[2023] शनिवार और रविवार को स्टूडेंट्स कर सकते हैं ये 5 माइंडब्लोविंग बिज़नेस, होती हैं बेहतर अतिरिक्त कमाई

अक्सर लोग वीकेंड आने का काफी इन्तेजार करते हैं, खास करके जो लोग नौकरी वाले होते हैं. लेकिन ऐसा सिर्फ उन लोगों के साथ ही नहीं बल्कि कुछ स्टूडेंट्स के साथ भी होता हैं. जी हाँ वे भी वीकेंड पर पड़ने वाली छुट्टी का काफी इन्तेजार करते हैं, और वीकेंड आते ही उनका खेल, कूद एवं शॉपिंग आदि शुरू हो जाती हैं. लेकिन आजकल दौर ऐसा हैं कि बच्चों को मिलने वाला जेब खर्च उनके लिए काफी नहीं होता हैं. ऐसे में वे ये सोचते हैं कि वे खुद ही कुछ पैसे कमाकर अपनी जरूरतों को पूरा करें. किन्तु इसके लिए वे रोज अपनी पढ़ाई को दांव पर नहीं लगा सकते, इसलिए वे वीकेंड पर कुछ ऐसा बिज़नेस करने के बारे में सोचते हैं, जिससे उन्हें पैसे मिल सकें. यह ख्याल विशेष रूप से टीनेज़र्स यानि स्कूल से कॉलेज जाने वाले बच्चे के मन में उठता है. उन्हीं के लिए कुछ बिज़नेस के मौकों की जानकारी हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं. 

weekend business ideas for students

स्टूडेंट्स के लिए शनिवार और रविवार में किये जाने वाले कुछ बिज़नेस

स्टूडेंट्स शनिवार और रविवार को निम्न व्यवसाय करके अपने लिए पैसे कमा सकते हैं –

फोटो जर्नलिज्म

यदि आप फोटोग्राफी के माध्यम से कहानी को कैप्चर करना, एडिटिंग करना आदि बहुत अच्छे से जानते हैं और आपके पास इसके लिए बहुत से क्रिएटिव आइडियाज हैं, तो यह आपके लिए अच्छा वीकेंड बिज़नेस आइडियाज हो सकता है. कई ऑनलाइन वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, सप्ताहिक या मासिक प्रकाशन और न्यूज़ प्लेटफॉर्म के ऑडियो विसुअल आदि के लिए अच्छे इमेज बनाने वाले व्यक्ति की बड़ी अवश्यकता होती है. जिसके लिए लोग बड़ी रकम देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. यदि आप अपनी छुट्टी का उपयोग करके यह काम करते हैं तो आपको इसे पैसे मिलेंगे. यह काम में पैसे फोटोग्राफी उपकरण एवं सोशल मीडिया प्रचार के भी मिलते हैं.   

पढ़ाई के साथ – साथ स्टूडेंट्स कर सकते हैं बिज़नेस, अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

टूर गाइड

लोग अक्सर वीकेंड पर अपने घर वालों के साथ पर्यटन स्थलों में भ्रमण करने के लिए जाते हैं. ऐसे स्थानों पर जहाँ लोग पर्यटन के लिए आते हैं, उन्हें एक गाइड की आवश्यकता होती हैं जो उन्हें गाइड करता हैं कि वह पर्यटन स्थल किस लिए प्रसिद्ध है एवं उसका इतिहास क्या है. यदि आप किसी ऐसे स्थान में रह रहे हैं जोकि एक पर्यटक स्थल है, तो वहां आप वीकेंड पर घूमने आने वाले लोगों की मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने शहर का अंदर और बाहर से सब कुछ जानना आवश्यक होता है जैसे कि इसका इतिहास, संस्कृति, भोजन आदि और भी पारस्परिक और संचार कौशल होना भी एक टूर गाइड के लिए आवश्यक होता है. आपओ इसके बदले में वे लोग कुछ पैसे देंगे. आप यह काम चाहे तो पर्यटन विभाग से प्रमाणित सर्टिफिकेट लेकर पेशेवर रूप से भी कर सकते हैं.

पार्टी प्लानर

कभी भी जब कोई व्यक्ति अपने घर पर पार्टी का आयोजन करते हैं तो सजावट, खानपान, आमंत्रण आदि सब कुछ की व्यवस्था खुद करना संभव नहीं हो पाता है. ऐसे में वे पार्टी प्लानर के पास जाते हैं. जो उनके लिए यह सारा काम सके. क्योकि उन्हें ऐसा लगता हैं कि चीजों को पूरा करने और सही लोगों का एक बड़ा नेटवर्क होना वास्तव में उनके लिए मददगार हो सकता है. पार्टी का आयोजन लोग अधिकतर वीकेंड पर ही करते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स जिन्हें विभिन्न तरह के क्रिएटिव आइडियाज आते रहते हैं. वे इस बिज़नेस को करके पैसे कमा सकते हैं. अतः यह उनके लिए बेहतरीन बिज़नेस हो सकता है.   

बच्चों की जन्मदिन पार्टी का आयोजन करने वाला व्यापार शुरू करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

रिसर्च वर्क

किसी टॉपिक पर रिसर्च करना सबसे बोरिंग, थकाऊ और समय लेना वाला काम होता हैं, खासकर नौकरी करने वाले लोगों के लिए. इसलिए वे अधिकतर यह काम बाहरी लोगों को थोक में या फिर प्रोजेक्ट के आधार पर देते हैं. यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं और आपको रिसर्च करने का बहुत शौक हैं, तो आप ऐसे लोगों के लिए अपने वीकेंड पर काम करके अपने वीकेंड की छुट्टियों का उपयोग पैसे कमाकर कर सकते हैं. क्योकि ये काम कराने वाले लोग आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे भी देते हैं. 

रिज्यूमे बनाना

कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने के बाद लोगों को अपनी नौकरी की तलाश होती हैं, जिसके लिए जरुरी होता हैं उनके पास उनका रिज्यूमे का होना. इसके बिना नौकरी मिलना असंभव है. नौकरी की तलाश करने वाले लोग अपने लिए एक आकर्षक रिज्यूमे बनाना चाहते हैं, इसके लिए वे यह काम पैसे देकर बाहर और लोग से कराते हैं जो यह काम बखूबी करता है. यदि आपको राइटिंग का काम बहुत अच्छे से आता है, और आप आकर्षक रिज्यूमे बना सकते हैं. तो यह बिज़नेस आपके लिए बेहतरीन वीकेंड बिज़नेस साबित हो सकता है.

महिलाओं के लिए साइड बिज़नेस के तौर पर शुरू किये जाने वाले व्यवसाय के आइडियाज जानने के लिए यहां क्लिक करें.

इस तरह से ये सभी बिज़नेस आइडियाज स्टूडेंट अपने वीकेंड पर करने के बारे में सोच सकते हैं. इससे उनकी बहुत अच्छी आमदनी होगी और वे अपनी पूरी जरुरतों को पूरा करने में खुद सक्षम बन सकते हैं.

अन्य पढ़ें –