जोमैटो ऐप के साथ बिज़नेस करें, बिज़नेस एप्प, लागत, कमाई, लाइसेंस, डाउनलोड करें, रजिस्टर, मार्केटिंग, कमीशन, मुनाफा (Zomato Business in Hindi) (Business App, Investment, Profit, License, Download, Register, Marketing, Commission, Restaurant, Delivery Boy)
Zomato App Business: भारत में एक योजना काफी तेजी से दौड़ रही है वो है डिजिटल इंडिया। जी हां आजकल हर तरफ इसी का बोल बाला है। क्योंकि इसके कारण ना जाने देश के कितने युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ। जिसके कारण आजकल लोग ऑनलाइन मार्किटिंग, फूड और भी अन्य चीजों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऑनलाइन फूड डिलिवर होने से डिजिटल इंडिया का स्टार्ट अप और तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनमें से एक है जोमैटो जो भारत में काफी तेजी से बढ़ने वाला फूड डिलीवरी स्टार्टअप बन गया है। इस फूड ऐप ने लोगों का वक्त, मेहनत और पैसे दोनों को सेव कर लिया है। क्योंकि इसमें एक सिस्टम है कि, आप जो भी डिलीवरी कराएगे उसमें आपको ऑफर मिलेगा। जिससे आपके पैसे सेव हो जाएगे, साथ ही ये ऐप आपको ये भी जानकारी देता है कि खाना कब तक पहुंच जाएगा।
Table of Contents
जोमैटो ऐप के साथ बिज़नेस करें (Zomato App Business)
जोमैटो बिजनेस ऐप एक फूड डिलीवरी एप्प है, जिसके माध्यम से लोग खाने का ऑर्डर करके घर बैठे खाना मंगाते हैं. जोमैटो एक ऐसी कंपनी है जो करीबन 24 देशों में चलती है। यह बहुत ही तेजी से चलने वाला एप्प बन चूका है. इसकी ऐप आपको हर किसी व्यक्ति के फोन में आसानी से प्राप्त हो जाएगी। जिसके चलते आप इस पर रजिस्टर करके अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं। क्योंकि आप इस पर अपने खाने एवं मेनू की फोटो को ऐड के रूप में दिखा सकते हैं जिससे आकर्षित होकर लोग आपसे खाना जरूर मंगवाएगे। इससे आपका बिजनेस काफी आगे बढ़ेगा। साथ ही आप अपनी शुरुआत डिजिटल मीडिया के माध्यम से कर पाएगे। जिसको हमारी सरकार लगातार प्रमोट कर रही है। इसके साथ जुड़कर लोग बेहतरीन कमाई भी कर रहे हैं. यहाँ हम आपको जोमैटो के साथ जुड़कर किस तरह से पैसे और मुनाफा दोनों कमा सकते हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं.
जोमैटो ऐप के साथ बिज़नेस करने के तरीका (Zomato App Business Types)
Zomato App Business: जोमैटो एप्प के साथ 2 तरीके से बिज़नेस करके पैसे कमा सकते हैं –
- अपने रेस्तौरेंट या होटल को जोमैटो के साथ रजिस्टर करके
- जोमैटो के साथ जुड़कर डिलीवरी सर्विस देने वाले व्यक्ति बनकर
अपने रेस्तौरेंट को जोमैटो के साथ जोड़कर बिज़नेस करें (As a Restaurant)
Zomato App Business: जोमैटो के साथ आप अपने रेस्तौरेंट को जोड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि आज का ज़माना डिजिटल हो गया है. लोग अब खाना खाने बाहर जाने के बजाय घर पर ही ऑर्डर देकर मंगाते हैं. ऐसे में यदि आपके रेस्तौरेंट से ऑर्डर देकर खाना मंगाएंगे तो इससे आपको काफी मुनाफा होगा. आइये जानते हैं किस तरह से आप अपने रेस्तौरेंट को इसके साथ रजिस्टर करके अपना बिज़नेस कर सकते हैं.
जोमैटो बिजनेस ऐप डाउनलोड करें (Zomato App Download)
Zomato App Business: आप चाहते हैं जोमैटो बिजनेस ऐप चलाना, तो इसके लिए आपको सूची को क्लेम करना होगा। जिसके बाद आप ऐप को डॉउनलोड करें। डॉउनलोड होने के बाद ऐप को लॉगिन करें। लॉग इन करने के बाद आपको अपने होटल या रेस्तौरेंट को इसमें रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आप सीधा अपने रेस्टोरेंट को फोन से हैंडल कर सकते हैं। आप चाहे तो रीयल टाइम नोटिफिकेशन और रिव्यू को देख सकते हैं। अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई भी अपडेट आता है तो उसे भी आप फोन के जरिए अपडेट कर सकते हैं। चाहे तो आप ग्राहको को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट चला सकते हैं। जिससे आपको ऑर्डर ज्यादा मिलेगे।
जोमैटो में किस तरह करें अपना रेस्टोरेंट रजिस्टर (Zomato App Business How to Register)
जोमैटो में अपना रेस्टोरेंट को रजिस्टर करने के लिए आपको कई स्टेपस आपको फॉलो करने होंगे। जिसमें सबसे पहले आपको बिजनेस ऐप को रजिस्टर कराना होगा। उसके बाद जोमैटो से जुड़ी जानकारी को सही से पढ़कर सारी जानकारी भर लें। जैसे फोन नंबर, शहर और अन्य जानकारी। इसके बाद आपको अपने रेस्टोरेंट से जुड़े ऐड को ऐप में एड कर दें। इसके बाद आपकी वेरिफिकेशन होगी। जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
जोमैटो पर कैसे करें काम (How to Work on Zomato App)
Zomato App Business: अगर आप जानना चाहते हैं कि, जोमैटो पर कैसे करें काम तो चलिए हम आपको बताते।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने रेस्टोरेंट को जोमैटो में रजिस्टर करना होगा। ताकि लोग आपके खाने के बारे में जान सके।
- जैसे ही आप अपने आपको जोमैटो में रजिस्टर करेंगे आपको कंपनी की तरफ से कुछ सुजाव भेजे जाएगे। जिसको ध्यान में रखकर आपको अपना मेन्यू तैयार करना होगा।
- मेन्यू बनाते समय हर एक छोटी चीज का ध्यान रखें ताकि लोग आपके खाने की ओर आकर्षित हो।
- जिस प्रकार का आप मेन्यू तैयार कराएंगे। लोगों को पसंद आने पर आपको ऑर्डर भी मिलने शुरू हो जाएगे।
- इससे आपके बिजनेस का स्टार्टअप काफी तेजी से आगे बढ़ना शुरू हो जाएगा।
- आप चाहे तो मेन्यू में डिस्काउंट ऑफर रख सकते हैं ताकि आपके पास से लोग ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर दे सके।
जोमैटो से किस प्रकार कमाए पैसे (Zomato App Business Income)
- जोमैटो से पैसे कमाने के लिए आपको अपने खाने को अच्छा और क्वालिटी को बेहतर करना होगा। जिसके कारण लोग उसकी ओर आकर्षित होगे और खाने को दोबारा ऑर्डर करेंगे। इससे आपकी कमाई पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी।
- आप चाहे तो कमाई बढ़ाने के लिए अपने खाने का ऐड भी करवा सकते हैं। जिसके कारण लोगों तक आपके खाने के बारे में जानकारी मिलेगी जिससे आपकी कमाई बढ़ जाएगी।
- अगर आप अपनी कमाई को डबल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको समय पर लोगों खाना पहुंचाना पड़ेगा। ताकि आगे के ऑर्डर आपको मिले और कमाई दोगुनी हो सके।
- इसके लिए आपको अपने खाने की क्वालिटी को भी अच्छा करना होगा। ताकि बार-बार आपके पास ऑर्डर आ सके।
- साथ ही आपको अपना कम्यूनिकेशन अच्छा रखना होगा ताकि आपको ऑर्डर आसानी से मिल जाए। जिससे आपकी कमाई भी हो जाए।
जोमैटो के लिए योग्यता (Zomato App Business Eligibility)
अगर आप जोमैटो के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास प्राईवेट लिमिटेड का लाइसेंस, एलएलपी की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही आपको बिजनेस टर्नओवर और FSSAI लाइसेंस होना भी आपके लिए अनिवार्य है।
जोमैटो का कमीशन (Zomato App Business Commission)
जब आप रजिस्टर कराते हैं तो आपको जोमैटो को 7.5 प्रतिशत देने होगे। जिसमें डिलीवरी सर्विस और पेमेंट गेटअवे चार्ज शामिल नहीं किया जाएगा। जिन रेस्टोरेंट के पास हफ्ते में 50 से कम ऑर्डर आते हैं तो आपको 99 रूपये के साथ 2.99 प्रतिशत कमिशन देना होगा। जिस भी रेस्टोरेंट ने 50 से ज्यादा का ऑर्डर पार कर लिया उसे किसी भी प्रकार का कोई कमीशन शुल्क प्रदान नहीं करना पड़ेगा। जिससे आपको ऑर्डर लेने में काफी आसानी होगी।
जोमैटो से फायदा (Zomato App Business Profit)
अगर आप जोमैटो के साथ बिजनेस करते हैं तो आपको अपने बिजनेस में काफी प्रॉफिट मिलेगा। हर महीने करीबन आपकी 20,000 से 30,000 तक कमाई कर सकते हैं। जो आपके लिए काफी लाभकारी होगा।
क्या घर से कर सकते हैं जोमैटो का बिजनेस (Zomato App Business)
कई लोग ऐसे होते हैं जो घर से ही खाने का बिजनेस करते हैं। सवाल ये उठता है कि, क्या घर से हम जोमैटो का बिजनेस कर सकते हैं। हां आप घर से जोमैटो का बिजनेस कर सकते हैं। जिसके लिए आप चाहे तो किसी बेकरी या खाने की दुकान के साथ पार्टनशिप कर सकते हैं जो आपके प्रोड्क्ट को जोमैटो के ऐप पर विजिवल करेगा। जिसके बाद आपको ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएगे। जैसे ही ऑर्डर मिलेगे बेकरी वाला या खाने की दुकान का मालिक आपको संपर्क करेगा। जिसके बाद आप सामान वहां पहुंचा सकते हैं। जिसका ऑर्डर जोमैटो बॉय ले जाएगा।
जोमैटो डिलीवरी सर्विस देकर कमाई करें (As a Delivery Boy)
Zomato App Business: यदि आपका खुद का कोई रेस्तौरेंट नहीं है तो आप चाहें तो जोमैटो के साथ जुड़कर डिलीवरी सर्विस दे सकते हैं. यह काम ठीक वैसे ही होता है जैसे किसी ऑनलाइन शौपिंग एप्प या फिर ट्रेवलिंग एप्प में होता है. इसमें आप डिलीवरी बॉय के रूप में जुड़कर लोगों के ऑर्डर लेकर उनके घर तक पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं. इससे भी आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
जोमैटो डिलीवरी बॉय कैसे बनें
Zomato App Business: जोमैटो के साथ जुड़कर यदि आप डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको निम्न पॉइंट्स को अपनाना होगा –
- जोमैटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको सबसे पहले खुद को एक डिलीवरी सर्विस देने वाले व्यक्ति के रूप में रजिस्टर करना होगा.
- जब आप इसमें रजिस्टर हो जायेंगे इसके बाद आपको दिए गये सारे इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा.
- और फिर आपको लोगों के ऑर्डर का नोटिफिकेशान मिलना शुरू हो जायेगा और आप रजिस्टर्ड रेस्तौरेंट में जाकर डिलीवरी लेकर कस्टमर के घर पर डिलीवरी देकर पैसे कमा सकते हैं.
जोमैटो डिलीवरी बॉय की योग्यता (Eligibility)
Zomato App Business: जोमैटो डिलीवरी बॉय बनने के लिए यह जरुरी है कि आप कम से कम 12 वीं पास हों, तभी आप इसके साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं.
जोमैटो डिलीवरी बॉय कमीशन (Commission)
Zomato App Business: जोमैटो डिलीवरी बॉय को रेस्तौरेंट से 5 -10 % कमीशन मिलता है और साथ ही उन्हें डिलीवरी सर्विस देने के लिए कस्टमर भी टिप के रूप में पैसे दे देते हैं इसलिए उनकी काफी अच्छी कमाई हो जाती है.
जोमैटो डिलीवरी बॉय कमाई एवं मुनाफा (Earning and Profit)
Zomato App Business: जोमैटो डिलीवरी बॉय बनकर आप महीने के कम से कम 5 से 10 हजार रूपये तक की कमाई कर सकते हैं. और यदि त्योहारों के सीजन की बात करें तो इससे आपकी कमाई दोगुनी भी हो सकती है क्योकि उस समय ज्यादातर लोग बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं. और त्योहारों में कमीशन और टिप भी ज्यादा हो जाती है. इसलिए इससे बेहतरीन मुनाफा मिलता है.
जोमैटो बिज़नेस मार्केटिंग (Zomato App Business Marketing)
zomato के साथ आप यदि आप जुड़कर बिज़नेस करते हैं तो इसके लिए आप अपने रेस्तौरेंट की मार्केटिंग भी कर सकते हैं. मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे अच्छी खासी मार्केटिंग हो जाती है.
जोमैटो बिज़नेस जोखिम (Zomato App Business Risk)
ज़ोमैटो के साथ यदि आप बिज़नेस करते हैं तो इसमें कोई भी जोखिम नहीं है. इसके साथ आपको आगे फायदा ही होगा क्योकि इसके माध्यम से आपके होटल या रेस्टोरेंट को लोग जानेंगे और यदि आपका खाना उन्हें अच्छा लगेगा तो आपके बिज़नेस को काफी profit होगा. और ज्यादा से ज्यादा लोग यदि जोमैटो एप्प के माध्यम से खाना ऑर्डर करते हैं तो इससे डिलीवरी बॉय की भी अच्छी कमाई होगी. इसलिए इसमें कोई भी जोखिम नहीं है इसे आसानी से शुरू किया जा सकता है.
FAQ
Q : जोमैटो के साथ कौन बिज़नेस कर सकता है ?
Ans : जिसके पास खुद का रेस्टोरेंट हो या जिसे डिलीवरी सर्विस दे कर पैसे कमाने हो वह कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए.
Q : जोमैटो के साथ अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर कैसे करें ?
Ans : जोमैटो एप्प को डाउनलोड करके आप इसमें अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर कर सकते हैं. इसमें आपको अपने रेस्टोरेंट को रजिस्टर करने का विकल्प मिल जायेगा.
Q : जोमैटो के साथ बिज़नेस करने में कितनी लागत लगेगी ?
Ans : इसमें आपको अलग से कुछ भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन zomato के साथ आप जुड़ेंगे तो आपको शुरुआत में कुछ कमीशन देना होता है.
Q : जोमैटो के साथ बिज़नेस से करने कितनी कमाई हो सकती है ?
Ans : लगभग 30,000 रूपये प्रतिमाह
Q : जोमैटो के साथ बिज़नेस करने से आपको कितना मुनाफा होगा ?
Ans : इससे आपका बिज़नेस बढ़ेगा.
अन्य पढ़ें –