How to Start Transport Business, Profit 2023: ट्रांसपोर्ट का व्यापार

ट्रांसपोर्ट का व्यापार कैसे स्थापित करें 2023 (How to Start Transport Business in Hindi)

Transport Business भारत में ट्रांसपोर्ट व्यापार में कई तरह के स्कोप है. यहाँ के सड़क मार्ग से कई तरह के आयात निर्यात का व्यापार किया जा सकता है. आप चाहें तो स्वयं भी इस व्यापार की सहायता से एक बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ पर ट्रांसपोर्ट व्यापार से सम्बंधित विशेष व्यापारों के स्कोप का वर्णन किया जा रहा है.

ट्रांसपोर्ट व्यापार के लिए पंजीकरण (Transport Business Registration)

ट्रांसपोर्ट व्यापार एक ऐसा व्यापार है, जिसे कानूनी रूप से शुरू करने के लिए पंजीकरण कराने की आवश्यकता होती है. आपको यह पंजीकरण केंद्र सरकार की तरफ से कराने की आवश्यकता होती है. इसके अंतर्गत आपको शॉपएक्ट लाइसेंस, उद्योग आधार तथा जीएसटी नंबर पाने की आवश्यकता होती है.

Transport business

ट्रांसपोर्ट व्यापार को शुरू करने की प्रक्रिया (Transport Business Start Up Procedure in hindi)

  1. पार्शियल सर्विस : ट्रांसपोर्ट का यह व्यापार आप आसानी से महज 10,000 रूपए के अन्दर आरम्भ कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है.
  • जस्ट डायल डॉट कॉम : जस्टडायल डॉटकॉम एक लोकल सर्च इंजन है. यहाँ पर फ़ोन करके अक्सर शहर के लोग विभिन्न तरह के सर्विस आदि के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं. आपको अपना ट्रांसपोर्ट फर्म यहाँ पर पंजीकृत कराने की आवश्यकता होती है. आप इस स्थान पर अपना फर्म पंजीकृत करा कर अपने व्यापार में अच्छी खासी वृद्धि कर सकते हैं. यहाँ पर आपको पंजीकरण के लिए 4,000 रूपए की आवश्यकता होती है. आप जस्ट डायल डॉटकॉम की सहायता से व्यापार करने के लिए लीड्स अथवा जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं.
  • ट्रांसपोर्ट कोड : आपको अपने शहर के विभिन्न लोजिस्टिक्स कंपनियों से ट्रांसपोर्ट कोड प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. आपको ट्रांसपोर्ट व्यापार के लिए इन लॉजिस्टिक्स कंपनियों की सहायता की भी आवश्यकता पड़ती है.

Transport Business कल्पना कीजिये कि आपको जस्ट डायल की तरफ़ से एक आर्डर आया कि आपको 100 किलोग्राम सामान को ट्रांसपोर्ट करना है. इसके उपरान्त आपको अन्य लोजिस्टिक्स कंपनियों से बात करने की आवश्यकता होती है. आप उनकी क़ीमत जानकर उसमे अपना लाभ जोड़ते हैं तथा कुल खर्च सीधे ग्राहक को बताते हैं. इस तरह से ग्राहक और लोगिस्टिक कम्पनी के बीच का लाभ आपका होता है.

  1. फुल लोड ट्रांसपोर्ट : फुल ट्रक ट्रांसपोर्ट का व्यापार भी काफ़ी लाभ देने वाला व्यापार है. जिसको आरम्भ करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.
  • विभिन्न शहरों में ट्रांसपोर्ट नगर होते है. इस स्थान पर अपने व्यापार को स्थापित करने के लिए लगभग 2 महीने तक लगातार मेहनत करने की आवश्यकता होती है. यहाँ पर आपको आपके विजिटिंग कार्ड की आवश्यकता होती है. अतः आपके पास विजिटिंग कार्ड का होना अनिवार्य है.
  • यहाँ से आपको ट्रांसपोर्ट सम्बंधित एक मोटी किताब यानि ट्रांसपोर्ट डायरेक्टरी प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. इस किताब में विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों का ब्योरा दिया होता हैं, जिसकी सहायता से आप आसानी से इन कंपनियों से सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं.
  • इसके उपरान्त आप जिस भी स्थान का सामान उठाते हैं, उस स्थान के ट्रांसपोर्ट कंपनियों का ब्योरा इस किताब से जानकार अपने व्यापार को अंजाम दे सकते हैं.
  • बुकिंग के लिए आपको कमीशन एजेंट से बात करने की आवश्यकता होती है. अतः आप जिस भी ट्रांसपोर्ट कंपनी को सेट करना चाहते हैं, उनके कमीशन एजेंट से बात करना आवश्यक है.
  • आपको सामान के लोडिंग अनलोडिंग से सम्बंधित बातें भी अपने ग्राहक से पता करने की आवश्यकता होती है. यदि ग्राहक लोडिंग अनलोडिंग का कार्य आपको देता है, तो यहाँ भी आपको पैसे कमाने का मौक़ा प्राप्त हो सकता है.

ट्रांसपोर्ट के अन्य महत्वपूर्ण उद्योग (Other Business related to Transport Business) 

  1. एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सेवा : आज कल यह व्यापार बहुत अधिक चल रहा है. ट्रांसपोर्ट में एप्लीकेशन आधारित टैक्सी सेवा का वर्चस्व काफ़ी अधिक स्थापित हो गया है. लोग कहीं भी जाने से पहले अपने स्मार्ट फ़ोन से ओला अथवा उबर की टैक्सी बुक करते हैं, जो बहुत जल्द उन तक पहुँच जाती है. इसके बाद वे ग्राहकों को ट्रिप देकर पैसे कमाते हैं. आप अपने कार भी इन कंपनियों से संलग्न करके ट्रांसपोर्ट का व्यापार कर सकते हैं. आप चाहें तो एक से अधिक कार भी इन कंपनियों से संलग्न कर सकते हैं. इन कारों को खरीदने के लिये आप आसानी से ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं.
  2. रेंट पर कार लेने का व्यापार : कार किराए पर लेने का व्यापार हमारे देश में एक बहुत ही अधिक चलने वाला व्यापार है. लोग अक्सर कार किराए पर लेकर किसी पर्यटन स्थल अथवा शहरों में चलाकर एक बेहतर लाभ कमाते हैं. इस व्यापार के लिए भी ऋण प्राप्त किया जा सकता है. यदि आप किसी की गाडी किराए पर लेकर चलाना चाहते हैं, तो आपको कई ऐसे लोग प्राप्त हो जायेंगे जो अपनी गाडी रोज के निश्चित किराए पर लोगों को चलाने के लिए देते हैं. आपके पास हालाँकि गाडी चलाने का लाइसेंस होना और देश की नागरिकता का प्रमाणपत्र जैसे वोटर आईडी आदि होना अनिवार्य है.
  3. कोल्ड चैन सर्विस : आप शांत कार्गो अथवा कोल्ड चैन ट्रांसपोर्ट के ज़रिये भी काफ़ी पैसे कमा सकते हैं. कोल्ड चैन सर्विस में अक्सर ऐसे सामानों का ट्रांसपोर्ट किया जाता है, जो तापमान की वजह से जल्द से जल्द खराब हो जाते हैं. इस व्यापार में हालाँकि अधिक पूँजी की आवश्यकता होती है, किन्तु इस पर कमाई भी काफ़ी अधिक होती है. इस व्यापार में काम आने वाले ट्रांसपोर्ट में ऐसी बनावट होती है, जिसमे तापमान मेंटेन किए जा सके.
  4. लोजिस्टिक कंपनी : आप ख़ुद अपना लोजिस्टिक कम्पनी स्थापित करके भी इस व्यापार को बेहद अच्छे से कर सकते हैं. देश में कई लॉजिस्टिक कम्पनियां कार्य कर रही है, और एक बेहद अच्छा लाभ कमा रही है. यह व्यापार हालाँकि बेहद बड़ा हो सकता है किन्तु आरम्भ आप एक गाडी की सहायता से भी कर सकते हैं.
  5. लक्ज़री बस रेंटल : भारत एक ऐसा देश है, जहाँ पर भ्रमण करने के स्थानों की कोई कमी नहीं है. आप अपना ट्रांसपोर्ट व्यापार को इस दिशा में भी बड़ा सकते हैं. आप देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थानो पर अपने बस चला सकते हैं. इसमें खूब अधिक लाभ है किन्तु इसके लिए अधिक निवेश की आवश्यकता होती है. आप अपने व्यापार के लिये पैकेजिंग टूर की स्थापना कर सकते हैं.
  6. पैकर्स और मूवर्स : पैकर्स और मूवर्स का व्यापार भी बेहद आसानी से स्थापित किया जा सकता है. इस समय विभिन्न शहरों में हज़ारों पैकर्स और मूवर्स कार्य करते हैं. इसके अंतर्गत आप छोटे शहरों पर छोटी पूँजी के साथ भी इस व्यापार को आरम्भ कर सकते हैं. इसके अंतर्गत कई पेशेवर और नौकर शाह अपने स्थान परिवर्तन के समय पैकर्स और मूवर्स का सहारा लेकर एक स्थान से दुसरे स्थान पर अपने सभी सामान ले जाते हैं.

अन्य पढ़ें –

30 thoughts on “How to Start Transport Business, Profit 2023: ट्रांसपोर्ट का व्यापार”

  1. Sir agar humare pas ek order ata hai ki 500 kg maal bhejana hai Delhi se pune toh hume kitna charge karna hoga aur delivery kon karega matlab ki jis maal ka order aya hai usko Delhi se pune bhejne ke liye kisko hire karna hoga aur hum usase apna payment kaise lenge
    Please aap meri confusion dur karein aur license ke liye documents kya kya chahiye

  2. Humare desh me jab industries, businesses, tourism kaa vyapt itna badh raha he tab transport business sabse behtar busiess he or iski achchhi baat yah he ki ise low investment se shuru kiya jaa sakata he or isse achchhi income bhi prapt ki jaa sakati he.

    • hello sir mi sanket from burhanpur.madhya.pradesh.
      sir mei bhi apna khud ka tranport kholne ka soch raha ho usme aapki kuch help chaiyeso help kiso esi ki kaie shuru kru kya kru bus yahi
      so sir plzzi call mi 7580811147

  3. sir mai transport ka business suru karna chahata ho lekin samajh mai nahi araha kaisai karo aur paisi k bahut problem bhe hai pls help mi

  4. Sir namaskar Mai Vivek gorakhpur se mai transport ka business karna chahta hu lekin iss field me Mera koi bhi experience nhi h to mai ise suru krne k liye kya kr skta hu aur kaise. plz sir mujhe transport business start krne k liye pura step by step details me bata de ki mujhe Kya karna hoga jisse ki Mai iss field me kuchh behtar kr saku.plz sir help me aapki bahot mahan kripa hogi.

    • Apko EMI par truck kharid a hoga aur us truck Ko har time busy rakhiye isse ap time to time EMI Chuka painge aur jankari ke mujhe call kare 8423977798

  5. ma transport ka business start karna chata hu .mujhe track khredne ke leya kya karna hoga
    or me chata hu ke vo truck kahee pe parmanent ke leya lagjai jes se ke us ke EMI nekl gae please help me

  6. Sir hme transport business karna hai pr samjh nhi a rha ki agr degi se koi Maal hm Banglore bheje hai to hme payment kise milega please help mi

  7. Hlo sir my name prakash vaish Mera transport hai sir main apni truk nikalwana chahta hu toh isme Meri kch help aap kriye

  8. Hello Sir I M Krishna Pachauri From Agra Uttar Pradesh
    Sir Main apni Khud Ki Transport Kholna Chahata Hoon Sir Meri Samjh Nhi aaraha Ki Sabse Pahle Kyaa krna Chahiye Kis Kis Document Ki Zarurat Padegi Aur Starting Main sabse Pahle Kyaa karna Chahiye Plsss Sir Help Meee…

  9. Hello sir, mai ek truck 14 chakka lena chahata hu,
    Mai use aise kaun se transport pe lagau jisme usko kabhi free n ho paye.
    Please sir jarur btaye.

  10. Mai Anupam Kumar Varanasi Ka Rehne Wala Hoon maybe apna transport Mein Ek truck lagakar business Shuru karna chahta Hoon kripya aap meri sahayata ki mai apna business Kaise Shuru kar sakta Hoon mujhe EMI Jama karne ke baad mahine Mein Kitna Rupaiya Bajega Aur Main job karta hoon side mein business kar sakta Hoon Ki Nahi Mai bahut din se Soch Raha Hoon Ki Main transport line Me Mujhe aana chahiye mein bahut acha kaam karke dikhana Chahta Hoon aap meri sahayata kare

  11. Sir mai jaise 1 truck ya mini truck le leta hu uske bad kya krna hai , or jaise mai 120 km tk 500 kg ka saman lekr ja rha hu to initial income kitni hogi. Kisi transport company ke under me suppose mai truck ko lga rha hu to , company mujhe monthly payment kregi ya har trip ka paisa degi , sir bahut jda confusion hai doubt clear kre ya us pr alg se blog bnaye plz sir

  12. i m saif ali from noida uttarpardesh

    sir mere pass apne do teen trucks h and wo me local chala rha hu mughe apki help chaiye ki apne bussiness ko aur aage kese le ja skta hu aur jayda se jayda kam kese ker skta hu aur ab me jldi hi transport ka ragistration bhi krwane wala hu plsss help me

  13. Hello sir main transport ka business start karna chahta hoon but hume koi information nahi hai main bilkul Naya hoon please sir help me with hi main chahta hoon ki aap hume idea digiye sir please road way transport open karna chahta hoon sir please help me

  14. Hello sir I am md shakil main apna ek transport open karana chahata hua Kolkata se please help me kaise open kare

  15. HELLO SIR MUJHE KHUD KA TRANSPORT COMPANY SHURU KARNA HAI TO MUJHE KYA KARNA CHAHIYE KYA KYA DACUEMENT LAGE GA PLEASE SIR HELP ME

  16. Hello sir main transport ka business start karna chahta hoon but hume koi information nahi hai main bilkul Naya hoon please sir help me

  17. hello sir,

    sir mera naam sushant kashyap hai. mujhe ye janna hai ki transport business suru karta hu to kitne truck apne businees me rakhu or to or bhada or kilometer rate matalb ki bahut kucch janna hai.

    please help me.

Comments are closed.