How to Start Paint Shop (Store) Business 2023: पेंट की दुकान कैसे खोलें, Profit

पेंट की दुकान, कैसे खोलें (Paint Shop (Store) Business, Plan, Profit, Ideas, sale in Hindi)

Paint Shop हर व्यक्ति को अपना घर सजाने का बहुत शौक होता है. वे अपने घर में विभिन्न रंगों से पेंट कराते हैं. कहा जाता है कि हमारी आँखों के सामने यदि विभिन्न रंग होते हैं तो इससे हमारे अंदर ऊर्जा का संचार होता है. जब लोगों के यहाँ कोई बड़ा  फंक्शन होता है या त्यौहारों में लोग अपने घर में पेंट कराते हैं. उस समय पेंट की दुकान खोलने वाले व्यक्ति को अच्छा मुनाफा होता है. त्योहारों के सीजन में खासकर दिवाली के समय इस बिज़नेस से लाखों कि कमाई की जा रही है. यदि आप भी यह मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ें, इसमें आपको पेंट की दूकान कैसे खोल सकते हैं इसकी सभी जानकारी मिल जाएगी.

paint shop business in hindi

हार्डवेयर की दुकान खोल कर आप कम सकते हैं लाखों रूपये प्रतिमाह ऐसे शुरू करें बिज़नेस.

Table of Contents

पेंट का व्यापार कैसे शुरू करें (Paint Shop Business)

पेंट की दुकान खोलने के लिए आपको योजना बनानी होगी कि आप पूँजी एवं जगह की व्यवस्था कैसे करेंगे, सामग्री एवं मशीनरी कहाँ से खरीदेंगे, क्या – क्या चीजों की आवश्यकता होगी आदि. आपको सामग्री खरीदने के लिए कई सारे डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा, ताकि आप तुलना करके जो आपके हिसाब से सही लगे उसे चुन सकें. ये सभी चीजों की अच्छी तरह से प्लानिंग करके आप पेंट की दुकान खोल सकते हैं.       

पेंट की दुकान खोलने के लिए आवश्यक स्थान

पेंट की दूकान आपको बाजार एरिया में खोलनी होगी. इससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पास आयेंगे और आपको ज्यादा मुनाफा देंगे. आपके पास यदि जगह हैं तो आप वहां पर अपनी शॉप खोल सकते हैं, नहीं तो आप चाहें तो किराये पर दूकान लेकर भी बिज़नेस कर सकते हैं. इसके आलवा यह भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आपकी शॉप का एरिया इतना होना चाहिये कि आप पेंट का कलर बनाने की मशीनें आदि अच्छे से स्थापित कर सकें.

किराना की दुकान का बिज़नेस हर समय चलने वाला बिज़नेस है, इससे शुरू करके आप प्रतिदिन 5 से 10 हजार रूपये कम सकते हैं.

पेंट की दुकान में स्टॉक की व्यवस्था

पेंट की दुकान में आप विभिन्न कंपनियों के पेंट के डिब्बे तो रखेंगे ही साथ में आप यदि पेंट में उपयोग होनी वाली कुछ चीजें जैसे ब्रश, रोलर, टच हुड, रेगमार, पीओपी पुट्टी आदि और अभी भी सामग्री रखते हैं तो बेहतर हैं. क्योंकि इससे ग्राहकों को ये सामान लेने कहीं और नहीं जाना होगा. ये सामान भी वे आपकी ही शॉप से खरीदेंगे. इससे भी आपकी अच्छी कमाई होगी.

विभिन्न कलर के पेंट बनाने के लिए मशीनरी

दीवारों में आप जो पेंट कराते हैं वे रंगों के विभिन्न शेड में होते हैं. ऐसे में लोगों को अपने घर में जिस रंग का शेड कराना हैं उसे आपको मशीनरी के माध्यम से बनाकर देना होता है. इसके लिए 2 तरह की मशीनों कि आवश्यकता होती है. एक जिसमें कलर बनाया जाता है और दूसरी वह जिसमें कलर को मिक्स किया जाता है. इसके अलावा आपको एक कंप्यूटर भी चाहिए होता है जिसमें आप देख कर कलर को मिक्स करते हैं. और इसके बाद मशीन को ऑपरेट करते हैं.

कम निवेश में कोऊ बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो फूलों की दुकान खोलकर आप बेहतर कमाई कर सकते हैं.

पेंट की दुकान के सामग्री एवं मशीनरी कहाँ से खरीदें

पेंट की दुकान में आपको जिन – जिन सामग्री एवं मशीनरी की आवश्यकता है. आप उसे कुछ डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके खरीद सकते हैं. आप इसकी जानकारी अपने कुछ प्रतिस्पर्धी से भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो मशीनें एवं सामग्री ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी खरीद सकते हैं. इंडियामार्ट ऑनलाइन वेबसाइट इसमें आपको मदद कर सकती है. इसमें आपको जो चाहे वह मशीन खरीद सकते हैं. यहां से आप उनकी कीमत की तुलना भी कर सकते हैं.

पेंट की दुकान खोलने के लिए आवश्यक परमिट एवं लाइसेंस

पेंट की दुकान खोलने के लिए आपको अपने स्थानीय नगर पालिका से आवश्यक परमिट एवं लाइसेंस लेना होगा. इसके अलावा आपको अपने पेंट के बिज़नेस के लिए ट्रैड लाइसेंस एवं जीएसटी रजिस्ट्रेशन करना भी आवश्यक है. जीएसटी रजिस्ट्रेशन हर व्यवसाय के लिए जरुरी है. यदि आप सोच रहे हैं कि आप ये कैसे करेंगे तो इसके लिए आप सीए की मदद ले सकते हैं.

अपने बिज़नेस को एमएसएमई के तहत रजिस्टर करना चाहते हैं तो इसके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं.

पेंट की दुकान के लिए कमर्चारियों की आवश्यकता

पेंट की दुकान में कलर बनाने, ग्राहकों को प्रदान करने उनकि बिलिंग करके उनसे पैसे का लेनदेन करने आदि सब काम आप अकेले नहीं कर सकते हैं. इसलिए आपको अपनी शॉप में कुछ कर्मचारियों को रखना होगा, जो ग्राहकों को सामान देने का काम करेंगे. इसके लिए आपको कुछ वेतन निश्चित करके उन्हें प्रदान करना होगा.  

पेंट की दुकान खोलने में कुल लागत

आपको दुकान का किराया 15 हजार रूपये प्रतिमाह, पेंट से संबंधित सामग्री के लिए 7 लाख रूपये, मशीनरी एवं कंप्यूटर आदि लेने के लिए 3 – 4 लाख रूपये और यदि आप अपनी शॉप में कर्मचारियों को रखते हैं तो उनके वेतन के लिए 15 से 20 हजार रूपये, इसके अलावा अपने शॉप में फर्नीचर का काम करते हैं उसके लिए 15 से 20 हजार रूपये आदि खर्च करने की आवश्यकता पड़ेगी. यानि कुल मिलकर इस बिज़नेस की शुरुआत करने में आपको कम से कम 10 से 12 लाख रूपये का खर्च आता है.

स्टेशनरी का बिज़नेस भी देता है बेहतर कमाई करने का अवसर, ऐसे शुरू करें ये बिज़नेस.    

पेंट की दुकान की मार्केटिंग

पेंट की दुकान के लिए अपने सभी चीजों की व्यवस्था कर ली, तो इसके बाद अब बारी आती है मार्केटिंग करने की, ग्राहकों को इकठ्ठा करने की. क्योंकि आप जितनी ज्यादा मार्केटिंग करेंगे आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा होगा. मार्केटिंग के लिए आप चाहें तो सोशल मीडिया में अपनी शॉप का एक मैन्युअल बनाकर डाल सकते हैं. और यही आप न्यूज़पेपर एवं पम्पप्लेट में भी छपवा सकते हैं. आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ग्राहक जुटाने होंगे इसके लिए आप कामगारों से संपर्क में रहें. क्योंकि कोई भी जब पेंट खरीदते हैं तो इसे लेने के लिए वे खुद नहीं जाते हैं बल्कि उनके घर में पेंट का काम करने वाले कामगारों को ही भेजते हैं. इसलिए आपको शॉप में भी ऐसे ही ग्राहकों की लाइन लगेगी.  

पेंट की दुकान से मिलने वाला लाभ

अब बात करते हैं कि पेंट की दुकान खोल कर आपको कितना लाभ मिलेगा, तो आपको बता दें कि इससे आप कम से कम 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये प्रतिमाह तक की कमाई कर सकते हैं. और त्योहारों के सीजन में तो यह कमाई दोगुनी भी हो सकती है.

ज्यादा कमाई वाले बिज़नेस जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें.

पेंट की दुकान खोलने में जोखिम – Updated 30th Jan

इस बिज़नेस को शुरू करने में किसी भी प्रकार का जोखिम आपको नहीं उठाना होगा क्योंकि लोगों को अपने घर में पेंट हर साल कराना ही पड़ता है. ऐसे में आपके इस बिज़नेस में मंदी की संभावना बहुत कम होती है. और आपको मुनाफा ज्यादा मिल रहा है. इसलिए इसमें जोखिम भी बहुत कम होता है.

अतः आने वाली दीवाली से पहले आप इस बिज़नेस की शुरूआत करें. आपका इस साल का दीवाली का त्यौहार आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा. आपको सभी नियमों का पालन करते जिए इस बिजनेस को शुरू करना चाहिए.

FAQ

Q : पेंट की दुकान कैसे खोलें ?

Ans : पेंट की दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा. इसके बाद पूरे बिज़नेस को स्थापित करने की एक योजना बनानी होगी और इसके अनुसार काम करना होगा.

Q : पेंट की दुकान से कितनी कमाई कर सकते हैं ?

Ans : लाखों की.

Q : पेंट बिज़नेस को में कैसे बढ़ा सकते हैं ?

Ans : ऑनलाइन मार्केट में अपने बिज़नेस को ले जाकर.

Q : पेंट के बिज़नेस में कितनी लागत लगेगी ?

Ans : 10 से 12 लाख रूपये.

Q : पेंट की दुकान कहाँ खोलें ?

Ans : बाजार एरिया में खोलना मुनाफेदार हो सकता है.

अन्य पढ़ें –