[2023] साइड बिजनेस क्या करें | Side Business Ideas in Hindi

बेस्ट साइड बिज़नेस आइडियाज, पार्ट टाइम, इन इंडिया, लेडीज, होम, विलेज, स्टूडेंट्स (Side Business Ideas, Employees, Without Investment, Online in Hindi)

आज के समय में लोगों में अधिक पैसे कमाने की होड़ लगी हुई हैं. इसके लिए वे दिन में अपना जो प्रोफेशनल काम या व्यवसाय रहता है उसे करने के बाद उनके पास जो समय बचता है, उसमें भी वे कुछ अन्य काम या व्यवसाय कर पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं. दोस्तों आपको बता दें कि ऐसे कई सारे व्यवसाय होते हैं, जिसे आप साइड बिज़नेस के तौर पर कर सकते हैं ताकि आप अतिरिक्त पैसे कमा सकें. ये कुछ व्यवसाय ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके के हो सकते हैं. यहाँ इस लेख में हम कुछ ऐसे ही अतिरिक्त बिज़नेस आइडियाज की जानकारी देने जा रहे हैं. आप इनमे से किसी भी व्यवसाय को शुरू कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

side business ideas

साइड बिज़नेस आईडियाज (Side Business Ideas)

अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए कुछ व्यवसाय शुरू करने के बेहतरीन आइडियाज इस प्रकार हैं –

ट्यूशन क्लास :-

आप अपने खाली वक्त में बच्चों को ट्यूशन क्लास देने का व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं. इसके कई फायदे हैं एक तो यह कि आप जब बच्चों को ट्यूशन देंगे तो बच्चों को ज्ञान की प्राप्ति होगी, इसके बदले में वे आपको कुछ पैसे देंगे ये आपकी कमाई होगी. इन सब के बीच खास बात यह कि इससे न सिर्फ बच्चों का नॉलेज बढ़ेगा बल्कि इससे आपका भी नॉलेज और अधिक बढ़ेगा. इसे आप सुबह के समय में कर सकते हैं. या फिर जब आप अपने प्रोफेशन काम करने के बाद घर वापस आते हैं तो उसके बाद भी कर सकते हैं. आजकल की टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि इससे आप बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग भी दे सकते हैं. इसके लिए आपको बच्चों को घर भी नहीं बुलाना होगा और न ही आपको बच्चों के घर जाना होगा. यह काम काफी आसानी से घर बैठे किया जा सकता है.

घर बैठे ऑनलाइन जिम फिटनेस व्यवसाय से हजारों रूपये कमाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

कंप्यूटर एवं लैपटॉप की रिपेयरिंग बिज़नेस :-

यदि आपका हाथ कंप्यूटर एवं लैपटॉप में इतना अच्छे से जमा हुआ है, कि आप इसमें कुछ खराबी आने पर उसकी रिपेयरिंग का काम कुछ ही मिनटों में कर उसे ठीक कर देते हैं. तो इसे आप अपने लिए अतिरिक्त कमाई करने का साधन बना सकते हैं. जी हाँ आप लोगों के कंप्यूटर एवं लैपटॉप की रिपेयरिंग कर उनसे कुछ पैसे ले सकते हैं. आज का जमाना डिजिटलीकृत जमाना है. ऐसे में लोग कंप्यूटर एवं लैपटॉप में ज्यादा काम करते हैं, तो जाहिर सी बात हैं कि इनका ज्यादा उपयोग होने से इसमें प्रॉब्लम्स भी आयेगी ही. तो ऐसे में आपके इस व्यवसाय की मांग बढ़ जाएगी और आपको इससे काफी फायदा मिलेगा.   

डीज़े साउंड सर्विस :-

डीजे साउंड का आज के समय में काफी अधिक प्रचलन हैं. पहले इसका इस्तेमाल लोग केवल शादी – पार्टीयों में किया करते थे. किन्तु आजकल तो लोग अपने मनोरंजन के लिए विभिन्न त्योहारों में एवं समारोह में भी डीज़े साउंड लगाते हैं. ऐसे में यह सर्विस देने वाले लोगों की मांग अधिक होती हैं. आप डीज़े सिस्टम खरीद कर इसे किरायें पर देने या फिर इसकी सर्विस देने का काम शुरू कर पैसे कमा सकते हैं. यह भी एक साइड बिज़नेस ही है, जिसमें आपको केवल अपने डीज़े सिस्टम को खरीदने के बाद उसे किराएँ पर देना है. हालांकि इस काम के लिए आपको कुछ 3 से 4 लोगों की आवश्यकता पड़ सकती हैं, आप उन्हें कुछ वेतन देकर रख सकते हैं.   

दिवाली के लिए कम लागत व ज्यादा मुनाफा वाले बेहतरीन बिज़नेस आइडियाज जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.   

फ्रीलांसिंग एवं ब्लॉग्गिंग :-

यह एक ऑनलाइन व्यवसाय हैं. इसको आप अपने घर पर ही रहकर अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण इसमें आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ेगी. आज के इस दौर में ऑनलाइन फ्रीलांसिंग एवं ब्लॉगिंग का व्यवसाय करना काफी अधिक प्रसिद्ध साइड व्यवसाय बन कर उभर रहा हैं. क्योकि इसमें लोगों को केवल ब्लॉग लिख कर उसे अपनी वेबसाइड में पब्लिश करना होता है. यह व्यवसाय आप किसी अन्य ब्लॉगिंग वेबसाइट के साथ जुड़ करके भी कर सकते हैं. यदि आपको लिखने का शौक है तो अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए यह आपके लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है. अतः इसमें बहुत अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है. और इसे आप अपने खाली समय में बैठ कर करें, तो आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं.

योग कक्षा :-

आजकल लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी अधिक चिंतित रहते हैं. ऐसे में वे कई कोशिश भी करते हैं कि किसी तरह से उनका वजन कम हो जाये तो वे एक दम फिट रहें. यदि आपको योग का अच्छा खासा ज्ञान हैं तो आप ऐसे लोगों की मदद करने के लिए अपनी खुद की एक योग कक्षा शुरू कर सकते है. इसमें आपको कुछ भी निवेश नहीं करना है. यह काम अपने घर से या फिर पार्क एवं गार्डन से भी शुरू कर सकते हैं. आप पार्क या गार्डन में जाकर अपने योग कक्षा की जनकारी देकर लोगों को आपकी योग कक्षा में प्रवेश करने के बारे में कह सकते हैं. यह काम आप सुबह के समय में कर सकते हैं. अतः इस व्यवसाय से भी आपको अतिरिक्त अच्छी खासी कमाई हो सकती हैं.

जिम या फिटनेस सेंटर खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, इस बिज़नेस आईडिया की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

यूट्यूब :-

अब हम एक ऐसे साइड बिज़नेस की बात करते हैं जिसे करने में आपको मजा भी आयेगा और आपकी आमदनी भी अच्छी हो जाएगी. वह व्यवसाय हैं यूट्यूब चैनल शुरू कर उसमें आकर्षक कंटेंट डालकर अपने सब्सक्राइबर की गिनती बढ़ाना. इससे आपको अधिक पैसे कमाने का मौका मिल सकता है. आपको केवल जिस क्षेत्र में सबसे अधिक रूचि हैं उससे संबंधित कंटेंट तैयार कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल में अपलोड करना होता है. यह काम करने के लिए आपको अलग से समय नहीं निकालना पड़ता है, बल्कि ये काम आप अपने खाली समय में से किसी भी समय कर सकते हैं. इससे आप 15 से 20 हजार रूपये तक की कमाई घर से ही कर सकेंगे.

तो ये कुछ व्यवसाय हैं जिसे आप अपने खाली समय में शुरू कर अतिरिक्त पैसा कमा कर अमीर बन सकते हैं. आपको बता दें ये व्यवसाय ऐसे हैं जिसमें आपको कुछ ज्यादा निवेश नहीं करना होगा, और आप इसे घर बैठे भी शुरू कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

FAQ

Q : साइड बिज़नेस क्या करें ?

Ans : ट्यूशन क्लास, फ्रीलांसिंग, यू ट्यूब चैनल आदि व्यवसाय साइड बिज़नेस वाले व्यवसाय है.

Q : साइड बिज़नेस करने से क्या लाभ है ?

Ans : इसमें आपकी अतिरिक्त कमाई अच्छी हो जाती है.

Q : साइड बिज़नेस करने में कितना मुनाफा है ?

Ans : इससे आप हजारों की कमाई कर सकते हैं.

Q : साइड बिज़नेस कैसे करें ?

Ans : अपने खाली वक्त में अपनी पसंद के अनुसार व्यवसाय का चयन करके उसे छोटे स्तर पर शुरू करें.

Q : साइड बिज़नेस करने में कितनी लागत लगेगी ?

Ans : इसे आप छोटे स्तर पर शुरू करेंगे इसलिए इसमें आपको न के बराबर लागत लगेगी.

अन्य पढ़ें –