मेरा नाम डॉ रचना नागल अग्रवाल है और मैंने इंजीनियरिंग में पीएचडी की हुए है. करीब ११ साल एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ काम करते करते मेरा इंटर्स्ट ब्लॉगिंग में हुआ तब मैंने अपने पति और अपनी फॅमिली के साथ मिलकर इस वेबसाइट को शुरू किया.
यह वेबसाइट बिज़नस आईडिया पर आधारित एक ब्लॉग हैं, हमने वर्ष 2018 में अपना काम शुरू किया हैं. हम उद्यमिता के क्षेत्र में आने वाले नये लोगो की मदद करते हैं. इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य व्यापार के उचित मापदंडो को नये व्यवसायी के साथ साझा करना हैं, ताकि वे अपने व्यापार को ठीक से समझ सके और कम से कम जोखिम में व्यापार कर लाभ कमा सके. इस ब्लॉग का यह भी उद्देश्य हैं कि वो लोगो तक नये – नये व्यवसाय के बारे में जानकारी सरल शब्दो में पहुंचाई जा सके .
बिज़नस आइडिया के अंतर्गत हमारी साइट उन सभी बिन्दुओं को लिखती हैं, जिससे नए व्यवसायी को बिज़नस से संबंधी पूरा ज्ञान मिल जाये. इस प्रकार हमारे आर्टिक्ल में निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं को कवर किया जाता हैं
- आवश्यक ज्ञान अथवा कौशल जो कि व्यवसाय के लिए जरूरी हैं.
- लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रक्रिया
- व्यवसाय में लगने वाली हर एक जरूरत की जानकारी जैसे – मशीन कहाँ से ले? कितनी कीमत होगी? व्यापार के लिए आवश्यक स्थान क्या हो सकता हैं ? इस तरह की सभी जानकारी.
- व्यवसाय में होने वाला निवेश
- व्यवसाय से जुड़े लाभ अर्थात कमाई
- व्यवसाय से जुड़े जोखिम
- मार्केटिंग आइडियाज़
इस तरह की जानकारी इस वेबसाइट द्वारा दी जाती हैं, साथ ही फ्रेंचायजी से संबंधी जानकारी भी इस वैबसाइट द्वारा दी जाती हैं, जिसमें इससे जुड़े नियमों को इस साइट के रायटर द्वारा सरल शब्दो मे समझाया गया हैं. इस साइट पर गृहणियों के लिए बिज़नस आइडिया, खेती किसानी से जुड़े बिज़नस आइडिया, कम लागत पर होने वाले बिज़नस आइडिया आदि विषयों पर भी जानकारी दी गई हैं.
बिज़नस आइडिया के अलवा साइट पर उद्योगों पर मिलने वाले लोन, सब्सिडी, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन, मार्केटिंग के तरीके एवं जीएसटी से जुड़ी जानकारी भी पाठको पर पहुंचाई जाती हैं ।
बिज़नस आइडिया पर बनी इस साइट का एक यू ट्यूब चैनल भी हैं, जिसके जरिये सारी जानकारी आप विडियो के माध्यम से सुन सकते हैं.
बिज़नस आइडिया साइट एक बड़ी साइट हैं, जिसने बिज़नस से जुड़े सभी सवालो के जवाब अपने पाठकों को ब्लॉग के जरिये एवं अपने यू ट्यूब चैनल के जरिये दिये गये हैं, इसलिए यह साइट पाठकों द्वारा बहुत पसंद भी की जा रही हैं, क्यूंकि यह सरल शब्दो में नये व्यवसायियों की परेशानी का हल अपने ब्लॉग अथवा चैनल द्वारा दे रही हैं.