन पत्र भरा जाता है.
- आवेदन पत्र की स्थिति के अनुसार ही आपको कुछ निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होता है.
- आवेदन भरते समय आपको उसमें अपने पार्टनर यदि उपलब्ध हो तो और संबंधित कंपनियों और जिसके साथ आप जुड़कर काम करना चाहते हैं उसका पूरा ब्यौरा उस पत्र में होना चाहिए.
- कंपनी प्रमाण पत्र प्राप्त करके उसकी प्रतिलिपि भी आपको पंजीकरण करते समय दिखानी होती है.
- यदि आपकी कंपनी में कई सारे निवेशक हैं तो उनसे जुड़े सभी प्रकार के विवरण और तिथि भी आपको आवेदन पत्र में भरना होता है.
- कंपनी के निदेशकों और शेयरधारकों की आई-डी और पासपोर्ट की प्रतिलिपि भी आपको एकत्रित करनी होगी.
- आप अपना व्यवसाय किस देश, शहर और क्षेत्र में आरंभ करना चाहते हैं उसकी पूरी जानकारी आपको उस दस्तावेज़ में भरनी होती है.
- आपके साथ काम करने वाले सुरक्षा कर्मियों, डाक कर्मचारियों आदि की जानकारी भी आपको अधिकारी के सामने प्रस्तुत करनी होती है.
- कंपनी की बीमा पॉलिसी करानी बहुत जरूरी है क्योंकि उसकी एक प्रतिलिपि भी आवेदन भरते समय मांगी जाती है.
कूरियर सर्विस व्यवसाय में लागत एवं रेट का निर्धारण
वैसे तो मानक रूप से कूरियर कंपनी के लिए एक निर्धारित राशि की लिस्ट बनाई गई है जिसके अनुसार ही कूरियर कंपनी किसी उपभोक्ता से सामान के लेन-देन पर धनराशि प्राप्त कर सकते हैं. परंतु फिर भी अपनी एक खुद की एक लिस्ट तैयार करना बहुत जरूरी होता है जिसके लिए आपको निम्नलिखित तरीकों का पालन करना होगा.
- प्रतियोगी कंपनियों के आधार पर :- सबसे पहले यह पता करें कि आपकी प्रतियोगी कंपनियां कूरियर सर्विस के बदले उपभोक्ताओं से क्या चार्ज करती हैं. उसके बाद आप उस रेट लिस्ट के अनुसार उनसे कम या फिर अनुमानित रेट लिस्ट तैयार कर सकते हैं.
- समय के आधार पर :- इसके अलावा कुछ कंपनी समय के हिसाब से भी चार्ज करती हैं जैसे घंटे के हिसाब से चार्ज. उसमें जितने घंटे में आप उपभोक्ता तक सामान पहुंचा सकते हैं उतने घंटे की राशि का भुगतान उपभोक्ता द्वारा कूरियर कंपनी को किया जाता है. जैसे आपने सुना होगा कि 30 मिनट में यदि आपके पास कोई कूरियर नहीं पहुंचे तो आप उसे फ्री में भी ले सकते हैं. ठीक इसी प्रकार से कुछ कूरियर कंपनी उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए एक समय सीमा बांध देती है और उपभोक्ताओं को उनकी मनचाही सुविधाएँ प्रदान करती है.
- भारी या कांच के सामान के लिए अलग से चार्ज :- प्रत्येक कूरियर कंपनी सामान के वजन, आकार और कीमती कांच के सामान के हिसाब से चार्ज करती है. ठीक इसी प्रकार से आपको भी यदि अपनी कंपनी स्थापित करनी है तो स्थापित करते समय आपको यह बात ध्यान रखना होगगा कि आपको एक ऐसी लिस्ट भी तैयार करनी चाहिए जो सामान के वजन के हिसाब से चार्ज दर्शाती हो.
- छुट्टी वाले दिन के लिए लगाया जाने वाला चार्ज :- कुछ कूरियर कंपनी ऐसी होती हैं जो राष्ट्र छुट्टी के दिन भी खुली होती हैं और अपनी सेवाएं उपभोक्ताओं तक पहुँच रही होती हैं ऐसे में वे उस अवकाश का फायदा उठाकर कुछ एक्स्ट्रा चार्ज करती हैं. जिसकी लिस्ट भी कुरियर कंपनी द्वारा पहले से निर्धारित की जाती है.
- वेटिंग चार्ज :- यदि आप अपना सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पहुँचाना चाहते हैं तो उसके लिए आप किसी भी कूरियर कंपनी से संपर्क कर सकते हैं इसके लिए आपको कूरियर में पिकअप सर्विस का ऑप्शन चुनना होगा. जिसके बाद कोरियर कंपनी से एक व्यक्ति आकर आपका सामान ले जाता है यदि आप अपने सामान को पैक करने में देरी लगा देते हैं तो उस पर एक चार्ज लगाया जाता है जिसे वेटिंग चार्ज कहा जाता है. जिसे पहले से ही निर्धारित किया जाता है.
भारत में सरकार द्वारा किसी व्यवसाय को शुरू करने के लिये कौन कौन से लोन कोई व्यक्ति प्राप्त कर सकता हैं इसकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
कूरियर सर्विस व्यवसाय में कमाई और लाभ
कूरियर कंपनी अपने पास कुछ एंप्लॉय को रखती है जो सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं, और उन्हें सैलरी या कुछ परसेंट कमीशन देती है. ऐसे में बाकी का बचा हुआ धन पूरी तरह से कूरियर कंपनी के लिए लाभ होता है. जैसे-जैसे इस व्यवसाय में बढ़ोतरी होती जाती है, वैसे-वैसे इस व्यवसाय में कमाई और लाभ दोनों के ही अवसर बढ़ते जाते हैं. किसी भी बड़ी कंपनी के साथ फ्रेंचाइजी लेकर जुड़ने के लिए आपको मात्र 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपये की आवश्यकता होती है. जिसमें सालाना 5 लाख से ऊपर तक की कमाई और लाभ प्राप्त होने की संभावना रहती है. वहीं यदि आप अपना खुद का व्यवसाय आरंभ करते हैं तो उसके लिए आपको लगभग 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपये निवेश करने पड़ते हैं. और इसमें आपको सालाना 10 लाख रुपए का लाभ प्राप्त हो सकता है.
कूरियर सर्विस व्यवसाय को अमेज़न और फ्लिपकार्ट से जोड़ने का तरीका
अगर आप अपने कूरियर व्यवसाय को फ्लिपकार्ट या अमेज़न जैसी बड़ी कंपनियों के साथ जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनसे संपर्क करके उनसे जुड़ने की सभी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. उसके बाद जब आप कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं तो जिस क्षेत्र में आप व्यवसाय करते हैं या करना चाहते हैं, उस क्षेत्र के आसपास के दायरे की सामान की डिलीवरी का सारा काम आपकी कम्पनी को ही सोंपा दिया जाता है. यह कंपनी आपको प्रत्येक सामान की डिलीवरी पर कुछ कमीशन के आधार पर चार्ज देती हैं, जिससे आपकी कमाई धीरे – धीरे बढ़ती जाती है. इन कंपनी के साथ जुड़कर सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है और इन कंपनी के द्वारा समान की डिलीवरी के लिए बड़ी – बड़ी कूरियर कंपनी को हायर किया जाता है.
फ्लिप्कार्ट एफिलिएट अकाउंट बनाकर करें मार्केटिंग और प्रतिमाह 20 हजार रूपये कमाने का मौका प्राप्त करें, इसकि जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.
कूरियर सर्विस व्यवसाय में उपभोक्ता ढूंढने के तरीके
किसी भी व्यवसाय में उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाना पड़ता है ठीक इसी प्रकार कूरियर व्यवसाय में भी उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
- इस व्यवसाय में उपभोक्ता लाने के लिए आप अपनी कंपनी का प्रोमोशन कर सकते हैं.
- बड़ी और जानी मानी कम्पनी के साथ जुड़कर भी उनके द्वारा आने वाले ग्राहकों को आप अपने कम्पनी की सेवायें प्रदान कर सकते है.
- इसके अलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर सीधे ही ग्राहक के संपर्क में आ सकते हैं और उन्हें अपनी सेवा का लाभ उठाने का अवसर दे सकते हैं.
- कुछ अच्छे और आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट के जरिए भी आप उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं.
कूरियर सर्विस व्यवसाय में सुरक्षा
कूरियर व्यवसाय में सुरक्षा को महत्व देना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है क्योंकि कूरियर व्यवसाय की सभी सेवाएं उपभोक्ताओं की संतुष्टि और प्रतिष्ठित कंपनियों के भरोसे पर आधारित होता है. ऐसे में उपभोक्ताओं के सामान जिसकी डिलिवरी आपको दूसरी जगह पर देनी होती है, उसकी देखरेख करना आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है ताकि उस सामान को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंच सके. एक छोटा सा नुकसान आपकी कंपनी और उपभोक्ता के बीच अविश्वास पैदा कर सकती है, और इससे आपकी कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान भी पहुंच सकता है.
ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में है हजारों रूपये प्रतिमाह कमाने के मौके, कैसे इस व्यवस्य को आप आरंभ कर सकते हैं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
एफएक्यू’स (FAQ’s)
Q : कूरियर सर्विस व्यवसाय कैसे आरम्भ किए जा सकता है?
Ans : कूरियर व्यवसाय आरंभ करने के लिए सबसे पहले आपको व्यवसाय की श्रेणी को निर्धारित करना होगा. उसके बाद आपको अपनी व्यवसाय के लिए पूँजी का इंतज़ाम करना होगा. फिर आपको एक कानूनी धारा 6 तैयार करना होगा जिसके अंतर्गत आपको लाइसेंस प्राप्त करना और अपनी कंपनी का पंजीकरण कराना होता है. जब आपका व्यवसाय पूरी तरह से बाजार में लाने के लिए तैयार हो जाए, तो आपको धीरे-धीरे अपने व्यवसाय के लिए मार्केटिंग योजना बनानी होगी ताकि व्यावसायिक विस्तार कर सके. फिर धीरे-धीरे आपको बड़ी बड़ी कंपनी और उपभोक्ताओं के संपर्क में आना होगा ताकि आपका व्यवसाय धीरे धीरे बढ़ सके और उन्नति करे.
Q : कूरियर सर्विस व्यवसाय में अपना खुद का व्यवसाय करना लाभदायक है या किसी प्रतिष्ठित कंपनी से फ्रेंचाइजी लेना?
Ans : कूरियर व्यवसाय में खुद का बिज़नेस सेट करने से बेहतर किसी प्रतिष्ठित कंपनी से उसकी नाम की फ्रेंचाइजी लेना ज्यादा लाभदायक होता है. क्योंकि उस कंपनी में ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि फ्रेंचाइजी लेने के बाद एक प्रतिष्ठित नाम हमें मिल जाता है, जिसकी मदद से हम अपने व्यवसाय को जारी रख कर अच्छा धन कमा सकते हैं.
Q : कूरियर सर्विस व्यवसाय पैसा कैसे कमाती है?
Ans : कूरियर कंपनियां उपभोक्ताओं द्वारा भेजे जाने वाले सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने का काम करते हैं जिसके बदले उन्हें एक धनराशि प्राप्त होती है.
Q : कूरियर सर्विस व्यवसाय आरंभ करने के लिए कितनी धनराशि की आवश्यकता होती है?
Ans : अनुमानित आंकड़ों के अनुसार यदि आप किसी प्रतिष्ठित कंपनी से फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको ज्यादा धन की आवश्यकता तो नहीं होती है. परंतु यदि आप अपना खुद का व्यवसाय आरंभ करने की सोच रहे हैं, तो व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर आपको लगभग 50,000 रुपये से लेकर ₹1,00,000 तक की आवश्यकता इस व्यवसाय को आरंभ करने में पड़ सकती है.
Q : क्या आपके कारोबार पर कोई भी ऑब्जेक्शन या अपील जबरदस्ती थोपा जा सकता है?
Ans : यदि आप कुरियर व्यवसाय में आवश्यक सभी दस्तावेज एकत्रित करते हैं, और आपने अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह से अपनाई है और उसके बाद आपको लाइसेंस भी मिल गया है तो आपके ऊपर किसी भी प्रकार का नोटिस या चालान जबरदस्ती नहीं लगाया जा सकता है. यदि आपके साथ ऐसा कोई भी करता है, तो उसके खिलाफ आप उसी विभाग की कानूनी व्यवस्था के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
Q : कूरियर सर्विस व्यवसाय के अंतर्गत आप किस प्रकार की वस्तुएं कूरियर कर सकते हैं?
Ans : कूरियर सर्विसेज के अंतर्गत आप किसी भी प्रकार के दस्तावेज, कोई भी गिफ्ट किसी भी प्रकार का खाने का सामान, छोटे से लेकर बड़े किसी भी प्रकार के सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज सकते हैं. उनकी सेवाओं के लिए आपको अपनी वस्तुओं के अनुसार एक निर्धारित मूल्य शिपिंग चार्जेस के रूप में उपभोक्ताओं से मिल जाता है.
Q : किस प्रकार की वस्तुएं कूरियर सर्विसिस द्वारा लाई या भेजी नहीं जा सकती हैं?
Ans : किसी भी प्रकार की जलने वाली वस्तु, रेडियो धर्मी या चुंबकीय प्रकार की सामग्री और ड्रग्स, कोई भी लिक्विड वस्तु या गैस जैसी किसी भी प्रकार की वस्तु कूरियर सेवा द्वारा लाई या भेजी नहीं जा सकती है.
Q : क्या ग्राहक द्वारा मंगाए गए या भेजे गए सामान को वे ट्रैक कर सकते हैं?
Ans : जी हां ग्राहकों को कोरियर कंपनी द्वारा एक कंसाइनमेंट नंबर दिया जाता है जिसे कूरियर सर्विस द्वारा प्राप्त ट्रैकिंग सर्विस में अपना कंसाइनमेंट नंबर डालकर ग्राहक अपनी कूरियर द्वारा मंगाई गई वस्तु या भेजी गई वस्तु की स्थिति जान सकते हैं.
अन्य पढ़ें –