वेडिंग संबंधित बिज़नेस आइडियाज (Wedding Related Business Idea in Hindi)
बिज़नेस करना आसान नहीं है यह हम सब मानते हैं, एक बिज़नस शुरू करने से पहले हमें यह सोचना और उससे जुड़े बिज़नस पर पूरी रिसर्च करनी पड़ती है. यही वजह है की आज भी पूरी दुनिया में बिज़नस करने वालों की संख्या कम और कामगार यानि दूसरों के बिज़नस के लिए काम करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. बिज़नस Idea खोजना ही अपने आप में एक संघर्ष होता है, क्योंकि एक Successful बिज़नस आईडिया ऐसे ही नहीं मिलता है. लेकिन आज हम आपको शादी यानि वेडिंग से जुड़े 10 ऐसे Business Ideas बताने वाले हो जो आपकी काफी मदद करने वाले हैं. यदि आप इन वेडिंग से जुड़े बिज़नस करते हैं तो आपको हर साल अच्छी कमाई भी होगी और यह कमाई हर साल दोगुनी होगी.
Table of Contents
वेडिंग संबंधित बिज़नेस आइडियाज (Wedding Related Business Ideas)
शादियों का सीजन आ गया है ऐसे में ये बिज़नेस आपको दे सकते हैं बेहतरीन तगड़ी कमाई करने का मौका. जानिए कौन से हैं वे बिज़नेस हम यहाँ पर विस्तार से Wedding Related Business Ideas बताने जा रहे हैं –
वेडिंग इवेंट प्लानर (Wedding Event Planner)
Wedding Related Business Idea: हम जानते हैं की शादी जीवन में सिर्फ एक बार होती है, हालाँकि आज यह कथनी गलत साबित हो रही है. लेकिन पहली शादी के सपने ही बहुत अलग होते हैं. ऐसे में वेडिंग इवेंट प्लानर शादी के सभी रिवाजों जैसे मेहंदी, संगीत और हल्दी के लिए Wedding Event Planer ख़ास इवेंट प्लानिंग करते हैं. यह शादी में शुरुआत से अंत तक रहते हैं जिसमे डेकोरेशन, संगीत, मैनजमेंट इत्यादि सब देखते हैं. यह शादी के हर एक सेट को ऐसे डिजाइन करते हैं, ताकि शादी करने वाले को उसकी शादी हमेशा याद रहे यानि हर एक पल यादगार बनाने का काम होता है Wedding Event Planer का, अगर आपको शादियों में जाना और काम करना पसंद है तो आप यह बिज़नस कर सकते हैं. इसमें आपका दिमाग ज्यादा लगेगा और पैसा बहुत कम क्योंकि आपको क्लाइंट ही पैसा देगा सब कुछ करने के लिए.
कैटरिंग बिज़नेस (Catering Business)
Wedding Related Business Idea: दूसरा शादी से जुड़ा बिज़नस हम बताएं तो आप शादी में खान-पान यानि Catering का काम कर सकते हैं. हर साल लाखों शादियाँ होती है ऐसे में कैटरिंग की आवश्यकता सभी को होती है. ऐसे में अगर आप अच्छा खाना बनाने एंव सर्व करने में माहिर है या फिर आपके पास ऐसी कोई टीम है जो इस तरह का काम कर पाए तो आप यह Business कर सकते हैं. इसमें आपका बहुत कम इन्वेस्टमेंट होगा. अगर आप इस बिज़नस को बहुत तेजी से बढाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी मैरिज पैलेस वालों से संपर्क करके उन्हें कुछ कमिशन देकर इस व्यवसाय को कर सकते हैं.
मैरिज पैलेस (Marriage Palace)
Wedding Related Business Idea main तीसरे बिज़नेस में हम आपको सबसे अच्छा और बहुत ज्यादा इनकम वाला बिज़नेस आईडिया बता रहे हैं. अगर आपके पास ठीक-ठाक पैसा है तो आप एक मैरिज पैलेस बना सकते हैं. या फिर आप एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर ऐसी जगह ले सकते है जहाँ पर शादियाँ हो पाए. यानि काफी ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा हो पाए. तो आप ऐसी जगह पर मैरिज पैलेस के तौर पर उपयोग लेकर अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं. अगर जगह आपकी स्वंय की है तो आपको खर्चा कम आएगा. जगह लेने एंव सेटअप करने के बाद आपको कुछ मार्केटिंग/विज्ञापन डालने होंगे. देखना आपका यह बिज़नस काफी तेजी से चल पड़ेगा.
वेडिंग डीजे बिज़नेस (Wedding DJ Business)
Wedding Related Business Idea: आप किसी भी शादी में जाते हैं तो वहां DJ तो जरुर देखते होंगे, तो यह बिज़नस शादी के सीजन में काफी ज्यादा चलता है. वैसे तो 12 महीने चलने वाला बिज़नस है क्योंकि कुछ लोग बर्थडे पार्टी, मैरिज एनिवेर्सरी एंव अनेक हैप्पी मोमेंट्स में DJ तो जरुर लाते हैं. आप DJ का काम करके हर महीने एक लाख से भी ज्यादा रूपए कमा सकते हैं. इसमें अगर निवेश की बात करें तो आपको करीब 3 लाख रूपए तक निवेश करने होंगे लेकिन यह काफी जल्दी रिकवर हो जायेंगे.
ब्राइडल वियर बिज़नेस (Bridal Wear Business)
Wedding Related Business Idea: आप जानते हैं की आज के समय में दुल्हन हमेशा पार्लर इत्यादि में तैयार होकर आती है. वह बहुत ही खुबसुरत कपड़े एंव उसके साथ गहने इत्यादि पहनती है. लेकिन बहुत कम बार ऐसा होता है की वह गहने कपड़े या फिर उस समय पहनी कोई भी चीज दुल्हन की स्वंय की हो, क्योंकि आज कल रेंट पर सभी चीजे मिलती है. ऐसे में आप Bridal Wear Business कर सकते है. आप ऐसे कपड़ों का कलेक्शन बना सकते है और उससे जुड़े सभी गहने इत्यादि भी रख सकते हैं. अब आप उन कपड़ों को रेंट पर लोगों को दे सकते है, आपका एक टाइम का इन्वेस्टमेंट आपको हर साल हर महीने अच्छी इनकम देगा.
शादियों में किराये पर कार देना
Wedding Related Business Idea: जब भी किसी लड़के या लड़की की शादी होती है तो लोग उनकी शादी में सम्मलित होते हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो गाड़ी में नहीं जाते हैं. लगभग सभी शादियों में लोग गाड़ी लेकर जाते हैं. पर सभी की खुद की गाड़ी नहीं होती है, वह उन गाड़ियों को किराय पर लाते हैं. आप ऐसा बिज़नस कर सकते है जैसे आप गाड़ी किराय पर दे सकते हैं. अगर आपके पास अच्छी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन होगा तो आपके पास अच्छे कस्टमर आने लगेंगे और आपका बिज़नस काफी तेजी से चल जाएगा. कार किराय पर देने का बिज़नस भारत में काफी समय से एक सफलतम बिज़नस माना गया है.
टेंट हाउस (Wedding Tent House)
Wedding Related Business Idea: किसी भी शादी में जायेंगे तो वहां पर हर जगह टेंट यानि पर्दे टाइप लगे रहते हैं. अगर आप भी Wedding Related Business Idea खोज रहे हैं तो यह वेडिंग टेंट हाउस बिज़नस आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है. आप काफी सारे टेंट का कलेक्शन लाकर उन्हें किराय पर दे सकते हैं. आपको हर एक प्रोग्राम में 10 से 50 हजार रूपए तक की इनकम हो सकती है. इस बिज़नस में निवेश की बात करें तो आपको इसके लिए 7 से 8 लाख रूपए निवेश करने ह ओंगे.
वेडिंग मेकअप बिज़नेस (Wedding Makeup Business)
Wedding Related Business Idea: मेकअप की जरूरत हर शादी हर प्रोग्राम में पड़ती है, आज कल तो महिलाएं हर एक महीने में एक बार तो जरुर मेकअप करवाती है. लेकिन शादियों में यह काफी जरूरी हो जाता है. हर महिला मेकअप करवाती है. ऐसे में आप मेकअप आर्टिस्ट बन सकते है या फिर ऐसा बिज़नस कर सकते है जैसे आपने कुछ लड़के या लड़कियां मेकअप के लिए रख लिया हो और आपको सिर्फ कस्टमर खोजने है. काम वो करेंगे तो उन्हें आप सैलरी भी दे पायेंगे और अच्छा ख़ासा पैसा भी आप कमा पायेंगे. इस बिज़नस में सबसे जरूरी चीज है आपके पास मेकअप के माहिर आर्टिस्ट होने चाहिए. ताकि हर कोई आपके पास चलकर आने लगे.
मैरिज ब्यूरो (Marriage Bureau)
Wedding Related Business Idea: अब हम बात Wedding की कर रहे हैं और उससे जुड़े Business की कर रहे हैं तो यह कैसे भूल सकते हैं की शादी के लिए पहले रिश्ता होना भी तो जरूरी है और रिश्ता करने के लिए लड़की या लड़का मिलना भी जरूरी है. अनेक ऐसे लोग है जो अपने बच्चों की शादी करवाना चाहते है लेकिन उन्हें उनकी पसंद का लड़का और लड़की नहीं मिल रहे हैं. तो आप मैरिज ब्यूरो का काम कर सकते है. इसमें कस्टमर आपके पास खुद चलकर आयेगा और आपके पास अनेक ऐसे कांटेक्ट होंगे जिनकी मदद से दो परिवारों को आप मिला पायेंगे. अगर उनकी बात जमती है तो आपको पैसा भी मिलेगा. इसके अलावा आप रजिस्ट्रेशन फीस भी ले सकते हैं. इस बिज़नस में अगर निवेश की बात करें तो कम से कम आपके 50 हजार रूपए निवेश होंगे इस व्यापार को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों कर सकते हैं.
हनीमून प्लानिंग (Travel Business)
Wedding Related Business Idea: आज बहुत से लोग है जो Travel Business में सफल हुए हैं, अनेक ऐसे लोग जिनकी अभी-अभी शादी हुई है वह हनीमून पर तो जायेंगे. ऐसे में आप उन्हें ऐसी सर्विस दे सकते है जैसे वो जहाँ जाना चाहते हैं वहाँ लेकर जाना. आगे वहां पर रुकने और घुमने की परफेक्ट व्यवस्था करवाना इत्यादि. आप समझ सकते हैं की एक ट्रेवल बिज़नस में क्या-क्या होता है. जैसे जाने से लेकर, रहने तक और खाने से लेकर घुमने तक सब पहले से प्लान किया होता है और यह काम हनीमून प्लानर करता है. ऐसे में आप इस तरह का बिज़नस भी कर सकते है और एक अच्छे बजट में लोगों को अच्छी जगह हनीमून मनाने का सपना भी पूरा कर सकते हैं. इस बिज़नस में आपको सबसे ज्यादा मार्केटिंग के पैसे खर्च करने होंगे. लगभग आप 2 लाख रूपए में पूरा बिज़नस सेटअप कर पायेंगे.
हमने यहाँ पर Wedding Related Business Idea,10 Business Ideas बताये हैं, इन Ideas की मदद से आप अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सकते हैं. हमने बहुत कम निवेश वाले और अच्छे प्रॉफिट वाले बिज़नस आईडिया यहाँ पर बताये हैं. अगर आप चाहे तो Wedding से जुड़े अनेक और भी व्यवसाय कर सकते है. आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताएं और किसी भी तरह का सवाल हो तो आप यहाँ कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हमारी टीम आपके सवालों का जल्द ही जवाब देगी.
होमपेज | यहाँ क्लिक करें |
अन्य पढ़ें –