पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी [Post Office Franchise Business Idea] बिजनेस: मात्र 10000 रुपए लगाकर शुरू करें यह बिज़नस, होगी लाखों की कमाई

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस [पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है, बिजनेस कैसे करें, फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें, इन्वेस्टमेंट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, ट्रेनिंग, जोखिम, फायदा, लोकेशन, मार्केटिं] Post Office Franchise Business Idea [how to start post office business, risk, profit, investment, registration, training, location, market demand, license]

आज का युवा वर्ग नौकरी से ज्यादा बिजनेस करने में इंटरेस्ट ले रहा है क्योंकि युवा वर्ग अब यह समझ चुका है कि नौकरी करने पर उसे निश्चित तनख्वाह मिलेगी। परंतु अगर वह बिजनेस करता है तो वह महीने में अच्छे खासे रुपए कमा सकेगा, साथ ही अपने बिजनेस को भी आगे बढ़ा सकेगा।

आपने पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के बारे में तो सुना ही होगा। अगर आप पोस्ट ऑफिस के कार्यों को जानते हैं तो आप अपने काम को ही अपना बिजनेस बना सकते हैं। दरअसल पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी देती है जिसे लेकर के आप पोस्ट ऑफिस के अधिकतर कामों को कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करते हैं।

Post Office Franchise Business Idea

Table of Contents

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है?

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस के अंतर्गत आप दो प्रकार की फ्रेंचाइजी को ले सकते हैं। पहली है आउटलेट और दूसरी है पोस्टल एजेंट। इसमें से आप अपनी इच्छा के अनुसार बिजनेस के लिए ऑप्शन का सिलेक्शन कर सकते हैं।

आउटलेट फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आपको ऐसी लोकेशन में पोस्ट ऑफिस खोलना पड़ेगा जहां पर डाक विभाग पोस्ट ऑफिस नहीं ओपन कर पा रहा है अथवा जहां पर डाक विभाग का पोस्ट ऑफिस नहीं है। वही पोस्टल एजेंट फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आपको एजेंट को रखना पड़ेगा जो घर-घर जाकर के पोस्ट ऑफिस से संबंधित स्टेशनरी को ग्रामीण और शहरी इलाके में डिलीवर करेगा।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के अंतर्गत आपको लोगों के पार्सल की बुकिंग करनी होती है। स्पीड पोस्ट की बुकिंग करनी होती है। मनी ऑर्डर की भी बुकिंग करनी होती है। इसके अलावा पोस्टेज स्टैंप, पोस्टल स्टेशनरी को भी बेचना होता है, साथ ही सेल्स ऑफ़ रेवेन्यू stamp को भी बेचना होता है।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस कैसे करें?

जब बात आती है किसी बिजनेस को शुरू करने की तो यह अचानक से ही नहीं हो जाता है। एक अनुभवी बिजनेसमैन अथवा बिजनेस शुरू करने का इच्छुक व्यक्ति अपने बिजनेस को सफलता की ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बिजनेस को स्टार्ट करने से लेकर के उसे सेटल करने तक के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श करता है और सारी तैयारी करने के बाद ही वह अपने बिजनेस को प्रारंभ करता है।

इस प्रकार से अगर आप पहली ही बार पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। हम नीचे आपको इस बिजनेस की पूरी जानकारी दे रहे हैं और यह बता रहे हैं कि पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस कैसे करते हैं।

1: फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करें

आपको पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है। उसके पश्चात फॉर्म को भर करके आपको इसे नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा करना है। एक बार जब आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो उसके पश्चात आपको मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर सिग्नेचर करने होंगे। इसके पश्चात आप कस्टमर को सर्विस दे सकेंगे।

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और वह अथवा उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट में नहीं होना चाहिए, साथ ही उसने किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं की क्लास को पास किया हुआ होना चाहिए और उसका दिमागी संतुलन ठीक होना चाहिए।

2: इन्वेस्टमेंट की व्यवस्था करें

पोस्ट ऑफिस की आउटलेट फ्रेंचाइजी पोस्टल एजेंट की तुलना में सस्ती होती है क्योंकि पोस्टल एजेंट के अंतर्गत आपको स्टेशनरी के सामान को खरीदने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है। इसलिए अगर आप पोस्ट ऑफिस आउटलेट ओपन करना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹10000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है। यह इन्वेस्टमेंट सिक्योरिटी अमाउंट के तौर पर जमा किया जाएगा।

3: जरूरी सामान खरीदें

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी ओपन करने के लिए आपको शुरुआती तौर पर कम से कम 4-5 लकड़ी की कुर्सियां, 1-2 कंप्यूटर, दो से तीन मेज, पंखा, सामान रखने के लिए अलमारी तथा अन्य कई साधनों की आवश्यकता पड़ेगी।

इस प्रकार इन सभी साधनों को आपको सस्ते से सस्ते दामों पर खरीद लेना है। इन सभी साधनों को खरीदने के लिए आपको कम से कम 40000 से ₹50000 तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

4: जगह का प्रबंध करें

अगर आपके पास मुख्य रोड के बगल में खुद की जमीन मौजूद है या फिर दुकान मौजूद है तो आप उसमें पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए शुरुआती तौर पर तकरीबन 200 स्क्वायर फुट से लेकर के 500 स्क्वायर फुट की जगह की आवश्यकता पड़ती है।

अगर आप खुद की दुकान में इसे चालू करते हैं तो दुकान भाड़े पर लेने के जो पैसे होते हैं वह बच जाएंगे परंतु अगर आप दुकान भाड़े पर ले करके इस बिजनेस को करते हैं तो आपको इन्वेस्टमेंट में दुकान के भाड़े को भी जोड़ना होगा।

5: जरूरी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन हासिल करें

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस के द्वारा दिया हुआ एमओयू सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसे आपको अपनी दुकान में दीवाल पर लगा करके रखना चाहिए। इसके अलावा आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी अपने बिजनेस के नाम पर कराना चाहिए।

 और आपको अपने बिजनेस के नाम पर ही पैन कार्ड बनाना चाहिए, साथ ही स्थानीय नगरपालिका से आपको एनओसी सर्टिफिकेट भी लेना चाहिए। इसके अलावा अगर किसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है तो उसे भी आपको अवश्य ही प्राप्त कर लेना चाहिए।

6: ट्रेनिंग हासिल करे

हालांकि यह ऑप्शनल है परंतु अगर आप बेहतर ढंग से इस बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले डिपार्टमेंट के द्वारा दी जाने वाली 1 से 7 दिन की ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं। यह ट्रेनिंग आपको अपने घर के पास में मौजूद पोस्ट ऑफिस के अंदर लेनी होती है। इसके अंतर्गत आपको फ्रेंचाइजी से संबंधित सारी ट्रेनिंग आपके पोस्ट ऑफिस के एरिया के सब डिविजनल इंस्पेक्टर के द्वारा दी जाती है।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में जोखिम [Post Office Franchise Business Risk]

इस बिजनेस में जोखिम की संभावना सिर्फ दो पर्सेंट है क्योंकि भले ही आज टेक्नोलॉजी का जमाना है परंतु फिर भी आज काफी चीजें पोस्ट ऑफिस के द्वारा ही संभव है। पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ओपन करने के लिए पहली बात तो आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है साथ ही यह बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसे चलना ही चलना है। इसलिए इसमें नाम मात्र का जोखिम होता है।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में फायदा [Post Office Franchise Business Profit]

इस बिजनेस में कितना फायदा होगा, इसका अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि आप किस प्रकार से अपने पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस को चलाते हैं। इस बिजनेस का मूलमंत्र यही है कि अगर आपके पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी में अधिक कस्टमर आते हैं तो आपको अधिक फायदा प्राप्त होगा क्योंकि जब आधिक कस्टमर आएंगे तो आपको अधिक काम को करने का मौका मिलेगा और आपको अधिक कमीशन कस्टमर की तरफ से सर्विस देने के बदले में प्राप्त होगी।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में कर्मचारी

शुरुआती तौर पर पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में आपको 1 से 2 कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप साथ में काम करते हैं तो आपको 1 से 2 कर्मचारियों की ही आवश्यकता पड़ेगी परंतु अगर आप साथ में काम नहीं करते हैं तो आपको कम से कम पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में तीन कर्मचारियों को काम पर रखना पड़ेगा। उनकी तनख्वाह क्या होगी, यह आप अपने हिसाब से डिसाइड कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस हेतु लोकेशन [Location]

इस बिजनेस को आपको मुख्य रोड के बिल्कुल बगल में ही चालू करने का प्रयास करना चाहिए साथ ही आप चाहे तो किसी बैंक के अगल-बगल में या फिर स्कूल के अगल-बगल में इस बिजनेस को प्रारंभ कर सकते हैं।

 क्योंकि ऐसी जगह पर इस बिजनेस के चलने की संभावना बहुत ही प्रबल होती है। याद रखें कि आपको पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस को गली मोहल्ले के अंदर प्रारंभ करने से बचना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस की मार्केटिंग [Marketing]

बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप व्हाट्सएप पर अपने बिजनेस का स्टेटस लगा सकते हैं। पैमपलेट प्रिंट करवा कर के लोगों के घर-घर तक बटवा सकते हैं। अगर बजट बढ़िया है तो आप अखबारों में एडवर्टाइजमेंट दे सकते हैं।

आप चाहे तो शहर के व्यस्त चौराहे पर अपने बिजनेस का बैनर भी लगवा सकते हैं अथवा पैदल रिक्शा अथवा ऑटो रिक्शा के पीछे भी अपने बिजनेस की एडवर्टाइजमेंट दे सकते हैं। अपने दोस्तों और परिचित लोगों के साथ अपने बिजनेस की जानकारी शेयर कर सकते हैं। फेसबुक पर अपने बिजनेस का पेज बना सकते हैं। यूट्यूब पर अपने बिजनेस से संबंधित वीडियो बना सकते हैं।

FAQ:

Q: पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस में टोटल कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है?

ANS: तकरीबन ₹100000 से लेकर के 170000

Q: पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी बिजनेस से हम कितना कमा सकते हैं?

ANS: यह कस्टमर की संख्या पर डिपेंड करता है।

Q: पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना पड़ता है?

ANS: पोस्ट ऑफिस में आवेदन करना पड़ता है।

Other Links-