रबड़ स्टांप बनाने का बिजनेस, व्यापार, रबड़ स्टाम्प कैसे बनाएं, कीमत, प्राइस, लाभ, निवेश, लाइसेंस (Rubber Stamp Making Business Plan Ideas in Hindi) (Investment, License, Profit, Raw Material)
Rubber Stamp Making Business आज के समय में लगभग हर एक व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करना चाहता है और आज इतनी आर्थिक स्थिति लगभग लोगों की खराब है, कि वह किसी भी प्रकार के व्यापार को शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश भी नहीं कर पाते हैं। लिहाजा लगभग हर एक व्यक्ति आज के समय में कम निवेश पर किसी भी प्रकार के व्यापार को शुरू करना चाहता है और आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को रबड़ स्टांप बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें ? और इससे कैसे मुनाफा कमाए इस विषय पर संपूर्ण रूप से जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Table of Contents
रबड़ स्टांप व्यापार बाजार मांग (Rubber Stamp Making Business)
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सरकारी कार्यालयों और अन्य कार्यालयों में सभी प्रकार के फॉर्म या फिर आवश्यक दस्तावेजों पर मुहर लगाने के लिए आज के समय में लोग रबड़ स्टांप का इस्तेमाल करते हैं। रबड़ स्टांप का इस्तेमाल केवल मुहर लगाने के लिए नहीं अपितु अब इसे आर्ट डिजाइनिंग के क्षेत्र में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है। इन क्षेत्रों में रबड़ स्टांप की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है अर्थात इस व्यापार को करना कम निवेश में अच्छा मुनाफा कमाने के बराबर है।
रबड़ स्टांप व्यापार के लिए कच्चा माल कहां से खरीदें (Rubber Stamp Making Business Materials)
और रबड़ स्टांप के व्यापार को शुरू करने के लिए हमें इस में उपयोग में लाने वाले कुछ कच्चा माल और कुछ अन्य वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी। रबड़ स्टांप बनाने में उपयोग होने वाले कच्चा माल और अन्य वस्तुएं आपको आसानी से अपनी नजदीकी मार्केट में बेहद कम ही मूल्य पर आसानी से मिल जाएगी। आइए जानते हैं, रबड़ स्टांप के व्यापार में लगने वाले कच्चा माल और कुछ अन्य वस्तुएं इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित बताई गई है।
कच्चा माल :–
- कंपोजिंग स्टिक
- विभिन्न प्रकार की डाई
- स्याही
अन्य चीजें :-
- कैंची
- छोट आरी
- गैस चूल्हा
- प्लास्टिक या फिर लकड़ी के मोहर के तैयार हैंडल्स
- सलूशन
- ड्रिल मशीन
- हैंड मशीन
रबड़ स्टांप व्यापार की प्रक्रिया (Making Process)
Rubber Stamp Making Business अलग-अलग प्रकार के रबड़ स्टांप बनाने कि इनकी अलग प्रक्रिया होती है और जिसकी जानकारी इस प्रकार से है।
पारंपरिक रबड़ स्टांप बनाना
- सबसे पहले अपने विषय में इस्तेमाल होने वाले अक्षरों को कंपोजिंग स्टिक और डाई की मदद से कंपोजिंग स्टैंड में अच्छे से व्यवस्थित कर लेना है।
- इतना करने के बाद आपको कंपोजिंग स्टैंड को लकड़ी के फ्रेम के अंदर रखना है।
- इतनी प्रक्रिया को पूरा हो जाने के बाद आपको प्लास्टर ट्री के अंदर पेरिस के प्लास्टर और व्हाइटनिंग पाउडर के मिश्रण को रख देना है।
- इतना करने के बाद प्लास्टर ट्रेको लकड़ी के फ्रेम के अंदर रखें, जिसके में कंपोजिंग स्टैंड आसानी से फिट हो जाए।
- अब गैस स्टोव का इस्तेमाल करें और अपने इस पूरे यूनिट को कम से कम आधे घंटे तक हल्की आंच पर गर्म करें।
- इस प्रक्रिया के जरिए प्लास्टर ऑफ पेरिस के मिश्रण में अक्षरों का प्रभाव दिखाई देने लगता है।
- अब इस अक्षर को आपको पतले रबड़ शीट के जरिए छोटे छोटे आकार में या अपने आवश्यकता अनुसार आकार में काट लेना है और फिर इसे फैलाना है, इसके साथ ही इसे हाथों से अंदर की तरफ दबाना है।
- इस प्रक्रिया के जरिए प्लास्टर ऑफ पेरिस के मिश्रण में रबड़ आसानी से और अच्छे से घुस जाता है।
- जब सब कुछ आसानी से हो जाए तबहमारे द्वारा तैयार किए गए रबड़ स्टांप को पकड़ने के लिए इसमें आप प्लास्टिक के या फिर लकड़ी के हैंडल को जोड़ सकते हैं।
रबड़ स्टांप व्यापार में स्थान का चयन (Rubber Stamp Making Business Location)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको किसी भी विशेष स्थान की आवश्यकता नहीं है और आप यदि चाहे तो रबड़ स्टांप के व्यापार को आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं। आप इसे अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं।
रबड़ स्टांप व्यापार में लाइसेंस और पंजीकरण (Rubber Stamp Making Business License)
रबड़ स्टांप के व्यापार को शुरू करने के लिए हमें कुछ पंजीकरण और लाइसेंस की आवश्यकता होती है। हम आसान पंजीकरण और लाइसेंस को प्राप्त करके रबड़ स्टांप के व्यापार को प्रारंभ कर सकते हैं। आइए जानते हैं रबड़ स्टांप के व्यापार को शुरू करने के लिए लाइसेंस एवं पंजीकरण के बारे में इसकी जानकारी इस प्रकार से नीचे निम्नलिखित हैं।
- सबसे पहले आपको अपने व्यापार को शुरू करने से पहले अपने नजदीकी उद्योग विभाग से पंजीकृत करना होगा।
- रबड़ स्टांप के व्यापार को पार्टनरशिप में करने पर आप सभी लोगों को साझेदारी समझौते के कागजात की भी आवश्यकता होगी।
- आप इस व्यापार को एलएलपी के अंतर्गत पंजीकृत करवा सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त आपको अपने स्थानीय नगर पालिका से ट्रेड लाइसेंस को प्राप्त करना होगा।
- अगर आप चाहें तो अपने इस व्यापार को लघु उद्योग विभाग के अंतर्गत पंजीकृत करवा सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त आपकोरबड़ स्टांप के व्यापार को शुरू करने के लिए अपने व्यवसाय का चालू खाता और वात पंजीकरण की आवश्यकता भी होगी।
रबड़ स्टांप व्यापार में स्टाफ (Rubber Stamp Making Business Staff)
रबड़ स्टांप के व्यापार को छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए हमें स्टाफ मेंबर की आवश्यकता नहीं होती है, इसे हम अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से भी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
रबड़ स्टांप व्यापार में कुल निवेश (Rubber Stamp Making Business Investment /Cost)
इस व्यापार को शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले एक अच्छी व्यवसायिक रणनीति तैयार करना है और यदि आप इस व्यापार को कम निवेश और छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 25 से लेकर 30 हजार रुपए का न्यूनतम निवेश करना होगा। यदि आप इस व्यापार को इस न्यूनतम निवेश में भी नहीं शुरू कर सकते हैं, तो आप टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या किसी वित्तीय संस्था में लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
रबड़ स्टांप व्यापार से लाभ (Rubber Stamp Making Business Profit)
इस व्यापार से आप आसानी से हर महीने कम से कम 12 से 15 हजार रुपए की इनकम कर सकते हैं।
रबड़ स्टांप बनाने के व्यापार में जोखिम (Rubber Stamp Making Business Risk)
इस व्यापार में जोखिम की संभावना बिल्कुल कम है, क्योंकि ऐसे व्यापार में बहुत ही कम लोग अपनी रुचि को दिखाते हैं और इस व्यापार की मांग लगभग हर एक कार्यालय, शिक्षा संस्थान, यूनिवर्सिटी एवं महत्वपूर्ण दफ्तरों में होती है। लिहाजा इस दृष्टिकोण से इस व्यापार को करना आपके लिए कम जोखिम भरा हो सकता है और इसमें कम निवेश कर रहे हैं, तो यदि किसी भी प्रकार का जोखिम होगा, तो आपको इसमें भी ज्यादा जोखिम को झेलना नहीं होगा। कुल मिलाकर आप इस व्यापार में खुद को अच्छा व्यापारिक साबित कर सकते हैं और अच्छा लाभ कमा सकते हैं।
आज के समय में इस यूनिक बिजनेस को आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं और रबड़ के स्टांप के बिजनेस से आपको वर्तमान और भविष्य में अच्छा लाभ होगा।
FAQ
Q : रबड़ के स्टांप बनाने के व्यापार में क्या प्रशिक्षित व्यापारी की आवश्यकता होती है ?
ANS :- जी बिल्कुल भी नहीं इसे कोई भी शुरू कर सकता है।
Q : रबड़ के स्टांप के व्यापार को शुरू करने के लिए किस स्थान का चुनाव करना चाहिए ?
ANS :- आप इसे अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं।
Q : क्या रबड़ के स्टांप के व्यापार में हमें बड़ा निवेश करना होगा ?
ANS :- जी बिल्कुल भी नहीं।
Q : रबड़ स्टांप बनाने के व्यापार में कुल कितना निवेश करना होगा ?
ANS :- 25 से 30 हजार रुपयों का न्यूनतम निवेश।
Q : रबड़ स्टांप के व्यापार से हम हर महीने कितना कमा सकते हैं ?
ANS :- हर महीने 12 से 15 हजार रुपयों के बीच।
Q : रबड़ स्टांप को बनाने की क्या प्रक्रिया है ?
ANS :- इसके लिए लेख को पूरा पढ़ें।
Other Links –