पान की खेती कैसे करें, बिहार पान विकास योजना 2023: सरकार देगी 50% सब्सिडी (Bihar Paan Vikas Yojana)

बिहार पान विकास योजना 2023, सब्सिडी, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता, दस्तावेज, लाभार्थी, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, पान की खेती कैसे करें, लाभ, निवेश, मार्केटिंग, जोखिम (Paan Farming Business, Betel Leaf Cultivation, Bihar Paan Vikas Yojana) (Subsidy, Online Apply, Registration Form, Eligibility, Documents, Beneficiary, Official Website, Helpline Number, Investment, Profit, Marketing, Risk)

यदि आप देश के ग्रामीण इलाके में रहते हैं और बेरोजगारी की वजह से अपना गांव छोड़ने का विचार कर रहे हैं, तो आपको आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसे सरलता से ग्रामीण इलाके में चालू किया जा सकता है। यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें आपकी तगड़ी कमाई होगी। क्योंकि इस बिजनेस आइडिया में हम आपको पान की खेती के बिजनेस की जानकारी देंगे। देश में पान की खेती एक नगदी फसल वाली खेती कही जाती है, क्योंकि कई जगह पर पान का इस्तेमाल होता है। ऐसे में पान का बिजनेस करना आपके लिए फायदेमंद होगा। साथ ही आपको बता दें कि सरकार द्वारा इसकी खेती करने पर सब्सिडी भी मिलती है। चलिए जानते हैं कि पान बिजनेस क्या है और पान बिजनेस कैसे शुरू करें।

Betel Leaf Cultivation, Bihar Paan Vikas Yojana

Table of Contents

पान की खेती का बिजनेस क्या है

पान एक हरे रंग का पत्ता होता है। इसी पत्ता को पैदा करके इसकी बिक्री करने के काम को पान बिजनेस कहा जाता है। मार्केट में अक्सर आप चूने वाला पान या तंबाकू वाला पान या फिर मीठा पान खाते ही होंगे। इसमें जो पत्ते इस्तेमाल किए जाते हैं वह पान के पत्ते ही होते हैं। यही नहीं पान के पत्तों का इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर का निर्माण करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा किया जाता है। इसके अलावा अनेक प्रकार की आयुर्वेदिक मेडिसिन में भी पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार से मार्केट में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है।

पान की खेती का बिजनेस करने पर सरकार देगी सब्सिडी

यदि आप सब्सिडी के अंतर्गत पान बिजनेस की स्टार्टिंग करना चाहते हैं, तो बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गई पान विकास योजना का लाभ आप ले सकते हैं। गवर्नमेंट ने इस बात को साफ कर दिया है कि, अगर कोई किसान पान की खेती करता है और वह इस योजना के तहत आवेदन करता है, तो उसे पान की खेती करने पर 50% की सब्सिडी बिहार सरकार के द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा अगर आप सामान्य तौर पर पान की खेती का बिजनेस चालू करना चाहते हैं, तो इसकी जानकारी आगे दी जा रही है।

Bihar Paan Vikas Yojana 2023

योजना का नामपान विकास योजना
साल2023
राज्यबिहार
किसने शुरू कीबिहार सरकार ने
लाभार्थीबिहार के किसान
उद्देश्यपान की खेती को प्रोत्साहन देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://horticulture.bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर0612 2547772

बिहार पान विकास योजना की राशि (Amount)

सरकार के द्वारा मगही पान की खेती करने वाले किसान भाइयों को 35,250 रूपये प्रदान किए जाएंगे। बिहार में बिहार सरकार के द्वारा मगही पान को ज्योग्राफिकल आइडेंटिफिकेशन टैग प्रदान किया गया है। योजना का लाभ मगही पान की खेती और देसी पान की खेती करने वाले किसान भाइयों को दिया जाएगा।

बिहार पान विकास योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार लगातार बिहार में ऐसी फसलों की खेती करने के लिए किसान भाइयों से आग्रह कर रही है, जो नगदी फसलों की श्रेणी में आती है, क्योंकि नगदी फसलों की खेती करने से किसान भाइयों को ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस प्रकार से सरकार ने बिहार पान विकास योजना की शुरुआत इस उद्देश्य के साथ की हुई है, ताकि बिहार में पान के प्रोडक्शन को बढ़ावा मिले, जिससे अधिक से अधिक किसान भाई पान की खेती करें और तैयार पान की बिक्री करके अपनी आर्थिक अवस्था को मजबूत बना ले।

बिहार पान विकास योजना पात्रता (Eligibility)

  • बिहार के मूल निवासी किसान योजना के लिए पात्र है।
  • सिर्फ पान की खेती करने वाले किसान योजना के लिए पात्र है।
  • किसान की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • सिर्फ औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिले में मगही पान की खेती करने वाले किसान योजना के लिए पात्र है।
  • योजना के लिए किसान ग्रुप के लोग और व्यक्तिगत किसान दोनों ही पात्रता रखते हैं।

बिहार पान विकास योजना दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

बिहार पान विकास योजना अधिकारिक वेबसाइट

बिहार पान विकास योजना में आवेदन करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट का लिंक ये है। इसी वेबसाइट से योजना में आवेदन किया जा सकेगा और योजना की अधिक जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट से मिल जाएगी।

बिहार पान विकास योजना ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • बिहार पान विकास योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको इस योजना के लिए जारी की गई अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने की आवश्यकता है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको सबसे पहले वेबसाइट पर फोन नंबर, ईमेल आईडी और वन टाइम वेरिफिकेशन के द्वारा अपना अकाउंट बना लेना है और वेबसाइट में लोगिन होना है।
  • वेबसाइट में लोगिन होने के बाद आपको पान विकास योजना के आवेदन करे वाले लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब स्क्रीन पर बिहार पान विकास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाता है। आपको एक करके एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर जो भी जानकारी जहां कहीं भी दर्ज करने के लिए कहीं जा रही है, उन सभी जानकारी को आपको वहां पर दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी को भर लेने के बाद एक बार वापस से चेक कर ले कि, कोई जानकारी गलत तो नहीं है। यदि कोई जानकारी गलत है तो उसे सही कर ले।
  • भरी गई जानकारी को डबल चेक करने के बाद अब आपको अपलोड डॉक्युमेंट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी को अपलोड कर देना है।
  • दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको सबसे नीचे आना है, वहां पर आपको अप्लाई वाली बटन मिलती है, आपको इसी अप्लाई बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से घर बैठे ही आप बिहार सरकार के द्वारा स्टार्ट की गई पान विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद योजना की सभी जानकारी आपको समय-समय पर अपने द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर भरे गए फोन नंबर और ईमेल आईडी पर मिलती रहेगी।

बिहार पान विकास योजना हेल्पलाइन नंबर

उम्मीद है कि आपको जानकारी मिल गई होगी कि, बिहार पान विकास योजना क्या है और योजना के अंतर्गत क्या लाभ दिया जा रहा है और कैसे आपको इस योजना में आवेदन करना है। अब आगे हम आपको योजना से संबंधित आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि यदि आपके मन में योजना से संबंधित कोई भी सवाल है, तो आप सवाल पूछ सके या फिर आप किसी भी प्रकार की शिकायत योजना से संबंधित ऑनलाइन दर्ज करवाना चाहते हैं तो दर्ज करवा सकें। योजना का हेल्पलाइन नंबर निम्न अनुसार है।

0612 2547772

पान की खेती का बिजनेस शुरू कैसे करें

इसके लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस हम आपको यहां बताने जा रहे हैं –

लोकेशन का चुनाव करें

पान बिजनेस की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी लोकेशन देखने की आवश्यकता होगी, जहां पर आप पान की खेती कर सकें। बताना चाहते हैं कि, यह लोकेशन ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहां पर आसानी से ट्रैक्टर और दूसरी गाड़ियां आ और जा सके, साथ ही इस जगह पर सिंचाई की भी उचित व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। क्योंकि खेती के दौरान आपको पान की फसल की सिंचाई करने की आवश्यकता होगी, साथ ही साथ पानी का भी उचित निकास होना चाहिए, ताकि पानी जमा होने से फसलों को नुकसान ना हो। ग्रामीण इलाकों में आसानी से इस प्रकार की जगह आपको मिल जाएगी। यदि जगह आपके खुद के नाम पर नहीं है, तो आप भाड़े पर भी जगह ले सकते हैं।

जरूरी साधनों का प्रबंध करें

पान की खेती करके पान की बिक्री करने के लिए अब आपको कुछ जरूरी साधनों का प्रबंध करने की भी आवश्यकता होगी। जैसे कि आपको सिंचाई के लिए मोटर अथवा डीजल इंजन की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा आपको खेतों में पानी पहुंचाने के लिए प्लास्टिक की पाइप की आवश्यकता होगी, साथ ही आपको फावड़ा, कुदाल और अन्य छोटे-मोटे आइटम की आवश्यकता होगी, जिनका प्रबंध आपको बिजनेस शुरू करने से पहले कर लेना है।

फसल तैयार करें

जरूरी साधनों का प्रबंध करने के बाद अब आपको पान की खेती की शुरुआत करनी है। पान की फसल को पैदा करने से पहले आपको खेत की अच्छे से जुताई करवानी चाहिए और एक से दो दिन खेत को ऐसे ही छोड़ना चाहिए। इसके पश्चात आपको बरेजा बनाने से पहले मिट्टी को भुरभुरी करना चाहिए और उसके बाद बरेजा का निर्माण करना चाहिए। इसी प्रकार से आप अन्य चीजों को करके पान की खेती कर सकते हैं। पान की खेती की पूरी विधि आप आसानी से यूट्यूब से देख सकते हैं या फिर इंटरनेट से भी जान सकते हैं।

तैयार फसल की बिक्री करें

एक बार जब आपके पान की फसल तैयार हो जाए, तो उसके बाद आपको कर्मचारियों को लगाकर पान के पत्तों को तुड़वा लेना है और उन्हें किसी निश्चित जगह पर स्टॉक करना है। याद रखें कि, यह जगह ऐसी होनी चाहिए, जहां पर सूरज की डायरेक्ट रोशनी ना आती हो। वरना पान के पत्ते मुरझा सकते हैं। अब आप जिस किसी भी मंडी में इसकी बिक्री करना चाहते हैं, आपको वहां पर ले जाकर के इसकी बिक्री कर देना है या फिर आप चाहे तो फूटकर भी इसकी बिक्री कर सकते हैं अथवा यदि आपने किसी कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करके रखा हुआ है, तो आप डायरेक्ट कंपनी को तैयार पान के फसल की बिक्री कर सकते हैं और उनसे पेमेंट ले सकते हैं।

पान की खेती के बिजनेस में निवेश

इन्वेस्टमेंट भी इसी बात पर डिपेंड करेगा कि, कितने बड़े या छोटे लेवल पर बिजनेस की शुरुआत करी जा रही है। अगर आप शुरुआत में 1 से 2 खेत में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट 15 से ₹20000 का हो सकता है। इसी प्रकार से यदि खेतों की संख्या ज्यादा है तो इन्वेस्टमेंट के आंकड़े में भी बढ़ोतरी होती चली जाएगी।

पान की खेती के बिजनेस में लगने वाले आवश्यक कर्मचारी

बिजनेस में आपको कितने कर्मचारी को काम पर रखने की आवश्यकता होगी, यह डिपेंड करेगा कि, कितने बड़े अथवा छोटे लेवल पर आप इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं। अगर आप बड़े लेवल पर बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं, तो आपको खेतों के हिसाब से कर्मचारियों को नौकरी पर रखना होगा। यदि आप 4 खेत में बिजनेस को कर रहे हैं तो आपको 4 से 6 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। वहीं 10 खेत में यदि आप पान की खेती कर रहे हैं तो आपको 12 से 13 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। यहां पर ध्यान रखिए जिस किसी भी कर्मचारी को आप काम पर रखें उनकी सैलरी से संबंधित सभी बातों को पहले ही क्लियर कर ले ताकि, बाद में किसी भी प्रकार के विवाद से आप बचे रहे।

पान की खेती के बिजनेस में लाभ

पान की खेती करने के दौरान अगर सभी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखा जाता है, तो प्रति हेक्टेयर 100 से 125 कुंतल पान की पैदावार हो सकती है अर्थात औसतन 80 लाख पान तैयार हो सकते हैं। वहीं दूसरे और दूसरे साल 80 से 120 कुंतल की पैदावार हो सकती है अर्थात 60 लाख पत्तियों का प्रोडक्शन हो सकता है। अगर मार्केट में इसके अच्छे दाम मिल जाते हैं, तभी आपको इसकी बिक्री करनी चाहिए। जानकारी के अनुसार मार्केट में पान का एक पत्ता ₹1 की कीमत में बिकता है। वही मेट्रो शहरों में पान का एक पत्ता ₹5 की कीमत में बिकता है, क्योंकि मेट्रो शहर में ग्रामीण इलाकों से ही पान की खपत की जाती है। इस प्रकार से आप बिजनेस की शुरुआत करके खुद ही यह अंदाजा लगा सकेंगे कि, इस बिजनेस में कितना फायदा हो रहा है।

पान की खेती के बिजनेस की मार्केटिंग

बिज़नेस की मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं। जैसे की आप अपने क्षेत्र के आसपास के किसी भीड़ भाड़ वाले चौराहे पर अपने बिजनेस का बड़ा सा बोर्ड लगा सकते हैं, जिससे लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चल जाएगा। इसके अलावा आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों से भी अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए कह सकते हैं। इंटरनेट के इस जमाने में आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी बिजनेस की जानकारी को शेयर करने के लिए और बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए कर सकते हैं। व्हाट्सएप स्टेटस के द्वारा भी बिजनेस को प्रमोट किया जा सकता है। आप चाहे तो छोटी-छोटी पर्ची प्रिंट करवा कर उसे वितरित करवा सकते हैं। इससे भी लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा। यदि आपके मन में भी बिजनेस की मार्केटिंग करने का कोई आईडिया है, तो उस पर भी अमल किया जा सकता है।

पान की खेती के बिजनेस में जोखिम

हर बिजनेस में लाभ, हानि और जोखिम की संभावना होती है। इसी प्रकार से इस बिजनेस में भी जोखिम की संभावना बिल्कुल है। बिजनेस में सबसे बड़ा जोखिम यह है कि, खेती करने के दौरान यदि आप सही समय पर फसलों की सिंचाई नहीं करते हैं, तो पान की फसलों को नुकसान हो सकता है और इससे आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो सकती है। इसलिए सही समय पर पान की फसलों की सिंचाई करें। इसके अलावा ध्यान दें कि फसलों में बरसात का पानी इकट्ठा न होने पाए या फिर कोई भी गंदा पानी लंबे समय तक न रहने पाए। इससे भी फसलों को नुकसान होता है। फसलों को हानिकारक बैक्टीरिया से बचाने के लिए समय-समय पर आपको फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव करना है। जब पान की फसले कट कर किसी जगह पर स्टॉक करी जाए, तो ध्यान दें कि, वहां पर तेज धूप न पड़ती हो, क्योंकि तेज धूप पड़ने से पान के पत्ते मुरझा जाते हैं, जिससे मार्केट में इनकी कोई भी वैल्यू नहीं रहती है, क्योंकि अधिकतर ताजा या फिर हरे पान के पत्ते की ही डिमांड मार्केट में रहती है। इस प्रकार से यह सभी इस बिजनेस के जोखिम हो सकते हैं।

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

FAQ

Q : पान का पेड़ कब लगाना चाहिए?

Ans : बरसात के मौसम में पान का पेड़ लगाना चाहिए।

Q : पान की खेती कैसे की जाती है?

Ans : उपरोक्त सवाल की कंपलीट इनफॉरमेशन इंटरनेट से प्राप्त करी जा सकती है।

Q : पान की खेती कहां की जाती है?

Ans : अधिक बरसात वाले क्षेत्र में पान की खेती होती है।

Q : पान का बीज कहां मिलता है?

Ans : खाद भंडार की दुकान से पान का बीज मिलेगा।

Q : पान की खेती को क्या कहते हैं?

Ans : पान की खेती को Betel Leaf Cultivation कहा जाता है।

Q : पान विकास योजना की शुरुआत कौन से राज्य में हुई है?

Ans : बिहार राज्य में इस योजना को शुरू किया गया है।

Q : पान विकास योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलेगी?

Ans : बिहार सरकार योजना के अंतर्गत 50% की सब्सिडी दे रही है।

Q : बिहार पान विकास योजना में एप्लीकेशन फॉर्म कब से भरे जाएंगे?

Ans : साल 2023 में 20 नवंबर से योजना में एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू कर दिया गया है।

Q : बिहार पान विकास योजना का लाभ कौन से जिले में रहने वाले किसानों को मिलेगा?

Ans : औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और वैशाली जिले में रहने वाले किसानों को ही योजना का लाभ दिया जा सकेगा।

Q : पान विकास योजना बिहार का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans : इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 0612 2547772 है।

Other Links