Udyam Registration 2023 : MSME इंडस्ट्रीज के लिए शुरू हुआ उद्यम रजिस्ट्रेशन

एमएसएमई उद्यम रजिस्ट्रेशन, क्या है, प्रक्रिया आधार नंबर (Udyam Registration Portal, Online, Gov in, Login, MSME, Enterprise, Self Declaration in Hindi)

हालही में केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई में बदलाव कर इसकी परिभाषा ही बदल दी गई है. इसके साथ ही इसमें उद्यमियों को रजिस्टर करने के लिए एक अलग पोर्टल भी शुरू किया हैं जिसका नाम हैं ‘उद्यम रजिस्ट्रेशन’. इस पोर्टल के माध्यम से ऐसे सभी उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र होंगे, जोकि नए एवं पुराने दोनों उद्यम है. खास बात यह हैं कि इसमें केवल आधार नंबर और सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ पंजीकरण कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें अन्य किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती हैं. इसलिए यह पेपरलेस सुविधा के रूप में उभर सकता हैं. अतः यदि आप एक नए उद्यम हैं तो एमएसएमई के इस नए सिस्टम के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें.   

udyam registration

Table of Contents

उद्यम रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल क्या है (Udyam Registration Online Portal)

ये तो आप सभी जानते होंगे कि एमएसएमई मंत्रालय ने 1 जून 2020 को निवेश एवं टर्नओवर के आधार पर एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए नए मापदंड निर्धारित किये हैं. उसके बाद 26 जून, 2020 को एमएसएमई मंत्रालय द्वारा इसकी विस्तार से अधिसूचना जारी की गई थी. इस अधिसूचना में पंजीकरण की प्रक्रिया को स्पष्ट किया गया था. अब एमएसएमई के तहत हालही में उद्यम रजिस्ट्रेशन नाम से एक अलग पोर्टल बनाया गया हैं. यह पोर्टल एवं इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 1 जुलाई, 2020 से शुरू हो जायेगी. जिसमे नए एवं पुराने सभी उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

उद्योग आधार के तहत अपने व्यवसाय को ऑनलाइन रजिस्टर करने की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (How to Register Online)

सभी नए या मौजूदा उद्यमों के लिए उद्यम (एंटरप्राइज) पंजीकरण ऑनलाइन प्रक्रिया को पोर्टल के माध्यम से शुरू कर दिया गया है. हालांकि 30 जून 2020 से पहले से पंजीकृत उद्यम 31 मार्च 2021 तक की अवधि के लिए मान्य रहेंगे. इसके बाद के उद्यमों के लिए कोई सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं एक उद्यम केवल एक व्यवसाय के लिए रजिस्टर कर सकता है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • सर्वप्रथम आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन के अधिकारिक पोर्टल की लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इस वेबसाइट पर पहुँचते ही आपको होम पेज में ‘उद्यम रजिस्ट्रेशन’ सेक्शन में ‘वेलकम टू रजिस्टर हियर’ का विकल्प मिलेगा, जोकि नए उद्यमियों के लिए हैं और दूसरा ‘यू कैन रि – रजिस्टर हियर’ होगा. जोकि पुराने उद्यमियों के लिए होगा.
  • आप अपने अनुसार विकल्प का चयन करें. इसके बाद आप अगले पेज में पहुंचेंगे जहां आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जायेगा. उसे भर कर आप सबमिट कर दें. आपका इसमें रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

इस अधिकारिक पोर्टल में आपको सम्पर्क करने के लिए फोन नंबर एवं ईमेल आईडी भी दी गई है. जिसके माध्यम से जो भी जानकारी आपको प्राप्त करना हो आप कर सकते हैं.

उद्यमियों के लिए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सुविधायें (Facilities)

एमएसएमई मंत्रालय ने जिला स्तर और क्षेत्रीय स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में एमएसएमई के लिए एक मजबूत सुविधा तंत्र स्थापित किया है. इस सिंगल विंडो सिस्टम के तहत उन उद्यमियों की मदद की जाएगी, जोकि किसी कारण से उद्यम पंजीकरण में दर्ज होने में सक्षम नहीं हैं. यानि कि जिनके पास वैध आधार संख्या नहीं हैं, वे सिंगल विंडो सिस्टम से सम्पर्क कर सकते हैं. ऐसे लोगों को अपने आधार नामांकन रिक्वेस्ट या पहचान, बैंक फोटो पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ ले जाना होगा. इसके बाद ही सिंगल विंडो सिस्टम उन्हें आधार नंबर प्राप्त करने के बाद उद्यम के रूप में पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करेगा.

जिला स्तर पर उद्यमियों की सुविधा के लिए जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) को जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह एमएसएमई मंत्रालय ने हालही में और बाद में भी देश भर में ‘चैंपियन कण्ट्रोल रूम्स’ को उद्यमियों को पंजीकरण में सुविधा प्रदान करने के लिए कानूनी रूप से जिम्मेदार बनाया है. यदि किसी उद्यम के पास पहले से उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर है, तो उसे अपनी जानकारी को उद्यम पंजीकरण पोर्टल में ऑनलाइन अपडेट करना होगा. इसमें उन्हें पिछले वित्तीय वर्ष के लिए आईटीआर और जीएसटी रिटर्न का विवरण और स्वयं के आधार पर आवश्यक अन्य अतिरिक्त जानकारी देनी हो सकती हैं.

सरकार मुफ्त में दे रही हैं आधार कार्ड सेण्टर की फ्रैंचाइज़ी, आप भी उठा सकते हैं फायदा, मोटी कमाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें.  

सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यमियों एमएसएमई की नई परिभाषा (MSME’s New Definition)

पिछले महीने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने सभी सेक्टर के लिए कई फैसले लिए उन्ही में से एक था एमएसएमई की नई परिभाषा. इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देशों बनाने के बाद इसे जून माह से लागू किया जाना था, किन्तु अब इसे 1 जुलाई, 2020 से लागू करने की घोषणा कर दी गई हैं. एमएसएमई की नई परिभाषा को निम्न श्रेणी के आधार पर समझाया गया है –

  • सूक्ष्म उद्यम :– इस श्रेणी के उद्यम में प्लांट, मशीनरी एवं उपकरण में निवेश 1 करोड़ रूपये से अधिक नहीं होता हैं, और सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रूपये से अधिक नहीं होता है.
  • लघु उद्यम :- इस श्रेणी के उद्यम में प्लांट, मशीनरी एवं उपकरण में निवेश 10 करोड़ रूपये तक होता हैं और सालाना टर्नओवर अधिकतम 50 करोड़ रूपये तक होता है.
  • मध्यम उद्यम :- इस अंतिम श्रेणी के उद्यम में प्लांट, मशीनरी एवं उपकरण में निवेश 50 करोड़ रूपये और सालाना करोबार 250 करोड़ रूपये तक का होता है.

निवेश की गणना किस तरह से की जाती है (Investment Calculator)

प्लांट, मशीनरी या उपकरण में निवेश की गणना आयकर अधिनियम, 1961 के तहत, दायर की गई पिछले वर्ष की आयकर रिटर्न पर आधारित होती है. इसके अलावा आपको बता दें कि प्लांट और मशीनरी में भूमि, भवन, फर्नीचर और फिटिंग के अतिरिक्त सभी संपत्ति शामिल की जाती है. गुड्स और सर्विस टैक्स आइडेंटिफिकेशन संख्या वाली वे सभी यूनिट्स जोकि एक ही स्थायी खाता संख्या के विरुद्ध लिस्टेड है, उसे सामूहिक रूप से एक उद्यम माना जाता है. इन यूनिट्स का उपयोग सूक्ष्म, लघु या माध्यम उद्यम के रूप में श्रेणी तय करने के लिए, टर्नओवर और निवेश की गणना के लिए किया जाता है. 

एमएसएमई लोन के लिए करना चाहते हैं आवेदन, तो स्टेप बाय स्टेप आसान प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.       

एमएसएमई में शिकायत निवारण मैकेनिज्म (MSME Complaint Redressal Mechanism)

किसी भी तरह की विसंगति या शिकायत के मामले में, संबंधित जिले के जिला उद्योग केंद्र में महाप्रबंधक उद्यम द्वारा प्रस्तुत उद्यम पंजीकरण की जानकारी के सत्यापन के लिए एक जाँच करेंगे. इसके बाद अधिकारी राज्य सरकार से संबंधित निदेशक या आयुक्त या उद्योग सचिव को आवश्यक रिमार्क के साथ मामले को आगे बढ़ाने के लिए कहेंगे. और फिर अधिकारी उद्यमों को एक नोटिस जारी करेंगे, उन्हें अपने केस को पेश करने का अवसर भी दिया जायेगा. वे निष्कर्षों के आधार पर जानकारी को संशोधित भी कर सकते हैं. साथ ही वे अपने उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र को रद्द करने के लिए एमएसएमई मंत्रालय को सिफारिश भी कर सकते हैं.

एमएसएमई के वर्गीकरण, पंजीकरण और सुविधा का यह नया सिस्टम बेहद सरल और अभी तक की सबसे फ़ास्ट – ट्रैक, सहज और विश्वव्यापी बेंचमार्क प्रक्रिया साबित हो सकता है, और यह ‘येस ऑफ डूइंग बिज़नेस’ की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम भी है.

होमपेजयहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल जॉइन करेंयहां क्लिक करें

FAQ

Q : उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल क्या है ?

Ans : उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल एमएसएमई इंडस्ट्रीज के लिए नया रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया है. जोकि एमएसएमई की नई परिभाषा के साथ लागू किया गया है.

Q : उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहा है ?

Ans : उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया 1 जुलाई, 2020 से शुरू कर दी गई है.

Q : क्या उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पुराने यूजर को फिर से रजिस्टर करना होगा ?

Ans : नहीं, पुराने यूजर्स को उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर दोबारा रजिस्टर नहीं करना है बल्कि इसमें वे खुद को अपडेट कर सकते हैं.

Q : एमएसएमई मंत्रालय द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन में क्या सुविधा दी गई है ?     

Ans : एमएसएमई मंत्रालय द्वारा उद्यम रजिस्ट्रेशन में सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा दी गई हैं जिसके तहत लोगों की कई सारी परेशानी हल हो सकती है.

Q : एमएसएमई की नई परिभाषा क्या है ?

Ans : एमएसएमई की नई परिभाषा के अनुसार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के निवेश एवं टर्नओवर की सीमा को बढ़ा दिया गया हैं. और साथ ही मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस सेक्टर दोनों में इसे एक समान कर दिया है.

अन्य पढ़ें –