How to Start Coaching Center Business Profit 2023 |कैसे करें कोचिंग सेंटर की स्थापना

कैसे करें कोचिंग सेंटर की स्थापना | How to Start a Successful Coaching Center Business in hindi

Coaching Center Business: किसी भी व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का बहुत अधिक महत्त्व होता है. वहीं आजकल के अभिभावक इस बात पर काफी जागरूक भी नजर आते हैं कि उन्हें अपने बच्चों को एक बेहतरीन शिक्षा देकर उनका जीवन अच्छा बनाना है. जिसके चलते शहरों में बड़े-बड़े स्कूल और कोचिंग सेंटर भी खोले जा रहे हैं. इस तरह से शहर तथा गांव में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी पढ़ाई-लिखाई समाप्त करने के बाद अध्यापन का कार्य कर रहे हैं और इस पेशे से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. तात्कालिक समय में रोजगार का सही जरिया मिलना काफी मुश्किल होता जा रहा है. इस वजह से भी कई लोग अध्यापन के माध्यम से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से आप भी अपना खुद का एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं.

Coaching Center Business

कोचिंग सेंटर खोलने की प्रक्रिया ( Coaching Center Business Opening Process in hindi)

कोचिंग सेंटर की स्थापना के लिए कई विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है, ताकि आप अधिक से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर सकें. नीचे कोचिंग सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया से जुड़ी विशेष बातों का वर्णन किया जा रहा है-

  • शिक्षा व्यवस्था को समझना

सबसे पहले आपको उस क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को समझना जरूरी है, जिस जगह पर आप कोचिंग सेंटर खोलना चाहते हैं. आपको ये पता करना होता है कि क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी किस तरह के स्कूल में पढ़ते हैं, और उन्हें किस तरह की कोचिंग की आवश्यकता है.

  • विषयों का चयन करना (Select Correct Subject)

इसके बाद आपको उन विषयों का चयन करना होता है, जो आप अच्छे से पढ़ा सकें. यदि आप वो विषय पढ़ाने में सक्षम हैं, जिनकी कोचिंग आपके क्षेत्र में नहीं दी जाती हैं, तो इससे आपको काफी लाभ होगा. किन्तु पढ़ाने के लिए पूरे आत्मविश्वास के साथ ही आगे आएं.

  • सही स्थान का चयन करना (Select Correct Place for Coaching)

तात्कालिक समय में बहुत अधिक कोचिंग सेंटर होने के बाद भी विद्यार्थियों को सही रूप से शिक्षा नहीं मिल पाती है. इसका कारण ये होता है कि अधिकांश शिक्षक या तो, सही ढंग से पढ़ाते नहीं हैं, अथवा सही ढंग से पढ़ाने वालों का सेंटर ऐसे स्थान पर नहीं होता, जहां पर आसानी से पहुंचना मुश्किल होता है. इस वजह से कोचिंग स्थापित करने के लिए स्थान का चयन अनिवार्य है. आपको ऐसे स्थान का चयन करना पड़ता है, जहां पर विद्यार्थी आसानी से आ सके. यदि आपका घर ऐसे स्थान पर है, तो आप आसानी से अपने घर पर कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं. हालांकि इस बात को ध्यान में रखने की आवश्यकता होती है, कि कमरे में किसी भी तरह की डिस्टर्बेंस अर्थात टीवी, साउंड सिस्टम आदि की समस्या न हो. अन्यथा आप अलग रूम किराए पर लेकर भी कोचिंग शुरू कर सकते हैं.

  • बड़े रूम की आवश्यकता-

कमरा इतना बड़ा अवश्य होना चाहिए कि आपके द्वारा प्रत्येक बैच में तय किए गए विद्यार्थियों आराम से कमरे में बैठ सके. आप कमरे में इनके बैठने के लिए कुर्सी, बेंच आदि का प्रयोग कर सकते हैं. इस कमरे में मूल तौर पर सभी तरह की विशेष सुविधाएं जैसे वॉशरूम, पीने का पानी, ब्लैकबोर्ड और पंखा या एसी का होना अनिवार्य है. बेहतर सुविधाएं होने पर विद्यार्थी ख़ुद ब ख़ुद आपकी कोचिंग की तरफ आकर्षित होंगे. इनके अलावा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का वर्णन नीचे किया जा रहा है.

  1. आपको अपने कोचिंग के कमरे में अपने विषय से सम्बंधित सभी प्रेरणादायक किताबों को रखने की आवश्यकता होती है. इन किताबों की मदद से आपको बच्चों को पढ़ाने में काफी मदद मिलती है.
  2. आपको अपने कोचिंग में फ़ोन आदि की व्यवस्था बेहतर रखने की आवश्यकता होती है. साथ ही कोचिंग सेंटर में कम से कम एक कंप्यूटर सिस्टम होना भी काफी जरूरी होता है.
  3. विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये आवश्यक सवालों के जवाब अगर आपको नहीं पता हैं, तो आप कंप्यूटर के जरिए उन सवालों का जवाब दे सकते हैं. आप इन्टरनेट की मदद से अपने विद्यार्थियों की उनके विषय से सम्बंधित विशेष क्लासेज भी दे सकते है. कंप्यूटर सिस्टम के होने की वजह से आप अपने विद्यार्थियों के फीस का ब्योरा भी आसानी से रख सकते हैं.
  • फीस का निर्णय (Fees Decision):

आपको अपने फीस का निर्णय बहुत सरलता से करने की आवश्यकता होती है. आपकी फीस ऐसी होनी चाहिए कि लोगों को आपकी कोचिंग आवश्यकता से अधिक महंगी न लगे. आपको फीस निर्णय करते हुए विषय तथा विद्यार्थियों की कक्षा का ध्यान रखना अनिवार्य है. आप उन विषय की फीस अधिक रख सकते हैं, जो अक्सर अधिक डिमांड में होते हैं. विभिन्न तरह के साइंस, इकोनॉमिक्स, मैथ्स आदि की फीस बेहतर राशि की होती है. अतः इतिहास, भुगोल आदि विषयों की फीस कम होती है. साथ ही यह भी ध्यान में रखने वाली बात है कि यदि पढ़ाने की क्वालिटी बेहतर हो, तो आप आसानी से मनचाही राशि प्राप्त कर सकेंगे. यहां पर विभिन्न विषयों के फीस का वर्णन किया जा रहा है, जो कि कक्षा 8 से 12 के लिए सामान्यत ली जाती है. वहीं इसके अलावा आप कक्षा 8 वी से कम के सभी विषय के लिए रू 1000-1500 के करीब फीस ले सकते हैं.

संख्याविषयरू
1इतिहास300-400
2भूगोल300-400
3साहित्य300-400
4इकोनॉमिक्स400-500
5अकाउं400-500
6बिज़नस लॉ400-500
7मैथ्स400-500
8फिजिक्स600-800
9प्योर मैथ्स600-800
10केमिस्ट्री600-800
11बायोलॉजी600-800

कोचिंग खोलने में लगने वाली लागत (Total cost to Start a Successful Coaching Center Business)

किसी कोचिंग को स्थापित करने की कुल लागत सबसे पहले इस बात पर निर्भर करता है कि आप कोचिंग कहां पर खोल रहे हैं. यदि आप अपनी कोचिंग अपने घर में खोल रहे हैं, तो आपके रूम के किराए का खर्चा बच सकता है. और आपको केवल इंटीरियर पर खर्च करने की आवश्यकता होती है.

यदि आप किसी मध्यम शहर में अपना कोचिंग खोलते हैं, तो इसके लिए आपको प्रति महीने कम से कम 2000 रूपए का किराया देना होता है. आप हालांकि रूम 6 महीने अथवा वर्ष भर के लिए लीज पर भी ले सकते हैं. इसके अलावा आपको ब्लैकबोर्ड, एसी, कंप्यूटर सिस्टम, बैठने के लिए बेंच अथवा चेयर आदि पर खर्च करने की आवश्यकता होती हुई. इस तरह से किसी कोचिंग स्थापित करने के लिए न्यूनतम 60,000- 70,000 रूपए की लागत पहली बार आती है.

कोचिंग क्लास से होने वाला लाभ (Benefits)

एक बार निवेश कर लेने के बाद आपको इसके अंतर्गत लाभ ही लाभ प्राप्त होता हैं. आपको कोचिंग क्लास में कितना लाभ होगा ये आपकी पढ़ाने के तरीके पर निर्भर करता है. क्यों कि अगर आपका पढ़ाने का तरीका अच्छा होगा तो अधिक संख्या में छात्र- छात्राएं आपके कोचिंग सेंटर पर आएंगे और आपको एक सीमा तक वाजिब फीस भी देंगे. तात्कालिक समय में कई कोचिंग सेंटर बेहतर प्रदर्शन करके एक अच्छा लाभ कमा रहे है. आप चाहें तो एक दिन में कम से कम 6 बैच आसानी से पढ़ा सकते हैं, यदि एक बैच में क़रीब 20 विद्यार्थी हों तो आम तौर पर 500 रू की फीस पर आपको 10000 रूपए एक महीने में प्राप्त होता है. अतः आप 6 बैच रोज़ाना पढ़ा कर लगभग 60,000 रूपए आसानी से कमा सकते हैं.           

कैसे करें अपनी कोचिंग का प्रचार (Coaching Marketing Plan )

आप यदि बेहतर शिक्षक हैं, तो स्वयं ही आपकी कोचिंग का प्रचार स्वाभाविक रूप से हो जाएगा. किन्तु यदि आप कम समय में अधिक विद्यार्थियों को अपने कोचिंग में चाहते हैं, तो निम्नलिखित नुस्खे अपना सकते हैं.

  • आप अपने कोचिंग सेण्टर के नाम का प्रचार अपने लोकल समाचार पत्रों में बेहद आसानी से कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके कोचिंग सेंटर के बारे में कई लोगों को पता लग सकेगा.
  • समाचार में विज्ञापन देने के अलावा आप अपने कोचिंग की छोटी विडियो बनाकर लोकल केबल ऑपरेटर को दे सकते हैं. ऐसा करने से टीवी के ज़रिए आपकी कोंचिग सेंटर का प्रचार हो जाएगा.
  • आप अपने कोचिंग के पम्पलेट विभिन्न अच्छे स्कूलों के बाहर बंटवा सकते हैं. यह एक बेहतर प्रक्रिया है, जिसकी मदद से अधिक से अधिक विद्यार्थी आपके कोचिंग सेण्टर की तरफ आकर्षित होते हैं.
  • आप अपने कोचिंग में फ्री डेमो क्लास भी रख सकते हैं. इन फ्री डेमों क्लास के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों को बुलाकर अपने कोचिंग का प्रचार बेहद सरलता से हो जाएगा.
  • आप इस कार्य के लिए ऑनलाइन टुटोरिअल रेफरल सर्विस की भी सहायता ले सकते हैं. ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपकी कोचिंग की जानाकारी पहुंच सकती है. इसके अलावा आप फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस आदि स्थानों पर भी अपने कोचिंग का प्रचार कर सकते हैं.  

कैसे करें पंजीकरण (Registration Process)

आप अपने कोचिंग सेण्टर का पंजीकरण करा सकते हैं. ऐसा करने से लोगों के बीच आपके सेंटर को लेकर विश्वसनीयता बनती है, और अधिक विद्यार्थी पढ़ने के लिए आते हैं. पंजीकृत कोचिंग सेंटरों को भारत सरकार अपनी शिक्षा सम्बन्धित योजनाओं के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं. जिससे आपको एक बेहतर लाभ प्राप्त हो सकता है.  

अन्य पढ़े:

6 thoughts on “How to Start Coaching Center Business Profit 2023 |कैसे करें कोचिंग सेंटर की स्थापना”

  1. मै एक कोचिंग सेंटर खोल रहा हूँ। जिस का नाम प्रयास स्टडी सेंटर हैं।

  2. i want to open an small stenography and computer institute in delhi plz tell me any type of registration is compulsory or not…

  3. मै कोचिंग खोलना चाहता हूँ पर पंजीकरण कहाँ कराना है ओर क्या डाॅक्यूमेंटस लगेंगे कृपया आप मेरा मार्गदर्शन करें ।

  4. Me ek coaching khol raha hu
    But mujhe ye btayo ki me kon si site se resister kara sakta hu

  5. मुझे घर पर बच्चों को पढाने के लिए कोचिंग खोलने के लिए कैसे अपलाई करे

  6. मैं भी अपने घर पर एक कोचिंग सेंटर खोलना चाहता हूँ, पर मैं उनका नाम और पंजीकृत कराना चाहता हूँ लेकिन मैं कहाँ, कैसे अप्लाई करूँ या अगर फोर्म उपलब्ध है तो इसका विवरण कृप्या मुझे भेजे

Comments are closed.