ग्रामीण युवा सिर्फ 10 हज़ार रुपये की लागत में शुरू करें मुनाफे के ये 5 बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

गांव देहात का बिजनेस, मुख्य व्यवसाय, आईडियाज, कौन सा है, छोटा, सबसे अच्छा, तरीका (Village Business Ideas, Rural Area, New, Top, Plan, Tips, India, Cultural in Hindi)

जैसा कि हमारे देश में बेरोजगारी का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और लगभग हर किसी के लिए सरकारी क्षेत्र में नौकरी की बहुत कमी है. यही कारण है, कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का विचार कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय को करने के लिए लोगों के पास पूंजी नहीं होती और इसके अतिरिक्त उनके पास अत्यधिक जमीन भी नहीं होती, जहां पर वे अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. आज हम आप सभी लोगों को ऐसे कुछ व्यवसाय के बारे में बताएंगे, जिसको शुरू करने में आपको ज्यादा निवेश भी नहीं करना है और आपको अत्यधिक जमीन की भी आवश्यकता नहीं होगी. आप इन व्यवसायों को अपने घर पर ही या एक छोटी सी जगह लेकर भी शुरू कर सकते हैं.

village business ideas

ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं द्वारा शुरू किये जाने वाले कुछ व्यवसाय

ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले युवा शहर की ओर पलायन न करते हुए अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही इन व्यवसायों को केवल 10 हजार रूपये की लागत में शुरू कर अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं –

  • नाश्ते की दुकान :-

यदि आपकी पसंद कुकिंग करना है, तो आप एक नाश्ते की दुकान का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको अत्यधिक निवेश करने की भी आवश्यकता नहीं है. इसके अतिरिक्त ना ही इस व्यवसाय को किसी भी प्रकार के प्रमोशन की आवश्यकता है. बस आपको सबसे पहले अपने नाश्ते में अलग – अलग वैरायटी और उनकी गुणवत्ता पर ध्यान देना है. जितना अधिक आप स्वादिष्ट और अपने नाश्ते को गुणवत्ता प्रदान करेंगे. उतने ही अधिक लोग आपके नाश्ते की दुकान पर स्वयं आएंगे और अन्य लोगों को भी आपके दुकान के बारे में बताएंगे. यह व्यवसाय अपने ग्रामीण क्षेत्रों में ही बेहतर किया जा सकता है और अच्छा फायदा भी प्राप्त किया जा सकता है.

खुद की कुकिंग क्लास खोल कर बिज़नेस करना का विचार कर रहे है, तो कुछ टिप्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  • टिफिन सर्विस का व्यवसाय :-

आपने देखा होगा कि शहरों में नौकरियां करने वाले और अलग-अलग एवं दूर से आए हुए छात्र भी रहकर अपनी पढ़ाई को पूरा करते हैं. ऐसे में उनके पास इतना समय नहीं होता है, कि वह स्वयं से बना कर खाना खा सकें. इस वजह से टिफिन सर्विस का व्यवसाय भी काफी ज्यादा आज के समय में प्रचलित हो चुका है. इसको शुरू करने में आपको ज्यादा निवेश करना भी नहीं पड़ता है. इस व्यवसाय को अच्छा मुनाफा प्रदान करने के लिए बस आपको, ऐसे लोगों को पकड़ना है, जो लोग शहर में रहकर नौकरी करते हैं या फिर पढ़ाई करते हैं. इसके अतिरिक्त आप ऐसे व्यवसाय में रोज अलग – अलग प्रकार के व्यंजनों को बनाएं और अपने व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने का भी प्रयास करें. इस प्रक्रिया को करते हुए आपका व्यवसाय काफी ज्यादा प्रसिद्धि को प्राप्त करेगा और आपको अच्छा मुनाफा भी इस व्यवसाय से धीरे-धीरे होने लगेगा.

  • बेकरी शॉप :-

समय के साथ – साथ कई चीजों में बदलाव हुआ और अब लोग अलग – अलग प्रकार की और स्वादिष्ट चीजों को खाना बेहद पसंद करने लगे हैं. यही कारण है, कि बेकरी उत्पादन के व्यवसाय में भी काफी ज्यादा विकास हुआ और इसकी डिमांड भी दिन – प्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही है. पहले के समय में लोग अक्सर किसी शुभ अवसर या जन्म दिवस के अवसर पर ही बेकरी की दुकान पर जाकर केक इत्यादि को खरीदा करते थे, परंतु आज बेकरी की दुकानों पर आपको अनेकों प्रकार के स्नैक्स और अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट नाश्ते में डिशेस भी बिकते हुई दिख जाएंगे. यही मुख्य कारण है, कि आज के समय में इस व्यवसाय में भी खूब मुनाफा हो रहा है. आप बहुत ही कम लागत में बेकरी की दुकान ग्रामीण क्षेत्र में खोल सकते हैं या फिर किसी प्रसिद्ध बेकरी चैन की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं. इस व्यवसाय में आपको समय के साथ साथ और भी मुनाफा होने के चांसेस बढ़ जाते हैं.

महिलाएं घर से शुरू कर सकती हैं डिज़ाइनर केक बनाने का व्यवसाय, इस लॉकडाउन पीरियड में इससे लाखों कमाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

  • स्टेशनरी की दुकान :-

स्टेशनरी की दुकान का व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जो 12 महीने चलने वाला व्यवसाय है. लेखन सामग्री की आवश्यकता स्कूल कालेज एवं दफ्तर में कार्य करने वाले लोगों को निरंतर रूप से पड़ती ही है. लेकिन आप इस व्यवसाय को गांव में रहकर भी शुरू कर सकते हैं, इसमें लागत बहुत कम और मुनाफा 12 महीने होता है. आप चाहें तो इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. अपने गांव में रहकर किसी स्कूल के सामने भी स्टेशनरी की दुकान खोल सकते हैं, इससे किसी को आपत्ति नहीं होगी और आपका व्यवसाय आसानी से सफलता को प्राप्त करेगा.

  • चादर बेचने का व्यवसाय :-

चादर एक ऐसी वस्तु है, जिसका इस्तेमाल प्रत्येक घर में किया जाता है और इसकी डिमांड भी होती है. यदि हम सस्ते दामों पर चादर बेचने का व्यवसाय शुरू करें, तो यह काफी मुनाफे दार व्यवसाय हो सकता है. आप चाहे तो घर पर ही चादर बनाकर या किसी थोक सेलर से अच्छे क्वालिटी वाले चादर को लेकर इसे बेचने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. यदि कोई अच्छी कंपनी है और वह चादर की फ्रेंचाइजी भी लोगों को प्रदान करती है तो आप इस प्रकार से भी चादर बेचने का व्यवसाय फ्रेंचाइजी के माध्यम से शुरू कर सकते हैं. इस प्रकार के व्यवसाय में आपको बस अपनी चादर की क्वालिटी और एक ग्राहक सेटिस्फेक्शन वाला प्राइस सेट करके चादर को बेचना है. यह व्यवसाय आप अपने गांव क्षेत्र में बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट भी इस व्यवसाय से बना सकते हैं.

यदि आप पानी पूरी का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक हैं, तो शुरू करने की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

यदि आप स्वयं का व्यवसाय करने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको बहुत से ऐसे ही विकल्प मिल जाएंगे, बस आपको इन पर गौर करना है और अपने तीव्र बुद्धि से किसी भी व्यवसाय को सफल बनाना है. किसी भी प्रकार का व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता है, बस आपको उसे करने का हुनर आना चाहिए. यहाँ हमने जिस भी व्यवसाय की जानकारी दी है उसे आप आसानी से शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

एफएक्यू (FAQ’s)

Q : गांव में शुरू किए जाने वाले व्यवसाय के लिए क्या लाइसेंस लेना आवश्यक है ?

Ans : ऐसे तो कई व्यवसाय हैं, जिन्हें आप गांव में बिना लाइसेंस के भी शुरू कर सकते हैं, परंतु कुछ ऐसे व्यवसाय हैं, जिन्हें आप गांव क्षेत्र में भी लाइसेंस के बिना शुरू नहीं कर सकते हैं. आपको इसके बारे में संबंधित अधिकारीयों से पता करना होगा.

Q : गांव के युवा गांव में रहकर किसी व्यवसाय को शुरू करते हैं, तो कितना मुनाफा हो सकता है ?

Ans : किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको उसकी डिमांड और उसकी सफलता पर गहन चिंतन करके ही उसे शुरू करना चाहिए, तभी उस व्यवसाय का मुनाफा निश्चित किया जा सकता है.

Q : गांव के युवा पूंजी नहीं होने पर पैसे कहां से इकट्ठे कर सकते हैं ?

Ans : भारत सरकार समेत कई अन्य ऐसे बैंक शाखाएं भी मौजूद हैं, जो किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए व्यवसायी को कुछ आर्थिक ऋण सहायता भी प्रदान करती हैं. बस आपको सही जानकारी हासिल करके आवश्यक लाभ हासिल करने की देरी है.

Q : गांव में पहली बार शुरू करने के लिए कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है ?

Ans : यदि आप गांव में पहली बार किसी व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको अपने गांव में यह पता करना है, कि क्या वह व्यवसाय आपके गांव में चल सकता है और क्या उस व्यवसाय की डिमांड आपके गांव में अधिक है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर आप कोई भीव्यवसाय को गांव क्षेत्र में शुरू करके पैसा कमा सकते हैं.

Q : गांव में रहकर किसी व्यवसाय को शुरू कर बंपर कमाई करने के लिए क्या करें ?

Ans : गांव क्षेत्र में शुरू किये जाने वाले व्यवसाय से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को हासिल करना आवश्यक है. और व्यवसाय को शुरू होने के बाद किस प्रकार से उसे सफलता प्राप्त करवानी है इस पर भी विचार करना होगा. किसी भी व्यवसाय को यदि सही रूप से और अपनी तीव्र बुद्धि से करें तो वह अवश्य सफल होगा और आपको मुनाफा प्रदान करेगा. बस आपको अपने क्षेत्र में उस चीज की मांग अत्यधिक है, इसको समझ कर उसी हिसाब से व्यवसाय को शुरू करना है.

अन्य पढ़ें –